मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स 08-09 मार्च 2022

08-09 March 2022 MP Current Affairs Today: मध्यप्रदेश समसामयिकी घटनाएं 08-09 मार्च 2022 के सभी अति उपयोगी MP Current Affairs Today 2022 को एकत्रित किया है. सभी म. प्र. करंट अफेयर्स MPPSC, Patwari, MP Police SI और MPPEB या MPPSSB एग्जाम के अति उपयोगी है. आज के करंट अफेयर्स में – मध्यप्रदेश और देश का सबसे छोटा पहला वाटर प्लस शहर, ‘सतपुड़ा ऑरेंज’, पहली ‘पेपरलेस’ विद्युत वितरण कंपनी, एशियन सेलिंग चैंपियनशिप, आदि से सम्बंधित MP GK Current Affairs दिए है.

MP Daily Current Affairs 2022 Hindi
मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स 08-09 मार्च 2022 6

08-09 March 2022 MP Current Affairs Hindi

प्रश्न – इंद्रधनुष अभियान 4.0 के प्रथम चरण की शुरुआत कब से की जाएगी?
(1) 07 मार्च
(2) 04 अप्रैल
(3) 7 मई
(4) तीनों
उत्तर – (1) 07 मार्च
जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चो के पूर्ण टीकाकरण कराने के लिए सघन इन्द्रधनुष अभियान तीन चरणों में चलाया जा रहा है. पहला चरण 07 से 14 मार्च तक उसके बाद 04 अप्रैल और 7 मई से चलाया जायेगा.

प्रश्न – मध्यप्रदेश और देश का सबसे छोटा पहला वाटर प्लस शहर किसे बनाया जायेगा?
(1) कटनी
(2) महू
(3) खजुराहो
(4) बुधनी
उत्तर – (4) बुधनी
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी को देश के छोटे शहरों की श्रेणी में ‘पहला वाटर प्लस शहर’ बनाया जायेगा.

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिन के लिए किसे सांकेतिक कलेक्टर बनाया गया?
(1) रितिका सिंह
(2) सुदामा चक्रवर्ती
(3) नेहा ठाकुर
(4) चिंकी यादव
उत्तर – (2) सुदामा चक्रवर्ती
कटनी जिले की सुदामा चक्रवर्ती को 08 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिन की सांकेतिक कलेक्टर बनाया गया. सुदामा चक्रवर्ती राष्ट्रीय स्तर पर नेत्र दिव्यांग जुडो खिलाड़ी है

प्रश्न – मध्यप्रदेश के किस जिले के उत्पाद की पहचान ‘सतपुड़ा ऑरेंज’ के नाम से की जाएगी?
(1) आगर मालवा
(2) राजगढ़
(3) छिंदवाडा
(4) रतलाम
उत्तर – (3) छिंदवाडा
मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले के संतरे को केंद्र सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत ‘सतपुड़ा ऑरेंज’ नाम से जाना जायेगा. इसी नाम से यहाँ के संतरे की ब्रांडिंग एवं पैकिंग की जाएगी.

प्रश्न – हाल ही में ‘राज्य स्तरीय सतर्कता मोनिटरिंग समिति’ का गठन किया गया? इसकी अध्यक्षता किसने की?
(1) शिवराज सिंह चौहान ने
(2) मंगू भाई पटेल ने
(3) नरोत्तम मिश्रा
(4) मीना सिंह मांडवी
उत्तर – (1) शिवराज सिंह चौहान ने

प्रश्न – किसे राज्यस्तरीय भूवनभूषण देवलिया पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(1) जयराम शुक्ल
(2) प्रभाकर जैन
(3) सुमित मिश्र
(4) राजेश तिवारी
उत्तर – (1) जयराम शुक्ल
11 वें राज्यस्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता पुरस्कार से वरिष्ठ पत्रकार श्री जयराम शुक्ल को पुरुस्कृत किया गया. इस सम्मान में 11 हजार रूपये की राशि व प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जाती है.

प्रश्न – मध्यप्रदेश की पहली ‘पेपरलेस’ विद्युत वितरण कंपनी कौन सी होगी.
(1) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
(2) पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
(3) मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
(4) कोई नहीं
उत्तर – (1) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर (2002) मध्यप्रदेश की पहली ऐसी विद्युत वितरण कंपनी होगी जो अपने ग्राहकों को बिजली बिल पूरी तरह से मोबाइल और ईमेल पर भेजेगी. यह कंपनी पूरी तरह पेपरलेस प्रणाली पर काम करेगी.

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
(1) 05 मार्च
(2) 08 मार्च
(3) 08 अप्रैल
(4) 07 मई
उत्तर – (2) 08 मार्च
प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इंटरनेशनल वीमेन डे की 2022 की थीम – ‘जेंडर इक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो’ मतलब ‘मजबूत भविष्य के लिए लेंगिंग समानता जरुरी है.

प्रश्न – ‘राष्ट्रीय पोषण अभियान’ के तहत किस जिले को सम्मानित किया जायेगा?
(1) झाबुआ
(2) रतलाम
(3) शिवपुरी
(4) श्योपुर
उत्तर – (4) श्योपुर
कुपोषण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए श्योपुर जिले को ‘राष्ट्रीय कुपोषण अभियान’ से सम्मानित किया जायेगा.

प्रश्न – एशियन सेलिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ी रितिका दांगी ने कौन सा पदक जीता है?
(1) स्वर्ण पदक
(2) रजक पदक
(3) कास्यं पदक
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1) स्वर्ण पदक
मध्यप्रदेश राज्य सेलिंग अकादमी भोपाल की खिलाड़ी रितिका दांगी ने एशियन सेलिंग चैंपियनशिप (अबुधाबी) में स्वर्ण पदक जीता है. रितिका दांगी का सम्बन्ध भोपाल जिले से है.

प्रश्न – मध्यप्रदेश की पहली खिलाड़ी कौन सी बनी है जिसे किसी वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गई है?
(1) दिव्या वस्त्रकार
(2) रितिका दांगी
(3) मिताली राज
(4) पूजा वस्त्रकार
उत्तर – (4) पूजा वस्त्रकार

प्रश्न – अबूधाबी में आयोजित एशियन सेलिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ी नेहा ठाकुर ने कौन सा पदक जीता है?
(1) स्वर्ण पदक
(2) रजक पदक
(3) कास्यं पदक
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3) कास्यं पदक
अबूधाबी में 27 फरवरी से 06 मार्च तक आयोजित एशियन सेलिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य सेलिंग अकादमी (2006) की खिलाड़ी नेहा ठाकुर ने कास्यं पदक जीता है. नेहा ठाकुर का सम्बन्ध देवास जिले से है.

प्रश्न – ‘मिलावट से मुक्ति अभियान’ किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है?
(1) मध्यप्रदेश
(2) उत्तरप्रदेश
(3) राजस्थान
(4) केरल
उत्तर – (1) मध्यप्रदेश
06 मार्च को एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फाउंडेशन लिमिटेड द्वारा 1600 सांची मिल्क पार्लर पर ‘मिलावट से मुक्ति अभियान’ की शुरुआत की. इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने 11 नवम्बर 2020 को भोपाल से किया था.

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश Today / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़

  • मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स फरवरी 2023 | MP Current Affairs MCQ
    MP Current Affairs February 2023 in Hindi : एजुनामा डॉट कॉम पर आपका स्वागत है- आज के इस लेख में म. प्र. करंट अफेयर्स जनरल नॉलेज के मोस्ट इम्पोर्टेन्ट MCQ दिए गए है। यहाँ आपको मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स फरवरी 2023 के सभी अति महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी CA Quiz दिए गए है। अगर आप म. प्र. के …

    Read more

  • मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स जनवरी 2023 | MP Current Affairs MCQ
    MP Current Affairs January 2023 in Hindi: एजुनामा डॉट कॉम इस लेख में मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स जनवरी 2023 के सभी महत्वपूर्ण MCQ दिए गए है| MP Current Affairs January 2023 in Hindi प्रश्न – मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रदेश का दूसरा आवासीय संस्कृत विद्यालय खोला जायेगा?(1) ग्वालियर(2) मुरैना(3) शिवपुरी(4) रतलामउत्तर – (4) …

    Read more

  • MP Current Affairs 2022 Pdf in Hindi | मध्यप्रदेश समसामयिकी 2022
    MP Current Affairs 2022 Pdf in Hindi: Edunama.com इस लेख में मध्यप्रदेश के सभी मासिक की करंट अफेयर्स 2022 (जनवरी से दिसम्बर 2022 तक) की फ्री Pdf. MP Current affairs 2022 in Hindi pdf में अति महत्वपूर्ण MCQ को सम्मिलित किया गया है। MP Current Affairs January to December 2022 pdf in hindi for All …

    Read more

  • MP Current Affairs December 2022 Pdf in Hindi | दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स MCQ
    MP Current Affairs December 2022: एजुनामा डॉट कॉम आपके लिए लाया है मध्य प्रदेश के मासिक करंट अफेयर्स मैगज़ीन दिसंबर 2022. Madhya Pradesh Current Affairs 2022 in Hindi के इस लेख में दिसंबर माह के सभी महत्वपूर्ण समसामयिकी दिए गए है. यह सभी करंट अफेयर्स MPPSC और MPESB की सभी Competitive Exam के लिए अति …

    Read more

Leave a Comment

error: