Daily current affairs quiz: 24 July 2021 special Daily current affairs quiz with example in Hindi. most important for UPSC, SSC, Bank, railway, and states exam.
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय – डेली करंट अफेयर्स –
1.हाल ही में ओलंपिक का आदर्श वाक्य से “faster , higher , stronger” बदलकर क्या रखा गया ?
(A) faster higher longer
(B) strongest fastest longest
(C) faster higher stronger together
(D) together faster higher longer
Ans – (B) faster higher stronger together
हाल ही में ओलंपिक का नया आदर्श वाक्य “faster higher stronger” से बदल कर “faster higher stronger together” अपडेट किया गया यह चेंजेज कोविड-19 महामारी के समय दुनिया भर में एकजुटता दिखाने के लिए किया गया है।
2.हाल ही में भारत सरकार ने भारतीय विरासत संस्थान को किस शहर में स्थापित करने के लिए प्रस्तावित किया है ?
(A) इंदौर
(B) देहरादून
(C) कोलकाता
(D) नोएडा
Ans – (D) नोएडा
भारत की अमूल्य विरासत के संरक्षण और अनुसंधान पर जोर देने के लिए भारत सरकार ने नोएडा के गौतम बुद्ध नगर मैं भारतीय विरासत संस्थान को स्थापित करने का निर्णय लिया है । इस संस्थान में पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय विरासत के संरक्षण और शोध पर भी कार्य किया जाएगा।
3.हाल ही में असम राज्य सरकार ने ________ खेल पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है ?
(A) अंतरराष्ट्रीय खेल पदक विजेताओं को
(B) ओलंपिक खेल पदक विजेताओं को
(C) राष्ट्रीय खेल पदक विजेताओं को
(D) राज्य खेल पदक विजेताओं को
Ans – (C) राष्ट्रीय खेल पदक विजेताओं को
असम के राष्ट्रीय खेल पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में की और साथ ही मैं यहां भी कहा कि अभी तक राष्ट्रीय खेलों में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को आसाम राज्य सरकार खेल पेंशन भी देगी।
4.हाल ही में भारत की किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक बसों का ट्रायल रन शुरू क्या है ?
(A) लखनऊ
(B) जबलपुर
(C) कानपुर
(D) जयपुर
Ans – (A) लखनऊ
यह बस फुली ऑटोमेटिक है इसमें बस यात्रियों की सुविधा का बखूबी ध्यान रखा गया है। इसके साथ इस बस में स्पेशल s.o.s. बटन भी मौजूद है जिस को दबाने से तत्काल 112 डायल हो जाएगा और पुलिस को बस में होने वाली गतिविधियों की सूचना पता लग जाएगी।
महीने भर से हो रहे इस ट्रायल में यात्री सफर नहींं कर रहे। बल्कि बालू की बोरियों को शहर के सभी रूट पर बस को टेस्ट के लिए चलाया जा रहा है।
5.हाल ही में चाइना ने विद्युत चुंबकीय बल से चलने वाली मैग्लेव ट्रेन का अनावरण किया। इसकी स्पीड कितने किलोमीटर प्रति घंटा है?
(A) 800 किलोमीटर प्रति घंटा
(B) 600 किलोमीटर प्रति घंटा
(C) 1000 किलोमीटर प्रति घंटा
(D) 500 किलोमीटर प्रति घंटा
Ans – (B) 600 किलोमीटर प्रति घंटा
हाल ही में चाइना ने मैग्लेव ट्रेन का अनावरण किया । यह विद्युत चुंबकीय बल का उपयोग करके चलने वाली ट्रेन है इसकी खास बात तो यह है किस की स्पीड 600 किलोमीटर प्रति घंटा है जो बीजिंग से संघाई तक के 1000 किलोमीटर के सफर को मात्र 2.5 घंटे में पूरा कर सकती है।
6.हाल ही में किस संगठन में जलवायु परिवर्तन (climate change) और कड़े नियम बनाए?
(A) G -7
(B) UNESCO
(C) European Union (यूरोपीय संघ)
D) BRICS
Ans – (C) European Union (यूरोपीय संघ)
हाल ही में यूरोपीय संघ (Eu) इस दशक में जलवायु परिवर्तन का कारण बनने वाली ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 55% की कटौती करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए । विदेशी कंपनियों के प्रदूषण उत्सर्जन पर कर लगाने के लिए नए नियम कानूनों की शुरुआत की।
7.हाल ही में रूस में S -500 मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की रेंज कितनी है?
(A) 500 किलोमीटर
(B) 600 किलोमीटर
(C) 700 किलोमीटर
(D) 800 किलोमीटर
Ans – (B) 600 किलोमीटर
रूस के द्वारा S-500 मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया गया। यह सबसे उन्नत एंटी मिसाइल सिस्टम है। इसकी 600 किलोमीटर तक होने की उम्मीद है। यहां मिसाइल प्रणाली अंतरिक्ष से होने वाले हमलों का भी मुकाबला करने मैं सक्षम है।
- मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स फरवरी 2023 | MP Current Affairs MCQ
- मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स जनवरी 2023 | MP Current Affairs MCQ
- उत्प्रेक्षा अलंकार की परिभाषा एवं 20 उदाहरण | Utpreksha Alankar
- MP Current Affairs 2022 Pdf in Hindi | मध्यप्रदेश समसामयिकी 2022
- MP Current Affairs December 2022 Pdf in Hindi | दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स MCQ
- MP Current Affairs 16-30 November 2022 | म. प्र. करंट अफेयर्स 16 से 30 नवंबर 2022 तक