Delhi Police Constable Exam Syllabus & New Pattern 2021 in Hindi

Delhi Police Constable Syllabus 2020: दिल्ली पुलिस ने 01 अगस्त 2020 को DELHI POLICE CONSTABLE की रिक्तियों का Notification जारी किया है जिसमें Male और Female के लगभग 5846 पदों की रिक्तियां पर भर्ती प्रक्रिया के लिए Application Invite किये है| Delhi Police Constable की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination) के माध्यम से 27 Nov से 14 Dec के मध्य में आयोजित की जाएगी|  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की तैयारी करने वाले Condidates को दिल्ली पुलिस की तैयारी करने से पहले DELHI POLICE CONSTABLE Syllabus & Pattern को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए जिससे Exam की सटीक और सही तैयारी करके में आसानी हो और प्रतियोगी परीक्षा को पास करके सफलता प्राप्त हो सके| 

Delhi Police Constable Recruitment Details

Exam DatesDelhi Police Constable Exam Fee
Application Begin:  01/08/2020

Last Date:  07/09/2020

Exam Fee Last Date: 09/09/2020

Last Date Offline Fee: 14/09/2020

Exam Date:  27 Nov 2020 14 Dec 2020

Admit Card:  Available From 13 Dec 2020

General/OBC/EWS: 100/-
SC/ST/PH:-
0/-
Female All Category :
0/-

Pay the Examination Fee Through SBI Challan Mode or  Debit Card / Credit Card / Net Banking.






Delhi Police Constable Education QualificationDelhi Police Constable Age Limit as On 01/07/2020
10+2 Intermediate exam in any recognized in India.
Driving Licence
Min Age 18

Max Age 25

Extra Age Relaxation as per Rules.

SSC Delhi Police Constable Syllabus & Exam Pattern

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 4 चरणों में पूरी की जाती है| सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों का कंप्यूटर आधारित टेस्ट (एग्जाम पेपर) लिया जाता है उसके बाद पुलिस के लिए जरूरी Physical Requirment Test के लिए बुलाया जाता है तथा फिर अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट किया जाता है और Finally सलेक्ट किये हुए अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है| 

  1. Computer Based Test 
  2. Physical Eligibility Test 
  3. Medical Test 
  4. Document Verification 
  • Delhi Police Constable की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के होते है तथा प्रत्येक पेपर में 100 अंक के 100 प्रश्न होते है|
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पेपर में प्रत्येक गलत उत्तर होने पर 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग (Each Wrong Answer 0.25 Negative Marking) की जाती है| 
  • Delhi पुलिस कांस्टेबल का पेपर Hindi व English दोनों भाषाओं में होता है| 
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के Exam पेपर की समय सीमा 1.30 घंटा होगी| 
  • DP Constable के एग्जाम पेपर में सभी Questions 12th लेवल के होंगे| 

Delhi Police Constable Exam Pattern 2020

 विषय (Subject)प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमयसीमा
1.जनरल नॉलेज & करंट अफेयर्स505090 मिनट
2.रीजनिंग2525“”
3.संख्यात्मक योग्यता1515“”
4.कंप्यूटर फंडामेंटल्स, एम एस वर्ड, एक्सेल, कम्युनिकेशन, WWW और ब्राउजर आदि| 1010“”

Delhi Police Constable Exam Subject Wise कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए पाठयक्रम निम्न है –

परीक्षा में अभ्यर्थी से आसपास के क्षेत्र की सामान्य जानकारी, दिन प्रतिदिन समसामयिक घटनाओं के अवलोकन के ऐसे मामलों के ज्ञान तथा उनके वैधानिक पहलू संबंधी अनुभव के जाँच करने हेतु सामान्य प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है| इस तरह की जानकारी की अपेक्षा किसी पढ़े-लिखे व्यक्ति से की जा सकती है|

1. सामान्य ज्ञान और समसामयिक से संबंधित विषय
  • करंट अफेयर्स
  • इतिहास & संस्कृति
  • भूगोल
  • सामान्य राजयव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • खेल जगत
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से सम्बंधित प्रश्न
  • वैज्ञानिक अनुसन्धान
  • आर्थिक परिदृश्य आदि|

2. तर्कशक्ति (Reasoning) से संबंधित विषय
  • Analogies
  • Similarities and differences
  • Spatial visualization
  • Spatial orientation
  • Visual memory
  • Discrimination
  • Observations
  • Relationship concepts
  • Arithmetical reasons
  • Figure classification
  • Arithmetic number series
  • Non-verbal series
  • Coding and decoding etc.

3. संख्यात्मक योग्यता से सम्बंधित प्रश्न
  • संख्या प्रणाली से संबंधित समस्याओं
  • पूर्णांक, दशमलव, भिन्न से प्रश्न
  • प्रतिशता
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ-हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • अनुपात और समय आदि|

4. कंप्यूटर फंडामेंटल्स, एम एस वर्ड, एक्सेल, कम्युनिकेशन, WWW और ब्राउजर से संबंधित प्रश्न
  • सम्पूर्ण एम एस वर्ड
  • सम्पूर्ण एम एस एक्सेल
  • E-mail भेजना और प्राप्त करना
  • इंटरनेट से सम्बंधित प्रश्न
  • www और Browser से सम्बंधित सामान्य प्रश्न जैसे – इंटरनेट, इंटरनेट की सेवाएं, URL, HTTP, FTP, ब्लॉग, वेबसाइट, वेब ब्राउजर सॉफ्टवेयर, सर्च इंजन, चैट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, इंटरनेट बैंकिंग आदि

Delhi Police Constable Physical Ability

भूतपूर्व सैनिक तथा विभागीय अभ्यर्थियों तथा नए अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदंड निम्न है-

GenderAgeRunningLong JumpHigh Jump
Male30 वर्ष तक 6 मिनट 14 फ़ीट
30 से 40 वर्ष तक 7 मिनट 13 फ़ीट3.6″
40 वर्ष से ऊपर 8 मिनट 12 फ़ीट3.3″
Female8 मिनट10 फ़ीट3 फ़ीट
CategoryMaleFemale
Height Gen/OBC – 170
SC – 170
ST
– 165
Gen/OBC – 157
SC – 155
ST
– 155
Chest78-82 CMSGen/OBC
SC –
ST
-78-82 CMS
Gen/OBC – NA
SC – NA
ST
– NA

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में केवल उन्ही अभ्यर्थियों की शारीरिक माप की जाएगी जो एग्जाम में पास होते है|

हेलो फ्रेंड्स आपके लिए मैंने पूरी मेहनत से दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न इस आर्टिकल में प्रकाशित किया है|

Leave a Comment

error: