उमरिया जिला Umaria District Important GK Fact | MP GK in Hindi

जिला उमरिया – म.प्र. की जिलेबार सामान्य ज्ञान (MP District Wise General Knowledge in Hindi)

जिले का नाम उमरिया (Umaria District)
गठन 02 सितम्बर 1998
तहसील बांधवगढ़, मानपुर, पाली, बिलासपुर, नौरोजाबाद, चंदिया, करकेली
उमरिया जिले के साथ सीमासतना, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, अनूपपुर
जनसँख्या (2011)6,44,758
साक्षरता दर (2011)65.90%
भौगोलिक स्थिति अक्षांतर स्थिति – 23o38′ से 24o20′ उत्तर
देशांतर स्थिति – 80o28′ से 82o12′ पूर्व

उमरिया जिले के बारे में | General knowledge of Umaria district

District wise General Knowledge of Umariya District

उमरिया जिला, शहडोल संभाग में पड़ता है। शहडोल संभाग के अंतर्गत 3 जिले आते है –

  1. शहडोल जिला (Shahdol District)
  2. उमरिया जिला (Umariya District)
  3. अनूपपुर जिला (Anuppur District)

Umaria District GK Fact –

  • उमरिया को शहडोल जिले से 1998 में अलग करके जिला बनाया था।
    1. उमरिया जिला बांधवगढ राष्‍ट्रीय उद्यान और बांधवगढ किले के लिये प्रसिद्ध है।
    2. इस जिले में सर्वाधिक लाख उत्पादन होता है।
    3. बांधव गढ दुर्ग बन्‍धौ नामक पहाडी पर स्थित है इस के दरवाजे केा कर्ण द्वार कहते है जिसमें चमत्‍कारी योगी की समाधि और क्षीर सागर है, जिससे निकलने वाली छोटी सी नदर चरण गंगा है।
    4. उमरिया में  लोधी राजपूतो द्वारा बनावाय गया लक्ष्‍मी नारायण मंदिर है।
    5. ऐसा कहा जाता है कि बांधवगढ़ किले को टीपू सुल्‍तान भी नहीं जीत पाया था|
    6. उमरिया जिले में साल वन के वृक्ष पाए जाते है

  • पनपठा और जाहिला कोयला क्षेत्र उमरिया जिले में है ।
    • Umariya Jile में प्राप्त होने वाला प्रमुख खनिज कोयला है।

उमरिया जिले के प्रमुख आकर्षण केंद्र –

  • बांधवगढ राष्‍ट्रीय उद्यान  – उमरिया जिले मे 448.84 वर्ग किलो मीटर क्षेत्र में  फैला बांधवगढ राष्‍ट्रीय उद्यान सर्वाधिक बाघ घनत्‍व के लिये जाना जाता है। वर्ष 1968 में स्थापित इस उद्यान को 1993 में प्रोजेक्ट टाइगर में सम्मिलित किया गया था। यह 32 पहाडियों से घिरा हुआ है|
  • बांधवगढ किला – विन्‍ध्‍यांचल बने इस किले का निर्माण 14 वी शताब्दी में  किया गया था। रीवा की राजधानी बनने से पूर्व बघेलखण्‍ड पर शासन यहीं से होता था।
    • वर्ष 1597 में मुगल शासक अकबर ने अपने एक सरदार पलदास को बडी सेना के साथ इस किले पर कब्‍जा करने हेतु भेजा था,आठ महीने व पांच दिन की घेरा बंधी के उपरांत ही इसे जीता जा सका था।
    • लगभग 2000  साल पुराना बांधवगढ़ किले का निर्माण रीवा रियासत के राजा व्‍याघ देव द्वारा किया जाने की जाने की जानकारी मिलती है।
    • इसका उल्‍लेख नारद पंच और शिवपुराण में मिलता है.
    • कहा जाता है कि 2662 फीट ऊंचे पर्वत पर स्थित इस प्राकृतिक किले को भगवान श्री राम ने लंका विजय के बाद अपने भ्राता लक्ष्‍मण को भेट में दिया था|

  • जाहिला – जोहिला नदी सोन नदी की मुख्‍य सहायक नदी है, जो एक सुन्‍दर जल प्रपात भी बनाती है।
    • जोहिला कोयला क्षेत्र के लिए भी प्रसिद्ध है।
    • उमरिया में चमडा बनाने का कारखाना है।

Madhya Pradesh District wise General Knowledge

मुरैनाभिण्डश्योपुरग्वालियर
दतियाशिवपुरीगुनाअशोकनगर
भोपालसीहोररायसेनविदिशा
राजगढ़उज्जैनदेवासशाजापुर
आगर मालवारतलाममंदसौरनीमच
इंदौरधारझाबुआअलीराजपुर
बड़वानीखरगोनखण्डवाबुरहानपुर
सागरदमोहछतरपुरपन्ना
टीकमगढ़निमाड़ीरीवासतना
सीधीसिंगरौलीशहडोलउमरिया
अनूपपुरजबलपुरनरसिंहपुरछिंदवाड़ा
बालाघाटमण्डलाडिंडोरीसिवनी
कटनीबैतूलहरदाहोशंगाबाद

2 thoughts on “उमरिया जिला Umaria District Important GK Fact | MP GK in Hindi”

Leave a Comment

error: