म. प्र. करंट अफेयर्स 10-11 फरवरी 2022 | MP Current Affairs 2022

MP Current Affairs Today: MP Daily Current Affairs 10-11 February 2022 in Hindi, म. प्र. डेली करंट अफेयर्स 10-11 फरवरी 2022 के सभी अति महत्वपूर्ण Current Affairs को संकलित किया गया है जो मध्यप्रदेश की आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- MPPSC, Vyapam, Patwari, MPSI, MP Police और All MPPEB Exams में आने के लिए अति संभावित प्रश्न है.

Today MP Current Affairs, MP Today Current Affairs, MP Daily Current Affairs 2022, MP Current Affairs Quiz, MP GK Current Affairs, MP ka Current Affair, MP News

MP Daily Current Affairs 2022 Hindi
Today MP Current Affairs 10-11 February 2022

Madhya Pradesh Current Affairs Today 10-11 Feb 2022

प्रश्न – देश में स्वीट कॉर्न ग्राम के रूप में म. प्र. के किस जिले का गांव अपनी पहचान बना रहा है?
(1) भोपाल
(2) इंदौर
(3) छिंदवाडा
(4) विदिशा
उत्तर – (3) छिंदवाडा
मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले का बीजकवाडा गांव देश में स्वीट कॉर्न ग्राम के रूप में अपनी पहचान बना रहा है.

प्रश्न – इंदौर के किस मंदिर में संस्कृत विद्यालय भीं संचालित किया जायेगा?
(1) खजराना मंदिर
(2) बड़ा गणपति मंदिर
(3) कांच मंदिर
(4) बीजासन मंदिर
उत्तर – (1) खजराना मंदिर
इंदौर के गणेश खजराना मंदिर में संस्कृत विद्यालय संचालित किया जायेगा तथा श्रध्दालुओं के लिए आधुनिक भक्त सदन बनाया जायेगा.

प्रश्न – हाल ही में किसे राज्य शासन द्वारा सेण्टर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस (crisp) का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है?
(1) डॉ. श्रीकांत बी. पाटिल
(2) प्रो. अविनाश तिवारी
(3) राजेश शर्मा
(4) प्रो. विजय कुमार शर्मा
उत्तर – (1) डॉ. श्रीकांत बी. पाटिल
हाल ही में राज्य शासन ने डॉ. श्रीकांत वी. पाटिल को सेण्टर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस (क्रिप्स) को मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है.

प्रश्न – भारत कोकिला लता मंगेशकर के नाम से प्रदेश के किस जिले में संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय और संग्रहालय स्थापित किये जायेगें?
(1) भोपाल
(2) इंदौर
(3) ग्वालियर
(4) उज्जैन
उत्तर – (2) इंदौर
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जन्मभूमि इंदौर में लता जी की प्रतिमा, संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय और संग्रहालय की स्थापना की जाएगी. म. प्र. सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष लता मंगेशकर जी के जन्म-दिवस पर लता मंगेशकर पुरस्कार भी दिए जायेगे.

प्रश्न – प्रदेश के कितने मेडिकल कोलेजों में IVF (इन विट्रो फर्टीलाइजर) सेंटर खोले जायेगे?
(1) 6
(2) 8
(3) 10
(4) 16
उत्तर – (1) 6
मध्यप्रदेश के 6 मेडिकल कोलेजों (ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा और सागर) में आईवीएफ सेंटर खोले जायेगे.

प्रश्न – हाल ही में पेंच राष्ट्रीय उद्यान में कॉलर वाली बाघिन की बेटी ‘पाटदेव वाली बाघिन’ ने कितने शावकों को जन्म देने का रिकॉर्ड बनाया है?
(1) 04 शावकों को
(2) 05 शावकों को
(3) 06 शावकों को
(4) 07 शावकों को
उत्तर – (2) 05 शावकों को
मध्यप्रदेश के पेंच राष्ट्रीय उद्यान (सिवनी और छिंदवाडा जिले) में ‘पाटदेव वाली बाघिन’ ने 12 साल की उम्र में 5 शावकों को जन्म दिया है. ‘पाटदेव वाली बाघिन’ अपनी माँ ‘कॉलर वाली बाघिन’ की तरह दुसरे नंबर की सुपर मोम बन गयी है. ‘कॉलर वाली बाघिन’ जिसकी 15 जनवरी को म्रत्यु हुई है 29 बच्चों को जन्म देने वाली पहले स्थान पर, ‘पाटदेव वाली बाघिन’ 16 बच्चों को जन्म देकर दूसरे स्थान पर और राजस्थान के रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क में बाघिन ‘मछली’ 11 शावकों को जन्म देने वाली तीसरे स्थान पर है.

प्रश्न – म. प्र. राज्य शासन द्वारा कितने नए नगर परिषद् का गठन किया गया है?
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
उत्तर – (3) 4
म. प्र. शासन द्वारा 4 नई नगर परिषद् का गठन किया गया है. इसमें अनूपपुर जिले में बरगवां (अमलाई) नगर परिषद्, सिंगरौली जिले में सरई और बरगवां नगर परिषद् तथा सागर जिले में कर्रापुर नगर परिषद् का गठन किया गया है. 4 नई नगर परिषद् के गठन के बाद वर्तमान में मध्यप्रदेश में 298 नगर परिषद् है.

प्रश्न – म. प्र. के किस जिले में दूसरे जल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा?
(1) मंदसौर
(2) उज्जैन
(3) इंदौर
(4) धार
उत्तर – (1) मंदसौर
मध्यप्रदेश में अनुवंतिया के बाद दूसरा सात दिवसीय जल महोत्सव मंदसौर जिले के गाँधी सागर में आयोजित किया जायेगा. यह पहला जल महोत्सव होगा जिसमें नाईट सफारी भी होगी.

प्रश्न – Rights and Risks Analysis Group द्वारा जारी ‘इंडिया प्रेस फ्रीडम रिपोर्ट – 2021’ में मध्यप्रदेश का कौन सा स्थान है?
(1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथा
उत्तर – (3) तीसरा
इंडिया प्रेस फ्रीडम रिपोर्ट 2021 में मध्यप्रदेश का तीसरा स्थान रहा. देश में मीडिया हाउस, अख़बारों और पत्रकारों पर हमला करने के मामले में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान (16) पर रहा. इस रिपोर्ट के अनुसार 13 मीडिया हाउस और अख़बारों को निशाना बनाया गया और 108 पत्रकारों पर हमला हुआ तथा 06 पत्रकार मारे गए. इसमें पहले स्थान पर जम्मू कश्मीर, दुसरे स्थान पर उत्तरप्रदेश और तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश रहा.

प्रश्न – देश का चौथा और पश्चिम मध्य रेलवे का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत कहाँ से की जाएगी?
(1) जबलपुर
(2) भोपाल
(3) कटनी
(4) देवास
उत्तर – (1) जबलपुर
देश का चौथे और पश्चिम मध्य रेलवे का पहले ‘रेल कोच रेस्टोरेंट’ की शुरुआत 14 फरवरी से जबलपुर से होगी. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर व मदनमहल स्टेशन (एकमात्र पिंक रेलवे स्टेशन) में रेल कोच रेस्टोरेंट ओपन किया जायेगा. रेल कोच रेस्टोरेंट 5 जगह – जबलपुर, मदनमहल, कटनी, मुडवारा, सतना व रीवा रेलवे स्टेशन में खोले जायेगें.

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश Today / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़

MP Current Affairs 2021 Pdf in Hindi Free Download कर सकते है –

January – 2021 February – 2021 March – 2021
April – 2021May – 2021June – 2021
July – 2021August – 2021September – 2021
October – 2021 November – 2021December – 2021

MP Current Affairs Telegram Channel – Edunama.Com For Download Pdf – Join Here

Leave a Comment

error: