म. प्र. करंट अफेयर्स 12-13 फरवरी 2022 | MP Current Affairs 2022

MP Current Affairs Today: MP Daily Current Affairs में आज आप 12-13 फरवरी 2022 के सभी महत्वपूर्ण मध्य प्रदेश समसामयिकी पढ़ेगें। जो मध्यप्रदेश की आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- MPPSC, Vyapam, Patwari, MPSI, MP Police और All MPPEB Exams में आने के लिए अति संभावित प्रश्न है.

Today MP Current Affairs, MP Today Current Affairs, MP Daily Current Affairs 2022, MP Current Affairs Quiz, MP GK Current Affairs, MP ka Current Affair, MP News

MP Daily Current Affairs 2022 Hindi
Today MP Current Affairs Quiz 12-13 February 2022

Madhya Pradesh Current Affairs Today 12-13 Feb 2022

प्रश्न – मध्यप्रदेश के किस जिले में शंकरपुर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है?
(1) इंदौर
(2) भोपाल
(3) ग्वालियर
(4) जबलपुर
उत्तर – (3) ग्वालियर
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम निर्माणाधीन है. यह प्रदेश का पहला 50 हजार दर्शक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम होगा. अब तक इंदौर का होलकर क्रिकेट स्टेडियम 30 हजार दर्शक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम है. इस प्रकार ग्वालियर में 2 क्रिकेट स्टेडियम, शंकरपुर में बनाया जा रहा क्रिकेट स्टेडियम और कैप्टन रूपसिंह क्रिकेट स्टेडियम हो जायेगें.

प्रश्न – पहला पंचकर्म अस्पताल मध्य प्रदेश के किस जिले में खोला जायेगा?
(1) भोपाल
(2) इंदौर
(3) उज्जैन
(4) ग्वालियर
उत्तर – (1) भोपाल
मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित पं. खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज को पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश का पहला पंचकर्मा सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाया जा रहा है. यह पंचकर्म अस्पताल स्पेनिश तर्ज पर बनाया गया. यह पंचकर्म यूनिट को स्पा की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें मधुर संगीत के साथ मरीज का पंचकर्म होगा.

प्रश्न – मध्यप्रदेश में कहाँ नए औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा?
(1) भोपाल
(2) सीहोर
(3) इंदौर
(4) (1) और (2) दोनों में
उत्तर – (4) (1) और (2) दोनों में
मध्यप्रदेश के भोपाल के बगरोद गोलाकुंडी और सीहोर के बढ़ियाखेड़ी में 2 नए औद्योगिक पार्क स्थापित किये जायेगें.

प्रश्न – देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट म. प्र. किन शहरों के मध्य में बनाया जायेगा?
(1) इंदौर-भोपाल
(2) ग्वालियर-भोपाल
(3) भोपाल-उज्जैन
(4) जबलपुर-इंदौर
उत्तर – (1) इंदौर-भोपाल
मध्यप्रदेश के इंदौर-भोपाल के बीच क्षेत्रफल की द्रष्टि से देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जायेगा.

प्रश्न – मध्यप्रदेश का पहला बेबी फीडिंग सेंटर ‘दुलार’ का शुभारंभ करने वाला विश्वविद्यालय कौन सा है?
(1) जीवाजी यूनिवर्सिटी
(2) RGPV भोपाल
(3) BU भोपाल
(4) DAVV इंदौर
उत्तर – (1) जीवाजी यूनिवर्सिटी
10 फरवरी 2022 को जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर बेबी फीडिंग सेंटर ‘दुलार’ का शुरुआत करने वाला मध्यप्रदेश का पहला विश्वविध्यालय बन गया है. जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति अविनाश तिवारी है.

प्रश्न – प्रदेश के किस जिले में डायनासोर के अण्डों के जीवाश्म प्राप्त हुए है?
(1) सीहोर
(2) टीकमगढ़
(3) बड़वानी
(4) धार
उत्तर – (3) बड़वानी
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के वरला तहसील के जंगल में हाल ही में डायनासोर के अण्डों के जीवाश्म खोजे गये है. ये अंडे लगभग 60 लाख से 1 करोड़ वर्ष प्राचीन हो सकते है.

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश Today / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़

MP Current Affairs Telegram Channel – Edunama.Com For Download Pdf – Join Here

Leave a Comment

error: