मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 15-16 फरवरी 2022 | MP Current Affairs 2022

MP Current Affairs Today: MP Current Affairs 15-16 February 2022 in Hindi में एकत्रित किये गए है जो मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं MPPSC, Patwari, MPPOLICE, MPSI और MPPEB के सभी एक्साम्स के लिए अति उपयोगी है. Today MP Current Affairs में 15 और 16 फरवरी के मुख्य MP GK Current अफेयर्स Quiz में दिए है जो निम्नलिखित है –

MP Daily Current Affairs 2022 Hindi
MP Daily Current Affairs 15-16 February 2022

Madhya Pradesh Current Affairs Today 15-16 Feb 2022

प्रश्न – 1. देश का पहला बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित किया जायेगा?
(1) खंडवा
(2) सागर
(3) उज्जैन
(4) इंदौर
उत्तर – (1) खंडवा
भारत का पहला बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र मध्यप्रदेश के खंडवा में स्थापित किया जायेगा. इस बायोमास संयंत्र को 24 करोड़ रुपये निवेश राशि से वाटोमो एनर्जी लिमिटेड व बीजल ग्रीन एनर्जी के द्वारा संयुक्त रूप से लगाया जा रहा है. इसमें प्रत्येक दिन 30 टन बायोमास फीडस्टॉक से 1 टन हाइड्रोजन का उत्पादन हो सकती है.

प्रश्न – 2. IPL-2022 में इंदौर के आवेश खान को किस टीम ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है?
(1) लखनऊ सुपरजाएंट्स
(2) रॉयल चेंजर्स
(3) पंजाब किंग्स
(4) कोलकाता नाईट राइडर्स
उत्तर – (1) लखनऊ सुपरजाएंट्स
आईपीएल 2022 में इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान को IPL-2022 की नीलामी में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 10 करोड़ रूपये में खरीदा है. आवेश खान आईपीएल में इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड (एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाले) खिलाडी बन गये है.

प्रश्न – 3. IPL-2022 में सिवनी के मोहम्मद अशरद खान को किस टीम ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है?
(1) लखनऊ सुपरजाएंट्स
(2) मुंबई इंडियन्स
(3) कोलकाता नाईट राइडर्स
(4) पंजाब किंग्स
उत्तर – (2) मुंबई इंडियन्स टीम में
मध्यप्रदेश के सिवनी के गोपालगंज गांव के आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अशरद खान को आईपीएल 2022 की मुंबई इंडियन्स टीम ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में खरीदकर शामिल किया है. मोहम्मद अशरद खान ने क्रिकेट वर्ष 2006 से खेलना शुरू किया. वर्ष 2012 में मध्यप्रदेश की अंडर 16 और 2015 में अंडर 19 टीम का हिस्सा बने.

प्रश्न – 4. मध्यप्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल खोलने के लिए कितने करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है?
(1) 90 करोड़ रुपये
(2) 100 करोड़ रुपये
(3) 103 करोड़ रुपये
(4) 107 करोड़ रुपये
उत्तर – (2) 100 करोड़ रुपये
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मालनपुर में प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल खोलने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है. इस सैनिक स्कूल में 600 बच्चे अध्ययन कर सकेंगे. मध्यप्रदेश का पहला सैनिक स्कूल वर्ष 1962 में रीवा जिले में खोला गया था.

प्रश्न – 5. भारत भवन कहाँ पर स्थित है?
(1) जबलपुर
(2) दिल्ली
(3) इंदौर
(4) भोपाल
उत्तर – (4) भोपाल
भारत भवन मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित है. यह मध्यप्रदेश की कला एवं संस्कृति का संरक्षक है. 13 फरवरी 2022 को भारत भवन की 40 वीं वर्षगांठ मनाई गयी.

प्रश्न – 6. देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी कहाँ पर बनायीं जाएगी.
(1) गुना
(2) ग्वालियर
(3) शिवपुरी
(4) भोपाल
उत्तर – (3) शिवपुरी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के माधवराव खेल परिसर में देश की पहली राज्य स्तरीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना की जा रही है. यह देश की पहली क्रिकेट अकादमी होगी जिसमें महिलाओं को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाएगी.

प्रश्न – 7. विश्व की पहली वैदिक घड़ी मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित की जाएगी?
(1) इंदौर
(2) उज्जैन
(3) रतलाम
(4) भोपाल
उत्तर – (2) उज्जैन

विश्व की पहली वैदिक घड़ी 2 अप्रैल 2022 को मध्यप्रदेश के उज्जैन में टावर चौक पर स्थापित की जाएगी. वैदिक घड़ी को गीनविच टाइम जोन के 24 घंटो को 30 मुहूर्त (घटी) में विभाजित किया है. समय को पल (1 घटी = 60 पल), घटी (60 घटी = 1 दिवस) में विभाजित किया गया है. यह घड़ी टीवी और मोबाइल पर भी सेट की जा सकती है इसके लिए विक्रमादित्य वैदिक घड़ी मोबाइल एप बनाया जायेगा. उज्जैन कर्क रेखा पर स्थित है. इसे प्राचीन समय से काल गणना का केंद्र माना गया है. उज्जैन में 21 जून को सूर्य 90० पर होता है.

प्रश्न – 8. विश्व का सबसे बड़ा जैन मंदिर मध्यप्रदेश में कहाँ पर स्थित है?
(1) रीवा
(2) धार
(3) दमोह
(4) सागर
उत्तर – (3) दमोह
दमोह जिले के कुण्डलपुर में विश्व का सबसे बड़ा जैन मंदिर बनाया गया है. जिसका निर्माण पर 16 साल पहले से किया जा रहा था. यह विश्व का सबसे ऊँचा जैन मंदिर है. जिसकी ऊंचाई 189 फीट है. इस मंदिर को कुण्डलपुर (बड़ेबाबा) सिद्ध क्षेत्र में 500 फीट ऊँची पहाड़ी पर निर्मित है. इसकी लागत 600 करोड़ रुपये है. मंदिर के सहत्रकूट में 1008 मूर्तियाँ स्थापित की जा रही है. यहाँ पर 63 जैन मंदिर है. कुण्डलपुर लग्बह्ग 2500 साल पुराना तीर्थ स्थल है यहाँ पर भगवान आदिनाथ 15 फीट ऊँची मूर्ति स्थापित है.

प्रश्न – 9. हाल ही में इटली में रोम इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स 2022 से सागर जिले के रवींद्र दुबे की भूमिका वाली कौन सी फिल्म के लिए बेस्ट फिल्म अवार्ड दिया गया?
(1) अक्लमंद
(2) मंदबुद्धि
(3) तीखीबुद्धि
(4) अंधबुद्धि
उत्तर – (2) मंदबुद्धि

मध्यप्रदेश के सागर के रवींद्र दुबे ने फिल्म मंदबुद्धि में अभिनय किया था. मंदबुद्धि फिल्म को इटली के रोम में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म अवार्ड के लिए ‘रोम इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स 2022’ दिया गया है.

प्रश्न – 10. मध्यप्रदेश की सबसे लम्बी सिक्सलेन सुरंग (टनल) कहाँ पर बन रही है?
(1) रीवा-सीधी
(2) रीवा-सिंगरौली
(3) भोपाल-सागर
(4) सिंगरौली-सीधी
उत्तर – (1) रीवा-सीधी
मध्यप्रदेश की सबसे लम्बी सिक्सलेन सुरंग (टनल) रीवा-सीधी की मोहनिया घाटी में निर्माणाधीन है. यह सुरंग रीवा-सीधी के मध्य झाँसी-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग NH – 39 पर बनाई जा रही है. इस सुरंग की लम्बाई 2.3 किमी. है जिसका निर्माण कार्य दिसम्बर 2022-23 तक पूर्ण हो जायेगा.

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश Today / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़

MP Current Affairs Telegram Channel For Download Pdf – Join Telegram

Leave a Comment

error: