मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 17-18 फरवरी 2022 | MP Current Affairs 2022

MP Current Affairs Quiz: MP Current Affairs 2022 में आज आप MP Daily Current Affairs 17-18 फरवरी 2022 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स पढ़ेगें। आज के मध्य प्रदेश समसामयिकी में PEB नाम परिवर्तित, सबसे बड़े बायो CNG प्लांट और सहकारी लोकपाल नियुक्त करने सम्बन्धी महत्वपूर्ण MP GK Current Affairs दिए गए है –

MP Current Affairs 17-18 February 2022

MP Current Affairs Today 17-18 February 2022

प्रश्न – 1. हाल ही में मध्यप्रदेश में कहाँ 1000 साल प्राचीन शिवमंदिर का गर्भगृह खोजा गया है?
(1) धार
(2) उज्जैन
(3) सागर
(4) गुना
उत्तर – (2) उज्जैन
म. प्र. के उज्जैन के कलमोड़ा में पुरातत्व विभाग की खोज में परमार कालीन 1000 साल पुराने भगवान शिव मंदिर गर्भगृह की खोज की है. इस मंदिर की लम्बाई लगभग 15 मीटर है.

प्रश्न – 2. मध्यप्रदेश के किस विश्वविध्यालय में पहली ब्लाइंड वीमेन क्रिकेट टीम बनाई जा रही है?
(1) बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी
(2) डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी
(3) जीवाजी यूनिवर्सिटी
(4) माखनलाल यूनिवर्सिटी
उत्तर – (1) बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी
मध्यप्रदेश की पहली ब्लाइंड वुमेन क्रिकेट टीम बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में तैयार की जा रही है. यह टीम 28 फरवरी से 5 मार्च तक बंगलुरु में होने वाली नेशनल ब्लाइंड वुमेन क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेगी. ‘क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन मध्यप्रदेश’ ने तीन केटेगरी (B-1, B-2 और B-3) की क्रिकेट टीम बनाई है जिसमें 14 खिलाड़ी शामिल होगे.

प्रश्न – 3. देश का पहला हाई इलेक्ट्रोन मोबिलिटी ट्रांजिस्टर किस संस्थान द्वारा तैयार किया गया?
(1) आईआईटी इंदौर
(2) सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
(3) आइआइएम इंदौर
(4) CEERI द्वारा
उत्तर – (1) आईआईटी इंदौर
आइआइटी इंदौर ने देश का प्रथम हाई इलेक्ट्रोन मोबिलिटी ट्रांजिस्टर (HEMT) तैयार किया है. यह ट्रांजिस्टर जिंक ऑक्साइड से तैयार किया है. इस ट्रांजिस्टर को आइआइटी इंदौर और आइआइटी दिल्ली दोनों संस्थानों ने कमर्शियल रूप दिया है.

प्रश्न – 4. नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में देश के सबसे बेहतर पांच जिलों में से म. प्र. के कौन से जिले का चयन किया गया है?
(1) भोपाल
(2) झाबुआ
(3) छत्तरपुर
(4) टीकमगढ़
उत्तर – (3) छत्तरपुर
नीति आयोग द्वारा कृषि और जल संसाधन के क्षेत्र में जारी डेल्टा रैंकिंग की सूची में मध्यप्रदेश का छतरपुर जिला दुसरे स्थान पर रहा. NITI (National Institution for Transforming India) Aayog ने चैंपियंस ऑफ़ चेंज डेल्टा रैंकिंग दिसम्बर 2021 के लिए 5 बेहतर आकांक्षी जिलों में छतरपुर जिले का चयन किया. मलकानगिरी (ओडिशा) ने सूची में पहला स्थान हासिल किया.

प्रश्न – 5. मध्यप्रदेश में इंदौर सेन्ट्रल जेल ने किस नाम से अपना F.M. रेडियो चैनल शुरू किया है?
(1) जेल वाणी एफएम 18.77
(2) जेल वाणी एफएम 17.77
(3) देश वाणी एफएम 19.77
(4) सुनते रहो एमएफ 18.05
उत्तर – (1) जेल वाणी एफएम 18.77
इंदौर सेन्ट्रल जैन ने अपना एफएम रेडियो चैनल ‘जेल वाणी FM 18.77’ शुरू किया है. इस रेडियो चैनल द्वारा बंद कैदी देश दुनिया की खबर से अपडेट रहेगें.

प्रश्न – 6. सांसद आदर्श ग्राम योजना के सञ्चालन में मध्यप्रदेश कौन से स्थान पर रहा?
(1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथा
उत्तर – (1) पहला

प्रश्न – 7. किस राज्य शासन द्वारा सहकारी लोकपाल नियुक्त करने का फैसला लिया गया है?
(1) मध्यप्रदेश
(2) उत्तरप्रदेश
(3) महाराष्ट्र
(4) गुजरात
उत्तर – (1) मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा सहकारी लोकपाल नियुक्त करने का फैसला लिया गया है. राज्य शासन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितितों और 38 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों से सम्बंधित शिकायतों के निराकरण के लिए एक स्वतंत्र निकाय बनाएगा.

प्रश्न – 8. मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(1) कर्मचारी चयन बोर्ड
(2) म. प्र. नौकरी बोर्ड
(3) म. प्र. प्री मेडिकल टेस्ट बोर्ड
(4) व्यापम कर्मचारी चयन आयोग
उत्तर – (1) कर्मचारी चयन बोर्ड
मध्यप्रदेश में भर्ती और प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) का नाम बदलकर ‘कर्मचारी चयन बोर्ड’ कर दिया गया है. इस बोर्ड की शुरुआत वर्ष 1970 में मध्यप्रदेश प्री मेडिकल टेस्ट बोर्ड के रूप में हुई थी. इसके बाद वर्ष 1981 में एक अन्य संस्था प्री. इन्जिनीरिंग बोर्ड का गठन किया गया. वर्ष 1982 में दोनों बोर्डो को मिलाकर व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) कर दिया गया. व्यापम घोटाले के बाद व्यापम का नाम बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) रखा गया था.

प्रश्न – 9. देश की पहली महिला संतूर वादक डॉ. वर्षा अग्रवाल को कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(1) पदम् भूषण
(2) पदम् श्री
(3) राष्ट्रीय कालिदास सम्मान
(4) शिखर सम्मान 2020
उत्तर – (4) शिखर सम्मान 2020
मध्यप्रदेश शासन ने भारत भवन की 40 वीं वर्षगांठ पर देश की पहली महिला संतूर वादक डॉ. वर्ष अग्रवाल को शिखर सम्मान 2020 से सम्मानित किया. वर्ष 2018 में वर्ष अग्रवाल को राष्ट्रपति श्री कोविंद द्वारा 1st लेडी ऑफ़ संतूर वादक अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश Today / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़

MP Current Affairs Telegram Channel For Download Pdf – Join Telegram

Leave a Comment

error: