मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 19-20 फरवरी 2022 | MP Current Affairs 2022

MP Daily Current Affairs: MP Current Affairs Quiz: MP Current Affairs 2022 में आज आप MP Daily Current Affairs 19-20 फरवरी 2022 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स पढ़ेगें।

MP Daily Current Affairs 2022 Hindi
MP Daily Current Affairs 19-20 February 2022

Madhya Pradesh Current Affairs Today 19-20 Feb 2022

प्रश्न – एशिया का सबसे बड़ा गोबर-धन बायो सीएनजी प्लांट कहाँ पर स्थापित किया गया है?
(1) इंदौर
(2) बुरहानपुर
(3) भोपाल
(4) सिंगरौली
उत्तर – (1) इंदौर
एशिया का सबसे बड़ा गोबर-धन बायो सीएनजी प्लांट नगर निगम इंदौर द्वारा गीले कचरे के निपटन के लिए स्थापित किया गया है. इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. इस प्लांट से 550 बायो CNG के अलावा रोजाना 100 टन जैविक खाद भी निकलेगा. इससे 400 से अधिक बसे संचालित की जा सकती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर को देश का पहला वाटर प्लस शहर घोषित किया है.

प्रश्न – खजुराहो नृत्य फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया जाता है?
(1) छतरपुर
(2) दमोह
(3) टीकमगढ़
(4) निवाड़ी
उत्तर – (1) छतरपुर
हाल ही में 20 से 26 फरवरी 2022 तक 48वां खजुराहो नृत्य फेस्टिवल – 2022 का आयोजन छतरपुर जिले में किया जा रहा है.

प्रश्न – भारतीय जूनियर हॉकी कैंप में मध्यप्रदेश की कितनी खिलाडियों का चयन किया गया है?
(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 7
उत्तर – (3) 6
हॉकी इंडिया ने आने वाले अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए जूनियर महिला हॉकी टीम में 33 संभावित खिलाडियों का चयन किया है. इसमें मध्यप्रदेश की 6 महिला हॉकी खिलाडियों का चयन किया है.

प्रश्न – केन्द्रीय योजना मनरेगा के क्रियान्वयन में म. प्र. का कौन सा स्थान रहा?
(1) चौथा
(2) छटवां
(3) तीसरा
(4) पहला
उत्तर – (3) तीसरा
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार वित्तवर्ष 2021-जनवरी 2022 तक मनरेगा (MNREGA) में काम मांगने पर भी काम न मिलने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश का तीसरा स्थान रहा. इसमें गुजरात, बिहार और मध्यप्रदेश का सबसे उपर स्थान रहा.

प्रश्न – मध्यप्रदेश की पहली PPP (Private Public Partnership) मॉडल पर आधरित टाइगर सफारी कहाँ बनाई जा रही है?
(1) पचमढ़ी
(2) धार
(3) खजुराहो
(4) अमरकंटक
उत्तर – (1) पचमढ़ी
मध्यप्रदेश की पहली प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (PPP) मोड पर आधारित टाइगर सफारी पचमढ़ी में बनाई जा रही है.

प्रश्न – मध्य प्रदेश का पहला केन्द्रीय विश्वविध्यालय कौन सा है जिसका अपना रेडियो स्टेशन है?
(1) DAVV, इंदौर
(2) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविध्यालय
(3) जीवाजी यूनिवर्सिटी
(4) इंदिरा गाँधी विश्वविध्यालय
उत्तर – (2) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविध्यालय
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविध्यालय मध्यप्रदेश में अपना पहला रेडियो स्टेशन शुरू करने वाला विश्वविध्यालय बन गया है. जो ‘गौरववाणी’ रेडियो स्टेशन के नाम से 89.6 मेगाहर्टज फ्रीक्वेंसी प्रसारित किया जायेगा.

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश Today / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़

MP Current Affairs Telegram Channel For Download Pdf – Join Telegram

Leave a Comment

error: