मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 22-23 फरवरी 2022 | MP Current Affairs 2022

MP Daily Current Affairs: MP Current Affairs 2022 में आज आप MP Current Affairs Today में 22-23 फरवरी 2022 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स पढ़ेगें।

MP Daily Current Affairs 2022 Hindi
मध्यप्रदेश समसामयिकी 22-23 फरवरी 2022

Madhya Pradesh Current Affairs Today 22-23 Feb 2022

प्रश्न – कूडो वर्ल्ड कप टीम में चयनित “अनुज्ञा शर्मा” का सम्बन्ध किस जिले से है?
(1) इंदौर
(2) ग्वालियर
(3) नर्मदापुरम
(4) शाजापुर
उत्तर – (4) शाजापुर
शाजापुर की ‘अनुज्ञा शर्मा’ को कुनो वर्ल्ड कप टीम में चुना गया. अनुज्ञा शर्मा मई 2022 में जापान में आयोजित होने वाली कुनो वर्ल्ड कप टीम में खेलेगी.

प्रश्न – हाल ही में मध्यप्रदेश के किस खिलाडी का चयन एशियन फेसिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है?
(1) आर्यन सेन
(2) प्रज्ञा सिंह
(3) आकाश सेन
(4) आर्यन सेन और प्रज्ञा सिंह
उत्तर – (4) आर्यन सेन और प्रज्ञा सिंह
मध्यप्रदेश राज्य फेसिंग अकादमी भोपाल (2007) के खिलाडी आर्यन सेन और प्रज्ञा सिंह का चयन एशियन फेंसिंग (तलवार बाज़ी) चैंपियनशिप हुआ है.
एशियन फेंसिंग (तलवार बाज़ी) चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 3 मार्च 2022 तक ताशकंद के उज्बेकिस्तान में जायेगा किया है.

प्रश्न – किस जिले की उथली हीरा खदान में 26.11 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा पाया गया है?
(1) पन्ना
(2) छतरपुर
(3) रीवा
(4) सिंगरौली
उत्तर – (1) पन्ना
मध्यप्रदेश के पन्ना की पटी में स्थित उथली हीरा खदान में 26.11 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा पाया गया है.

प्रश्न – मध्यप्रदेश में ‘सघन पोषण पखवाडा’ कब से कब तक किया जा रहा है?
(1) 15 से 28 फरवरी
(2) 01 से 14 फरवरी
(3) 01 से 15 मार्च
(4) 07 से 21 मार्च
उत्तर – (1) 15 से 28 फरवरी
15 से 28 फरवरी तक बच्चो की सेहत का जायजा लेने ‘सघन पोषण पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है.

प्रश्न – मध्य प्रदेश के किस शहर में पहली बार स्काई ड्राइविंग कैंप का आयोजन 01 से 06 मार्च किया जायेगा?
(1) इंदौर – भोपाल
(2) इंदौर – उज्जैन
(3) भोपाल – ग्वालियर
(4) भोपाल – उज्जैन
उत्तर – (4) भोपाल – उज्जैन
मध्यप्रदेश में पहली बार 01-02 मार्च को भोपाल और 03-06 मार्च को उज्जैन में स्काई ड्राइविंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है. स्काई ड्राइविंग कैंप में पर्यटकों को 10,000 फिट की ऊंचाई से पक्षियों की तरह उड़ने के रोमांच का अनुभव कराया जायेगा.

प्रश्न – देश में पहली बार किस शहर में ड्रोन से मरीजों के ब्लड का सैंपल लैब तक पहुचाया जायेगा?
(1) इंदौर
(2) भोपाल
(3) दिल्ली
(4) मुंबई
उत्तर – (1) इंदौर
भारत में पहली बार इंदौर शहर में ड्रोन की मदद से मरीजों के ब्लड सैंपल लैब तक पहुँचाया जायेगा. इस ड्रोन से एक बार में 5 kg तक वजन उठाया जा सकता है. ड्रोन के माध्यम से लगभग 500 सैम्पल 20 किमी. तक भेजे जा सकते है.

प्रश्न – मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाशिवरात्रि पर कितने लाख दिए जलाये जायेगें?
(1) 11 लाख
(2) 21 लाख
(3) 51 लाकह
(4) 31 लाख
उत्तर – (2) 21 लाख
01 मार्च को महाशिवरात्रि पर महाकाल नगरी उज्जैन को 21 लाख दीयों से रोशन करके गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने की तैयारी. होगी. ऐसा दुनिया में पहली बार होगा जिसमें इतने सारे दीपक एक साथ जलाये जायेगें. अयोध्या में दीपावली पर 9 लाख दीपक जलाये गये थे.

प्रश्न – मध्यप्रदेश के किस जिले के दो स्थलों को पवित्र क्षेत्र घोषित किया गया है?
(1) सागर
(2) दमोह
(3) उज्जैन
(4) धार
उत्तर – (2) दमोह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह जिले के कुण्डलपुर और बांदपुर को ‘पवित्र क्षेत्र’ घोषित किया है.

प्रश्न – आदिवासी बच्चो के विकास और उन्नयन के लिए प्रदेश के किस जिले में शिक्षा काम्प्लेक्स और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया जायेगा?
(1) इंदौर
(2) झाबुआ
(3) सिंगरौली
(4) भोपाल
उत्तर – (4) भोपाल
आदिवासी बच्चो के विकास और उन्नयन के लिए भोपाल में शिक्षा काम्प्लेक्स और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया जायेगा.

मध्यप्रदेश में प्रमुख काम्प्लेक्स –

  • एग्रो काम्प्लेक्स – छिंदवाडा
  • प्लास्टिक पार्क – रायसेन में
  • चमड़ा क्कोम्प्लेक्स – देवास में
  • इलेक्ट्रोनिक काम्प्लेक्स – इंदौर
  • स्टील काम्प्लेक्स – सागर
  • गोल्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क – इंदौर में

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश Today / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़

MP Current Affairs Telegram Channel For Download Pdf – Join Telegram

Leave a Comment

error: