मध्य प्रदेश डेली करंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 18-19 फरवरी 2021

MP Daily Current Affairs: मध्यप्रदेश के 18-19 फरवरी 2021 के सभी महत्वपूर्ण डेली करंट अफेयर्स एक पंक्ति में दिए गए है। आज के करंट अफेयर्स में मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए तीन नीला, लाल और हरा रंग किसे प्रदर्शित करते है, ग्रामीण स्तर पर कृषक मित्र का चयन आदि पर प्रमुख तथ्य एक पंक्ति में –

MP Daily Current Affairs
मध्य प्रदेश डेली करंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 18-19 फरवरी 2021 2

MP Today Current Affairs18-19 February 2021

  • मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए तीन नीला, लाल और हरा रंग का उपयोग करके नया LOGO बनाया गया है, ये तीनों रंग किसे प्रदर्शित करते है? – नीला रंग जिम्मेदारी, लाल रंग ऊर्जा और हरा रंग सुरक्षा को
  • हाल ही में इंटरनेशनल एयरपोर्ट काउंसिंग (IAC) की ओर से जारी रिपोर्ट में ग्राहक संतुंष्टि के मामले में म. प्र. के कौन से एयरपोर्ट को 18 वां स्थान मिला है? – राजभोज एयरपोर्ट भोपाल को
  • म. प्र. वन विभाग ने किन राष्ट्रीय उद्यानों में नाइट सफारी की शुरुआत कर दी है? – कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच टाइगर रिज़र्व
  • म. प्र. के किस शहर को नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने नेशनल चैंपियनशिप शूटिंग के लिए चुना है? – भोपाल
  • हाल ही में मृगनयनी साँची स्तूप में सजे अंगोछे की किसने लॉन्च किया है?- श्री श्रीधर पराड़कर
  • म. प्र. के किस मंदिर के स्ट्रेक्चर की मजबूती की जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की को निर्देशित किया गया है? – महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन
  • 20-26 फरवरी 2021 तक आयोजित “खजुराहो नृत्य समारोह-2021”
  • ग्रामीण स्तर पर किसानों एवं प्रसार तंत्र के बीच आजीवन संम्बंध को बनाये रखने के उद्देश्य से जिले के दो आबाद गांवों पर कितने कृषक मित्र को दो वर्ष के लिए चुना जायेगा? – एक कृषक मित्र

यह भी पढ़ें – MP Daily Current Affairs / साप्ताहिक / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़

Leave a Comment

error: