म. प्र. करंट अफेयर्स दिसंबर 2021 | दिसम्बर 2021 MP Current Affairs

MP Current Affairs December 2021: MP Weekly Current Affairs मध्यप्रदेश के 1 दिसंबर से 07 दिसंबर 2021 तक के सभी मोस्ट इम्पोर्टेन्ट करंट अफेयर्स को इस आर्टिकल में वन लाइनर में आंसर सहित दिया है। MP Daily/Weekly Current Affairs के लेख में इस सप्ताह की प्रमुख म. प्र. समसामयिकी जैसे – प्रदेश का सबसे बड़ा ‘ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर’ इंदौर में शुरू, साँची को ग्रीन सिटी बनाया जायेगा, मध्यप्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, आदि शामिल किया गया है।

MP Current Affairs December 2021

MP Current Affairs December 2021 – (01-07 December)

01 दिसम्बर को कौन सा दिवस मनाया जाता है? – विश्व एड्स दिवस

मध्यप्रदेश के किस जिले में प्रदेश का सबसे बड़ा ‘ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर’ शुरू किया गया है? – इंदौर में (छोटा – भोपाल में)

जनजातीय समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंट्या भील (तॉतिया) को अंग्रजो द्वारा कौन सी उपाधि दी गयी थी? – ‘भारतीय रोबिनहुड’

प्रदेश के किस शहर को पूरी तरह से ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा? – सांची को

हाल ही में म. प्र. सरकार ने 6 नए मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए कितने करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है? – 1547 करोड़ रुपये की

म. प्र. के कितने जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जायेगे– 6 जिलों में (मण्डला, सिंगरौली, श्योपुर, राजगढ़, नीमच तथा मंदसौर)

वर्तमान में म. प्र. में मेडिकल कॉलेज की संख्या कितनी हो जाएगी? – 20 मेडिकल कॉलेज

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस कब मनाया जाता है? – 2 दिसम्बर को

2 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार में कौन से अभियान का शुभारंभ किया? – “डिग्री है पाना-तो पाँच वृक्ष लगाना” अभियान

मध्यप्रदेश के किस जिले की नगर परिषद 100% कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाने वाली प्रदेश की पहली नगर परिषद् बन गयी है? – छतरपुर जिले की गढ़ी मलहरा नगर परिषद

5 से 11 दिसम्बर तक आयोजित ‘खजुराहों इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ के 7वें संस्करण की थीम क्या है? – देशभक्ति

हाल ही में म. प्र. से किसे उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया है? – डॉ. देवेन्द्र दीपक

मध्यप्रदेश के उत्पादों को इंटरनेशनल मार्किट में बेचने के लिए म. प्र. MSME विभाग ने किस ई-कॉमर्स कंपनी के साथ समझौता किया है? – वालमार्ट और फ्लिप्कार्ट के साथ

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस कब मनाया जाता है? – 03 दिसम्बर को

हाल ही में पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में ‘रामेश्वर गुरु पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया? – इंदिरा त्रिवेदी

MP Current Affairs December 2021 Pdf in Hindi Free Download


MP Weekly Current Affairs 08-14 December 2021 Pdf Download
MP Weekly Current Affairs 15-21 December 2021 Pdf Download
MP Weekly Current Affairs 21-31 December 2021 Pdf Download
MP Current Affairs December 2021 pdf Free download

हाल ही में जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में म. प्र. के किस जिले के दीपेश लश्करी ने दो स्वर्ण पदक जीते है? – उज्जैन जिले

मध्यप्रदेश सरकार ने सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कौन सा अभियान चलाया है? – “आपकी सरकार – आपके साथ” अभियान

मध्यप्रदेश का कौन सा जिला कानून व्यवस्था व अपराधियों पर लगाम लगाने वाला पहले नंबर पर है? – उज्जैन

प्रत्येक वर्ष 04 दिसम्बर को कौन सा दिवस मनाया जाता है? – भारतीय नौसेना दिवस

15 नवम्बर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक किस राज्य सरकार द्वारा “आपकी सरकार – आपके साथ” अभियान शुरू किया गया है? – मध्यप्रदेश सरकार द्वारा

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण आदिवासी विकास संस्थान को किस पुरस्कार से सम्मानित किया है? – राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरस्कार

जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस कब मनाया गया? – 04 दिसम्बर को

मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पहली बार बाघों की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी? – पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में

हाल ही में फिल्म आर्टिस्ट ब्रम्हा मिश्रा का निधन हो गया, इनका सम्बन्ध प्रदेश के किस जिले से था? – रायसेन से

विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता है? – 5 दिसम्बर को

देश के किस राज्य द्वारा पेसा एक्ट लागु कर दिया है? – मध्यप्रदेश

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश डेली / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़

म. प्र. जिलेबार महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान – MP GK District Wise

मुरैनाभिण्डश्योपुरग्वालियर
दतियाशिवपुरीगुनाअशोकनगर
भोपालसीहोररायसेनविदिशा
राजगढ़उज्जैनदेवासशाजापुर
आगर मालवारतलाममंदसौरनीमच
इंदौरधारझाबुआअलीराजपुर
बड़वानीखरगोनखण्डवाबुरहानपुर
सागरदमोहछतरपुरपन्ना
टीकमगढ़निमाड़ीरीवासतना
सीधीसिंगरौलीशहडोलउमरिया
अनूपपुरजबलपुरनरसिंहपुरछिंदवाड़ा
बालाघाटमण्डलाडिंडोरीसिवनी
कटनीबैतूलहरदाहोशंगाबाद

MP Current Affairs 2021 Pdf in Hindi Free Download कर सकते है –

January – 2021 February – 2021 March – 2021
April – 2021May – 2021June – 2021
July – 2021August – 2021September – 2021
October – 2021 November – 2021December – 2021

MP Current Affairs 2021 December Pdf in Hindi

डाउनलोड टॉप म. प्र. साप्ताहिक करंट अफेयर्स 01 से 07 दिसम्बर 2021

08-14 December 2021 Pdf MP Current Affairs Download
15-21 December 2021 Pdf MP Current Affairs Download
22-31 December 2021 Pdf MP Current Affairs Download
मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स जनवरी – दिसंबर 2022 पीडीएफ Download
MP Current Affairs December 2021 pdf Free download

Leave a Comment

error: