मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स साप्ताहिक क्विज 15-21 फरवरी 2022

MP Current Affairs Weekly: मध्यप्रदेश साप्ताहिक Daily करंट अफेयर्स में आज आप 15 से 21 फरवरी 2022 तक के सभी महत्वपूर्ण मध्यप्रदेश समसमयिकी पढ़ेंगे जो MP की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी है.

MP Current Affairs For MPPSC, Current Affairs Of MP, MPPSC Current Affairs, MP Daily Current Affairs 15-21 February 2022 For MP Police SI, Patwari और MPSSB or MPPEB Exams.

MP Current Affairs Weekly Quiz 01-07 February 2022 Hindi
MP Current Affairs Weekly 15-21 February 2022

MP Current Affairs 2022 Weekly 15-21 February 2022

प्रश्न – देश का पहला बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित किया जायेगा?
(1) खंडवा
(2) सागर
(3) उज्जैन
(4) इंदौर
उत्तर – (1) खंडवा
भारत का पहला बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र मध्यप्रदेश के खंडवा में स्थापित किया जायेगा. इस बायोमास संयंत्र को 24 करोड़ रुपये निवेश राशि से वाटोमो एनर्जी लिमिटेड व बीजल ग्रीन एनर्जी के द्वारा संयुक्त रूप से लगाया जा रहा है. इसमें प्रत्येक दिन 30 टन बायोमास फीडस्टॉक से 1 टन हाइड्रोजन का उत्पादन हो सकती है.

प्रश्न – IPL-2022 में इंदौर के आवेश खान को किस टीम ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है?
(1) लखनऊ सुपरजाएंट्स
(2) रॉयल चेंजर्स
(3) पंजाब किंग्स
(4) कोलकाता नाईट राइडर्स
उत्तर – (1) लखनऊ सुपरजाएंट्स
आईपीएल 2022 में इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान को IPL-2022 की नीलामी में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 10 करोड़ रूपये में खरीदा है. आवेश खान आईपीएल में इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड (एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाले) खिलाडी बन गये है.

प्रश्न – IPL-2022 में सिवनी के मोहम्मद अशरद खान को किस टीम ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है?
(1) लखनऊ सुपरजाएंट्स
(2) मुंबई इंडियन्स
(3) कोलकाता नाईट राइडर्स
(4) पंजाब किंग्स
उत्तर – (2) मुंबई इंडियन्स टीम में
मध्यप्रदेश के सिवनी के गोपालगंज गांव के आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अशरद खान को आईपीएल 2022 की मुंबई इंडियन्स टीम ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में खरीदकर शामिल किया है. मोहम्मद अशरद खान ने क्रिकेट वर्ष 2006 से खेलना शुरू किया. वर्ष 2012 में मध्यप्रदेश की अंडर 16 और 2015 में अंडर 19 टीम का हिस्सा बने.

प्रश्न – मध्यप्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल खोलने के लिए कितने करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है?
(1) 90 करोड़ रुपये
(2) 100 करोड़ रुपये
(3) 103 करोड़ रुपये
(4) 107 करोड़ रुपये
उत्तर – (2) 100 करोड़ रुपये
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मालनपुर में प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल खोलने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है. इस सैनिक स्कूल में 600 बच्चे अध्ययन कर सकेंगे. मध्यप्रदेश का पहला सैनिक स्कूल वर्ष 1962 में रीवा जिले में खोला गया था.

प्रश्न – भारत भवन कहाँ पर स्थित है?
(1) जबलपुर
(2) दिल्ली
(3) इंदौर
(4) भोपाल
उत्तर – (4) भोपाल
भारत भवन मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित है. यह मध्यप्रदेश की कला एवं संस्कृति का संरक्षक है. 13 फरवरी 2022 को भारत भवन की 40 वीं वर्षगांठ मनाई गयी.

प्रश्न – देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी कहाँ पर बनायीं जाएगी.
(1) गुना
(2) ग्वालियर
(3) शिवपुरी
(4) भोपाल
उत्तर – (3) शिवपुरी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के माधवराव खेल परिसर में देश की पहली राज्य स्तरीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना की जा रही है. यह देश की पहली क्रिकेट अकादमी होगी जिसमें महिलाओं को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाएगी.

प्रश्न – विश्व की पहली वैदिक घड़ी मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित की जाएगी?
(1) इंदौर
(2) उज्जैन
(3) रतलाम
(4) भोपाल
उत्तर – (2) उज्जैन
विश्व की पहली वैदिक घड़ी 2 अप्रैल 2022 को मध्यप्रदेश के उज्जैन में टावर चौक पर स्थापित की जाएगी. वैदिक घड़ी को गीनविच टाइम जोन के 24 घंटो को 30 मुहूर्त (घटी) में विभाजित किया है. समय को पल (1 घटी = 60 पल), घटी (60 घटी = 1 दिवस) में विभाजित किया गया है. यह घड़ी टीवी और मोबाइल पर भी सेट की जा सकती है इसके लिए विक्रमादित्य वैदिक घड़ी मोबाइल एप बनाया जायेगा. उज्जैन कर्क रेखा पर स्थित है. इसे प्राचीन समय से काल गणना का केंद्र माना गया है. उज्जैन में 21 जून को सूर्य 90० पर होता है.

प्रश्न – विश्व का सबसे बड़ा जैन मंदिर मध्यप्रदेश में कहाँ पर स्थित है?
(1) रीवा
(2) धार
(3) दमोह
(4) सागर
उत्तर – (3) दमोह
दमोह जिले के कुण्डलपुर में विश्व का सबसे बड़ा जैन मंदिर बनाया गया है. जिसका निर्माण पर 16 साल पहले से किया जा रहा था. यह विश्व का सबसे ऊँचा जैन मंदिर है. जिसकी ऊंचाई 189 फीट है. इस मंदिर को कुण्डलपुर (बड़ेबाबा) सिद्ध क्षेत्र में 500 फीट ऊँची पहाड़ी पर निर्मित है. इसकी लागत 600 करोड़ रुपये है. मंदिर के सहत्रकूट में 1008 मूर्तियाँ स्थापित की जा रही है. यहाँ पर 63 जैन मंदिर है. कुण्डलपुर लग्बह्ग 2500 साल पुराना तीर्थ स्थल है यहाँ पर भगवान आदिनाथ 15 फीट ऊँची मूर्ति स्थापित है.

प्रश्न – हाल ही में इटली में रोम इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स 2022 से सागर जिले के रवींद्र दुबे की भूमिका वाली कौन सी फिल्म के लिए बेस्ट फिल्म अवार्ड दिया गया?
(1) अक्लमंद
(2) मंदबुद्धि
(3) तीखीबुद्धि
(4) अंधबुद्धि
उत्तर – (2) मंदबुद्धि
मध्यप्रदेश के सागर के रवींद्र दुबे ने फिल्म मंदबुद्धि में अभिनय किया था. मंदबुद्धि फिल्म को इटली के रोम में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म अवार्ड के लिए ‘रोम इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स 2022’ दिया गया है.

प्रश्न – मध्यप्रदेश की सबसे लम्बी सिक्सलेन सुरंग (टनल) कहाँ पर बन रही है?
(1) रीवा-सीधी
(2) रीवा-सिंगरौली
(3) भोपाल-सागर
(4) सिंगरौली-सीधी
उत्तर – (1) रीवा-सीधी
मध्यप्रदेश की सबसे लम्बी सिक्सलेन सुरंग (टनल) रीवा-सीधी की मोहनिया घाटी में निर्माणाधीन है. यह सुरंग रीवा-सीधी के मध्य झाँसी-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग NH – 39 पर बनाई जा रही है. इस सुरंग की लम्बाई 2.3 किमी. है जिसका निर्माण कार्य दिसम्बर 2022-23 तक पूर्ण हो जायेगा.

प्रश्न – हाल ही में मध्यप्रदेश में कहाँ 1000 साल प्राचीन शिवमंदिर का गर्भगृह खोजा गया है?
(1) धार
(2) उज्जैन
(3) सागर
(4) गुना
उत्तर – (2) उज्जैन
म. प्र. के उज्जैन के कलमोड़ा में पुरातत्व विभाग की खोज में परमार कालीन 1000 साल पुराने भगवान शिव मंदिर गर्भगृह की खोज की है. इस मंदिर की लम्बाई लगभग 15 मीटर है.

प्रश्न – मध्यप्रदेश के किस विश्वविध्यालय में पहली ब्लाइंड वीमेन क्रिकेट टीम बनाई गयी है?
(1) बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी
(2) डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी
(3) जीवाजी यूनिवर्सिटी
(4) माखनलाल यूनिवर्सिटी
उत्तर – (1) बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी
मध्यप्रदेश की पहली ब्लाइंड वुमेन क्रिकेट टीम बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में तैयार की जा रही है. यह टीम 28 फरवरी से 5 मार्च तक बंगलुरु में होने वाली नेशनल ब्लाइंड वुमेन क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेगी. ‘क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन मध्यप्रदेश’ ने तीन केटेगरी (B-1, B-2 और B-3) की क्रिकेट टीम बनाई है जिसमें 14 खिलाड़ी शामिल होगे.

प्रश्न – देश का पहला हाई इलेक्ट्रोन मोबिलिटी ट्रांजिस्टर किस संस्थान द्वारा तैयार किया गया?
(1) आईआईटी इंदौर
(2) सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
(3) आइआइएम इंदौर
(4) CEERI द्वारा
उत्तर – (1) आईआईटी इंदौर
आइआइटी इंदौर ने देश का प्रथम हाई इलेक्ट्रोन मोबिलिटी ट्रांजिस्टर (HEMT) तैयार किया है. यह ट्रांजिस्टर जिंक ऑक्साइड से तैयार किया है. इस ट्रांजिस्टर को आइआइटी इंदौर और आइआइटी दिल्ली दोनों संस्थानों ने कमर्शियल रूप दिया है.

प्रश्न – नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में देश के सबसे बेहतर पांच जिलों में से म. प्र. के कौन से जिले का चयन किया गया है?
(1) भोपाल
(2) झाबुआ
(3) छत्तरपुर
(4) टीकमगढ़
उत्तर – (3) छत्तरपुर
नीति आयोग द्वारा कृषि और जल संसाधन के क्षेत्र में जारी डेल्टा रैंकिंग की सूची में मध्यप्रदेश का छतरपुर जिला दुसरे स्थान पर रहा. NITI (National Institution for Transforming India) Aayog ने चैंपियंस ऑफ़ चेंज डेल्टा रैंकिंग दिसम्बर 2021 के लिए 5 बेहतर आकांक्षी जिलों में छतरपुर जिले का चयन किया. मलकानगिरी (ओडिशा) ने सूची में पहला स्थान हासिल किया.

प्रश्न – मध्यप्रदेश में इंदौर सेन्ट्रल जेल ने किस नाम से अपना F.M. रेडियो चैनल शुरू किया है?
(1) जेल वाणी एफएम 18.77
(2) जेल वाणी एफएम 17.77
(3) देश वाणी एफएम 19.77
(4) सुनते रहो एमएफ 18.05
उत्तर – (1) जेल वाणी एफएम 18.77
इंदौर सेन्ट्रल जैन ने अपना एफएम रेडियो चैनल ‘जेल वाणी FM 18.77’ शुरू किया है. इस रेडियो चैनल द्वारा बंद कैदी देश दुनिया की खबर से अपडेट रहेगें.

प्रश्न – सांसद आदर्श ग्राम योजना के सञ्चालन में मध्यप्रदेश कौन से स्थान पर रहा?
(1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथा
उत्तर – (1) पहला

प्रश्न – किस राज्य शासन द्वारा सहकारी लोकपाल नियुक्त करने का फैसला लिया गया है?
(1) मध्यप्रदेश
(2) उत्तरप्रदेश
(3) महाराष्ट्र
(4) गुजरात
उत्तर – (1) मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा सहकारी लोकपाल नियुक्त करने का फैसला लिया गया है. राज्य शासन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितितों और 38 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों से सम्बंधित शिकायतों के निराकरण के लिए एक स्वतंत्र निकाय बनाएगा.

प्रश्न – मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(1) कर्मचारी चयन बोर्ड
(2) म. प्र. नौकरी बोर्ड
(3) म. प्र. प्री मेडिकल टेस्ट बोर्ड
(4) व्यापम कर्मचारी चयन आयोग
उत्तर – (1) कर्मचारी चयन बोर्ड
मध्यप्रदेश में भर्ती और प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) का नाम बदलकर ‘कर्मचारी चयन बोर्ड’ कर दिया गया है. इस बोर्ड की शुरुआत वर्ष 1970 में मध्यप्रदेश प्री मेडिकल टेस्ट बोर्ड के रूप में हुई थी. इसके बाद वर्ष 1981 में एक अन्य संस्था प्री. इन्जिनीरिंग बोर्ड का गठन किया गया. वर्ष 1982 में दोनों बोर्डो को मिलाकर व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) कर दिया गया. व्यापम घोटाले के बाद व्यापम का नाम बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) रखा गया था.

प्रश्न – देश की पहली महिला संतूर वादक डॉ. वर्षा अग्रवाल को कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(1) पदम् भूषण
(2) पदम् श्री
(3) राष्ट्रीय कालिदास सम्मान
(4) शिखर सम्मान 2020
उत्तर – (4) शिखर सम्मान 2020
मध्यप्रदेश शासन ने भारत भवन की 40 वीं वर्षगांठ पर देश की पहली महिला संतूर वादक डॉ. वर्ष अग्रवाल को शिखर सम्मान 2020 से सम्मानित किया. वर्ष 2018 में वर्ष अग्रवाल को राष्ट्रपति श्री कोविंद द्वारा 1st लेडी ऑफ़ संतूर वादक अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

प्रश्न – एशिया का सबसे बड़ा गोबर-धन बायो सीएनजी प्लांट कहाँ पर स्थापित किया गया है?
(1) इंदौर
(2) बुरहानपुर
(3) भोपाल
(4) सिंगरौली
उत्तर – (1) इंदौर
एशिया का सबसे बड़ा गोबर-धन बायो सीएनजी प्लांट नगर निगम इंदौर द्वारा गीले कचरे के निपटन के लिए स्थापित किया गया है. इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. इस प्लांट से 550 बायो CNG के अलावा रोजाना 100 टन जैविक खाद भी निकलेगा. इससे 400 से अधिक बसे संचालित की जा सकती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर को देश का पहला वाटर प्लस शहर घोषित किया है.

प्रश्न – खजुराहो नृत्य फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया जाता है?
(1) छतरपुर
(2) दमोह
(3) टीकमगढ़
(4) निवाड़ी
उत्तर – (1) छतरपुर
हाल ही में 20 से 26 फरवरी 2022 तक 48वां खजुराहो नृत्य फेस्टिवल – 2022 का आयोजन छतरपुर जिले में किया जा रहा है.

MP Weekly Current Affairs February 2022

Date MP Weekly Current Affairs February 2022 Pdf
01-07 February 2022MP Current Affairs Weekly – 01-07
08-14 February 2022MP Current Affairs Weekly – 08-14
15-21 February 2022MP Current Affairs Weekly – 15-21
22-28 February 2022MP Current Affairs Weekly – 21-28

प्रश्न – भारतीय जूनियर हॉकी कैंप में मध्यप्रदेश की कितनी खिलाडियों का चयन किया गया है?
(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 7
उत्तर – (3) 6
हॉकी इंडिया ने आने वाले अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए जूनियर महिला हॉकी टीम में 33 संभावित खिलाडियों का चयन किया है. इसमें मध्यप्रदेश की 6 महिला हॉकी खिलाडियों का चयन किया है.

प्रश्न – केन्द्रीय योजना मनरेगा के क्रियान्वयन में म. प्र. का कौन सा स्थान रहा?
(1) चौथा
(2) छटवां
(3) तीसरा
(4) पहला
उत्तर – (3) तीसरा
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार वित्तवर्ष 2021-जनवरी 2022 तक मनरेगा (MNREGA) में काम मांगने पर भी काम न मिलने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश का तीसरा स्थान रहा. इसमें गुजरात, बिहार और मध्यप्रदेश का सबसे उपर स्थान रहा.

प्रश्न – मध्यप्रदेश की पहली PPP (Private Public Partnership) मॉडल पर आधरित टाइगर सफारी कहाँ बनाई जा रही है?
(1) पचमढ़ी
(2) धार
(3) खजुराहो
(4) अमरकंटक
उत्तर – (1) पचमढ़ी
मध्यप्रदेश की पहली प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (PPP) मोड पर आधारित टाइगर सफारी पचमढ़ी में बनाई जा रही है.

प्रश्न – मध्य प्रदेश का पहला केन्द्रीय विश्वविध्यालय कौन सा है जिसका अपना रेडियो स्टेशन है?
(1) DAVV, इंदौर
(2) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविध्यालय
(3) जीवाजी यूनिवर्सिटी
(4) इंदिरा गाँधी विश्वविध्यालय
उत्तर – (2) डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविध्यालय
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविध्यालय मध्यप्रदेश में अपना पहला रेडियो स्टेशन शुरू करने वाला विश्वविध्यालय बन गया है. जो ‘गौरववाणी’ रेडियो स्टेशन के नाम से 89.6 मेगाहर्टज फ्रीक्वेंसी प्रसारित किया जायेगा.

मध्यप्रदेश विश्व और एशिया में प्रथम –

  • एशिया का प्रथम और विश्व का तीसरा लेजर अनुसंधान केंद्र – इंदौर
  • एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी बांध – सिवनी में (संजय सरोवर बांध)
  • एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र केंद्र – उज्जैन में
  • एशिया की सबसे बड़ी जिला अदालत ईमारत – भोपाल में
  • एशिया की सबसे बड़ी भूमिगत मैगनीज खदान – बालाघाट में
  • एशिया का सबसे बड़ा पनीर निर्माण संयंत्र – छतरपुर में
  • विश्व का पहला गौ अभ्यारण्य – आगर मालवा में
  • एशिया का सबसे बड़ा गोबर-धन बायो सीएनजी प्लांट इंदौर

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश डेली / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़

MP Current Affairs Telegram Channel – Edunama.Com For Download Pdf – Join Here

Leave a Comment

error: