MP Current Affairs Weekly: मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स साप्ताहिक क्विज 22-28 फरवरी 2022 MP Current Affairs 2022 in Hindi MP Current Affairs For MPPSC, Current Affairs Of MP, MPPSC Current Affairs, MP Daily Current Affairs 22-28 February 2022 For MP Police SI, Patwari और MPSSB or MPPEB Exams.
प्रश्न – कूडो वर्ल्ड कप टीम में चयनित “अनुज्ञा शर्मा” का सम्बन्ध किस जिले से है?
(1) इंदौर
(2) ग्वालियर
(3) नर्मदापुरम
(4) शाजापुर
उत्तर – (4) शाजापुर
शाजापुर की ‘अनुज्ञा शर्मा’ को कुनो वर्ल्ड कप टीम में चुना गया. अनुज्ञा शर्मा मई 2022 में जापान में आयोजित होने वाली कुनो वर्ल्ड कप टीम में खेलेगी.
प्रश्न – हाल ही में मध्यप्रदेश के किस खिलाडी का चयन एशियन फेसिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है?
(1) आर्यन सेन
(2) प्रज्ञा सिंह
(3) आकाश सेन
(4) आर्यन सेन और प्रज्ञा सिंह
उत्तर – (4) आर्यन सेन और प्रज्ञा सिंह
मध्यप्रदेश राज्य फेसिंग अकादमी भोपाल (2007) के खिलाडी आर्यन सेन और प्रज्ञा सिंह का चयन एशियन फेंसिंग (तलवार बाज़ी) चैंपियनशिप हुआ है.
एशियन फेंसिंग (तलवार बाज़ी) चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 3 मार्च 2022 तक ताशकंद के उज्बेकिस्तान में जायेगा किया है.
प्रश्न – किस जिले की उथली हीरा खदान में 26.11 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा पाया गया है?
(1) पन्ना
(2) छतरपुर
(3) रीवा
(4) सिंगरौली
उत्तर – (1) पन्ना
मध्यप्रदेश के पन्ना की पटी में स्थित उथली हीरा खदान में 26.11 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा पाया गया है.
प्रश्न – मध्यप्रदेश में ‘सघन पोषण पखवाडा’ कब से कब तक किया जा रहा है?
(1) 15 से 28 फरवरी
(2) 01 से 14 फरवरी
(3) 01 से 15 मार्च
(4) 07 से 21 मार्च
उत्तर – (1) 15 से 28 फरवरी
15 से 28 फरवरी तक बच्चो की सेहत का जायजा लेने ‘सघन पोषण पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है.
प्रश्न – मध्य प्रदेश के किस शहर में पहली बार स्काई ड्राइविंग कैंप का आयोजन 01 से 06 मार्च किया जायेगा?
(1) इंदौर – भोपाल
(2) इंदौर – उज्जैन
(3) भोपाल – ग्वालियर
(4) भोपाल – उज्जैन
उत्तर – (4) भोपाल – उज्जैन
मध्यप्रदेश में पहली बार 01-02 मार्च को भोपाल और 03-06 मार्च को उज्जैन में स्काई ड्राइविंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है. स्काई ड्राइविंग कैंप में पर्यटकों को 10,000 फिट की ऊंचाई से पक्षियों की तरह उड़ने के रोमांच का अनुभव कराया जायेगा.
प्रश्न – देश में पहली बार किस शहर में ड्रोन से मरीजों के ब्लड का सैंपल लैब तक पहुचाया जायेगा?
(1) इंदौर
(2) भोपाल
(3) दिल्ली
(4) मुंबई
उत्तर – (1) इंदौर
भारत में पहली बार इंदौर शहर में ड्रोन की मदद से मरीजों के ब्लड सैंपल लैब तक पहुँचाया जायेगा. इस ड्रोन से एक बार में 5 kg तक वजन उठाया जा सकता है. ड्रोन के माध्यम से लगभग 500 सैम्पल 20 किमी. तक भेजे जा सकते है.
प्रश्न – मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाशिवरात्रि पर कितने लाख दिए जलाये जायेगें?
(1) 11 लाख
(2) 21 लाख
(3) 51 lakh
(4) 31 लाख
उत्तर – (2) 21 लाख
01 मार्च को महाशिवरात्रि पर महाकाल नगरी उज्जैन को 21 लाख दीयों से रोशन करके गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने की तैयारी. होगी. ऐसा दुनिया में पहली बार होगा जिसमें इतने सारे दीपक एक साथ जलाये जायेगें. अयोध्या में दीपावली पर 9 लाख दीपक जलाये गये थे.
प्रश्न – मध्यप्रदेश के किस जिले के दो स्थलों को पवित्र क्षेत्र घोषित किया गया है?
(1) सागर
(2) दमोह
(3) उज्जैन
(4) धार
उत्तर – (2) दमोह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह जिले के कुण्डलपुर और बांदपुर को ‘पवित्र क्षेत्र’ घोषित किया है.
प्रश्न – आदिवासी बच्चो के विकास और उन्नयन के लिए प्रदेश के किस जिले में शिक्षा काम्प्लेक्स और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया जायेगा?
(1) इंदौर
(2) झाबुआ
(3) सिंगरौली
(4) भोपाल
उत्तर – (4) भोपाल
आदिवासी बच्चो के विकास और उन्नयन के लिए भोपाल में शिक्षा काम्प्लेक्स और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाया जायेगा.
प्रश्न – 12 वीं कूडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सतना के खिलाडियों ने कितने गोल्ड पदक जीते?
(1) 9 पदक
(2) 2 पदक
(3) 4 पदक
(4) 3 पदक
उत्तर – (4) 3 पदक
12 वीं कूडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सतना के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीते.
प्रश्न – मध्यप्रदेश ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन कौन बनी है?
(1) निकिता बैतूल
(2) रवीना बैतूल
(3) दीपशि खा बैतूल
(4) गीता बैतूल
उत्तर – (1) निकिता
मध्यप्रदेश की पहली द्रष्टि बाधित (ब्लाइंड) महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बैतूल जिले की निकिता बनी है. मध्यप्रदेश की ‘ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम’ 28 फरवरी से बंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस टीम का प्रशिक्षण कैंप बरकतउल्लाह विश्वविध्यालय में आयजित किया गया था.
प्रश्न – म. प्र. सरकार ने ‘ऊर्जा साक्षरता अभियान’ के क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कौन सी समिति का गठन किया है?
(1) राज्य स्तरीय साधिकार समिति
(2) राज्य स्तरीय उर्जाधिकार समिति
(3) राज्य स्तरीय उर्जा क्रियान्वयन समिति
(4) मध्यप्रदेश एनर्जी क्रियान्वयन समिति
उत्तर – (1) राज्य स्तरीय साधिकार समिति
मध्यप्रदेश शासन द्वारा ने ‘ऊर्जा साक्षरता अभियान’ के क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बैज की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय साधिकार समिति का गठन किया है?
प्रश्न – आयुष विभाग द्वारा संचालित ‘आयुष क्योर एप’ को राष्ट्रीय स्कोच अवार्ड द्वारा कौन से मैडल से सम्मानित किया गया?
(1) स्वर्ण पदक
(2) रजत पदक
(3) कास्यं पदक
(4) कोई नहीं
उत्तर – (2) रजत पदक
आयुष विभाग के टेलीमेडिसिन एप ‘आयुष क्योर’ को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्कॉच अवार्ड द्वारा रजत पदक से सम्मानित किया गया. “वैद्ध आपके द्वार” योजना के तहत आयुष विभाग द्वारा नागरिकों को घर बैठे चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करने के उद्देश्य से “आयुष क्योर एप” लांच किया गया था. इस एप के माध्यम से आयुर्वेद, होम्योपैथी, और यूनानी डॉक्टरों से फ्री में परामर्श में लिया जा सकता है.
प्रश्न – मध्यप्रदेश सरकार ने ‘19 वें एशियन गेम्स 2022’ (चीन) की तैयारी के लिए किस खिलाड़ी को जर्मनी में प्रशिक्षण हेतु भेजने के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति दी है?
(1) राजू सिंह भदौरिया
(2) फराज खान
(3) विवेक सागर
(4) प्रणय खरे
उत्तर – (2) घुड़सवार फराज खान
म. प्र. मंत्रिपरिषद ने चीन में आयोजित होने वाले ‘19 वें एशियन गेम्स 2022’ की तैयारी के लिए खिलाड़ी घुड़सवार फराज खान को जर्मनी में प्रशिक्षण हेतु भेजने के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति दी है. घुड़सवार फराज खान का सम्बन्ध भोपाल जिले से है. मध्यप्रदेश घुड़सवारी अकादमी की स्थापना 2007 में भोपाल में की गयी थी. अश्वारोही (घुड़सवारी) खेल से संबधित मध्यप्रदेश के खिलाड़ी फराज खान, राजू सिंह भदौरिया, प्रणय खरे आदि है.
प्रश्न – मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृत नर्मदा एक्सप्रेस वे (नर्मदा प्रगति पथ) की लम्बाई कितनी है?
(1) 1077 किमी.
(2) 806 किमी.
(3) 906 किमी.
(4) 806 किमी.
उत्तर – (3) 906 किमी.
नर्मदा एक्सप्रेस वे (नर्मदा प्रगति पथ) की लम्बाई 906 किमी. है. जो अमरकंटक (कबीर चबूतरा) से झाबुआ (मध्यप्रदेश-गुजरात सीमा) तक बनाया जा रहा है.
प्रश्न – ‘मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल’ (MPPEB) का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(1) कर्मचारी चयन बोर्ड
(2) कर्मचारी परीक्षा मंडल
(3) सरकारी भर्ती बोर्ड
(4) कर्मचारी चयन आयोग
उत्तर – (1) कर्मचारी चयन बोर्ड
मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद ने ‘मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल’ (MPPEB) का नाम बदलकर ‘मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड’ (MPSSB) करने की स्वीकृति दी.
प्रश्न – मध्यप्रदेश एड्स कण्ट्रोल सोसायटी द्वारा जारी रिपोर्ट में कौन सा जिला HIV और एड्स के हाई रिस्क के मामले में पहले नंबर पर है?
(1) इंदौर
(2) ग्वालियर
(3) भोपाल
(4) गुना
उत्तर – (1) इंदौर
मध्यप्रदेश एड्स कण्ट्रोल सोसायटी (1992) द्वारा जारी रिपोर्ट में इंदौर HIV और एड्स के हाई रिस्क में प्रथम स्थान पर है.
प्रश्न – मध्यप्रदेश में डिजिटल और स्किल विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की जाएगी?
(1) उज्जैन
(2) भोपाल
(3) इंदौर
(4) उज्जैन और भोपाल में
उत्तर – (4) उज्जैन और भोपाल में
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओ को गुणवत्ता शिक्षा के उद्देश्य से प्रदेश में डिजिटल और स्किल विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की. मध्यप्रदेश के उज्जैन में डिजिटल और भोपाल में स्किल विश्व विद्यालय प्रस्तावित है.
प्रश्न – मध्यप्रदेश की पहली ‘डेयरी स्टेट परियोजना’ की शुरुआत किस जिले से की गई?
(1) भोपाल
(2) जबलपुर
(3) इंदौर
(4) रतलाम
उत्तर – (2) जबलपुर
प्रश्न – मध्यप्रदेश में कहाँ पहले संस्कृत फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया?
(1) इंदौर
(2) ग्वालियर
(3) उज्जैन
(4) सागर
उत्तर – (3) उज्जैन
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में पहले राष्ट्रीय संस्कृत चलचित्र (फिल्म फेस्टिवल) का आयोजन किया गया था. संस्कृत फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 21 से 27 फरवरी तक आयोजित किया गया.
प्रश्न – रणजी ट्रॉफी के लिए चयनित लोकेश शर्मा का सम्बन्ध किस जिले से है?
(1) नीमच
(2) शिवपुरी
(3) भोपाल
(4) इंदौर
उत्तर – (1) नीमच
मध्यप्रदेश के तैराकी और खो-खो में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लोकेश शर्मा का सम्बन्ध नीमच जिले से है. लोकेश शर्मा अंडर 20 क्रिकेट मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर रणजी ट्राफी के लिए चयन हुआ है.
प्रश्न – मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय से हिंदी में MBBS पाठयक्रम का पायलेट प्रोजेक्ट शुरू होगा?
(1) गाँधी मेडिकल कॉलेज
(2) बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज
(3) गजराजा मेडिकल कॉलेज
(4) सुभाष मेडिकल कॉलेज
उत्तर – (1) गाँधी मेडिकल कॉलेज
मध्यप्रदेश में हिंदी में पाठ्यक्रम शुरू करने की दिशा में गठित हिंदी पाठ्यक्रम समिति की बैठक में MBBS पाठ्यक्रम को हिंदी में पढ़ाने का पायलेट प्रोजेक्ट गाँधी मेडिकल कॉलेज से शुरू किया जायेगा. मध्यप्रदेश हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम को पढ़ाने वाला देश का पहला राज्य होगा.
प्रश्न – प्रत्येक वर्ष इंदौर जन्म दिवस कब मनाया जायेगा?
(1) 31 मई
(2) 01 जून
(3) 31 मार्च
(4) 31 जुलाई
उत्तर – (1) 31 मई
मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर का जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष 31 को मनाया जायेगा. इंदौर का जन्मदिन अहिल्याबाई के जन्मदिन 31 मई 1725 है. इसके अलावा भोपाल का जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष 01 जून को मनाया जायेगा.
MP Weekly Current Affairs February 2022
Date | MP Weekly Current Affairs February 2022 Pdf |
---|---|
01-07 February 2022 | MP Current Affairs Weekly – 01-07 |
08-14 February 2022 | MP Current Affairs Weekly – 08-14 |
15-21 February 2022 | MP Current Affairs Weekly – 15-21 |
22-28 February 2022 | MP Current Affairs Weekly – 21-28 |
प्रश्न – “मेरा गांव – मेरा तीर्थ अभियान” किस जिले से चलाया गया?
(1) हरदा
(2) दमोह
(3) सागर
(4) इंदौर
उत्तर – (1) हरदा
मध्यप्रदेश के हरदा जिले के बारंगा गांव से “मेरा गांव – मेरा तीर्थ अभियान” शुरू किया गया. इस अभियान का उद्देश्य गांव को स्वच्छ रखना, गायों की सुरक्षा, गांव को नशामुक्त बनाना, एकता और सामाजिक भाईचारे को बनाये रखना है.
प्रश्न – देश की पहली शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी प्रदेश के किस जिले में स्थापित की जाएगी?
(1) भोपाल
(2) शिवपुरी
(3) इंदौर
(4) उज्जैन
उत्तर – (2) शिवपुरी
मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने महिला क्रिकेट खिलाडियों के लिए शिवपुरी जिले में देश की पहली गवर्नमेंट वीमेन क्रिकेट अकादमी खोलने की घोषणा की.
प्रश्न – ‘हमारे शिक्षक हमारे प्रेरणास्त्रोत’ पुस्तक का विमोचन किसने किया?
(1) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
(2) मोहन यादव
(3) धनराजू एस
(4) इन्दर सिंह परमार
उत्तर – (3) धनराजू एस
प्रश्न – विज्ञान साहित्य उत्सव – 2022 का आयोजन कहाँ हो रहा है?
(1) इंदौर
(2) भोपाल
(3) जबलपुर
(4) विदिशा
उत्तर – (1) इंदौर
प्रश्न – “मेरी पालिसी – मेरे हाथ” अभियान की शुरुआत कहाँ से की गई?
(1) सागर
(2) भोपाल
(3) जबलपुर
(4) इंदौर
उत्तर – (4) इंदौर
प्रश्न – हाल ही में बहुप्रतीक्षित गोकल्या कुण्ड सिंचाई परियोजना का शिलान्यास कहाँ किया गया है?
(1) सागर
(2) धार
(3) जबलपुर
(4) इंदौर
उत्तर – (4) इंदौर
हाल ही में इंदौर की महू विधानसभा क्षेत्र के गोकल्या कुण्ड में गोकल्या कुण्ड सिंचाई परियोजना का शिलान्यास मंत्री श्री सिलावट और सुश्री ठाकुर ने किया. गोकल्या कुण्ड तालाब सिंचाई परियोजना का नाम माता शबरी के नाम पर रखा जायेगा.
यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश डेली / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़
- मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स फरवरी 2023 | MP Current Affairs MCQ
- मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स जनवरी 2023 | MP Current Affairs MCQ
- MP Current Affairs 2022 Pdf in Hindi | मध्यप्रदेश समसामयिकी 2022
- MP Current Affairs December 2022 Pdf in Hindi | दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स MCQ
- MP Current Affairs 16-30 November 2022 | म. प्र. करंट अफेयर्स 16 से 30 नवंबर 2022 तक
- MP Current Affairs 01-15 November 2022 | म. प्र. करंट अफेयर्स 01 से 15 नवंबर 2022 तक
MP Current Affairs Telegram Channel – Edunama.Com For Download Pdf – Join Here
- IAF Agniveer Recruitment 2023: वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की सूचना जारीIAF Agniveer Vacancy Notification 2023: इंडियन एयर फाॅर्स (IAF) ने AGNIPATH SCHEME के तहत अग्निवीर भर्ती (इनटेक 01/2023) के आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रारंभ Date की सूचना जारी कर दी है. ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार … Read more
- MP Police Constable Vacancy 2021 | पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों भर्ती शुरूMP Police Constable Vacancy 2020 : म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा MP Police Bharti 2021 के लिए 4000 पदों पर ऑनलाइन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें लगभग 3862 पदों पर Constable (GD) और … Read more