MP Current Affairs 01-02 March 2022 – मध्यप्रदेश डेली करंट अफेयर्स घटनाओं में आज आप 01-02 मार्च के सभी महत्वपूर्ण समसामयिकी MP Current Affairs 2022 Quiz में पढ़ेगें। आज के म. प्र. करंट अफेयर्स में – आर्यन सिंह ने एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ‘गौरांशि शर्मा’ का सम्बन्ध, रेलवे का पहला सौर ऊर्जा संयंत्र, ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ अभियान, आदि से सम्बंधित डेली करंट अफेयर्स क्विज में दिए है.
MP Current Affairs Today 01-02 March 2022 Hindi
प्रश्न – मध्यप्रदेश राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी आर्यन सिंह ने एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?
(1) स्वर्ण
(2) रजत
(3) कास्यं
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3) कास्यं पदक
ताशकंद के उज्बेकिस्तान में आयोजित एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी आर्यन सिंह ने कास्यं पदक जीता है.
मध्यप्रदेश राज्य फेंसिंग अकादमी की स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी.
प्रश्न – म. प्र. राज्य बैडमिंटन खिलाड़ी ‘गौरांशि शर्मा’ का चयन डेफ ओलम्पिक 2022 (Deaf Olympic) ब्राजील के लिए भारतीय टीम में हुआ है, इनका सम्बन्ध प्रदेश के किस जिले से है?
(1) भोपाल
(2) इंदौर
(3) उज्जैन
(4) जबलपुर
उत्तर – (1) भोपाल
मध्यप्रदेश राज्य फेंसिंग अकादमी की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ‘गौरांशि शर्मा’ का सम्बन्ध भोपाल जिले से है. ‘गौरांशि शर्मा’ का चयन ब्राजील में होने वाली डेफ ओलम्पिक 2022 (Deaf Olympic) के लिए भारतीय टीम में हुआ है.
‘गौरांशि शर्मा’ को म. प्र. सरकार द्वारा वर्ष 2020 के एकलव्य पुरस्कार के लिए भी चुना है.
प्रश्न – मड़ई उत्सव का आयोजन कहाँ किया गया?
(1) बालाघाट
(2) झाबुआ
(3) उज्जैन
(4) छतरपुर
उत्तर – (1) बालाघाट
जनजाति नृत्यों में मड़ई उत्सव का आयोजन बालाघाट जिले में 23-24 फरवरी 2022 को किया गया.
प्रश्न – मध्यप्रदेश में भारतीय रेलवे का पहला सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?
(1) इटारसी, नर्मदापुरम
(2) सांची, रायसेन
(3) बीन, सागर
(4) ओरछा, निवाड़ी
उत्तर – (3) बीना
हाल ही में भारतीय रेलवे का पहला सौर ऊर्जा संयंत्र बीना (सागर), मध्यप्रदेश में चालू किया गया है. यह संयंत्र BHEL द्वारा स्थापित किया गया है जो 1.7 मेगावाट सौर फोटोवोल्टिक ऊर्जा संयंत्र है. सौर ऊर्जा संयंत्र दस एकड़ से अधिक क्षेत्र में विस्तृत है. इस सोलर प्लांट से प्रत्येक वर्ष 2160 टन कार्बन डाइओक्साइड उत्सर्जन बचाया जा सकता है.
प्रश्न – महिला बाल विकास विभाग ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ अभियान कब की शुरुआत कब से किया जायेगा?
(1) 02 मार्च
(2) 04 मार्च
(3) 07 मार्च
(4) 09 मार्च
उत्तर – (3) 07 मार्च
महिला बाल विकास द्वारा स्कूल छोड़ चुकी 11-14 साल की बालिकाओं को फिर से स्कूलों में प्रवेश सुनिश्चित कराने के लिए ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ अभियान की शुरूआत 07 मार्च 2022 से की जाएगी.
प्रश्न – मध्यप्रदेश के पहले स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ किसने किया?
(1) नरोत्तम मिश्रा
(2) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
(3) ऊषा ठाकुर
(4) गोपाल भार्गव
उत्तर – (1) गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
प्रश्न – मध्यप्रदेश में ताप्ती महोत्सव का आयोजन कब से कब तक हुआ?
(1) 23 से 25 फरवरी
(2) 25 से 27 फरवरी
(3) 27 फरवरी से 01 मार्च
(4) 21 से 23 फरवरी
उत्तर – (1) 23 से 25 फरवरी
बैतूल के मुलताई में 23 से 25 फरवरी 2022 तक ताप्ती महोत्सव का आयोजन किया गया.
प्रश्न – मध्यप्रदेश में शिव की सबसे ऊँची 100 फीट की प्रतिमा कहाँ स्थापित की जा रही है?
(1) इंदौर
(2) भोपाल
(3) देवास
(4) उज्जैन
उत्तर – (2) भोपाल
मध्यप्रदेश की सबसे ऊँची शिव प्रतिमा भोपाल से 87 किमी दूर आवंली घाट के पास स्थापित है.
प्रश्न – मध्यप्रदेश में किन्नरों ने बच्चों को पोष्टिक भोजन देने के लिए किस जिले की आंगनवाडी को गोद लिया है?
(1) इंदौर
(2) पन्ना
(3) दमोह
(4) जबलपुर
उत्तर – (2) पन्ना
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में किन्नरों के एक समूह ने बच्चो को पौष्टिक भोजन देने के लिए आंगनवाडी केंद्र को गोद लिया है. सीहोर जिले के ग्राम मथार की आंगनवाडी केंद्र को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोद लिया है.
प्रश्न – ‘हमारे शिक्षक हमारे प्रेरणा स्त्रोत’ पुस्तक में कितने शिक्षकों के विचारों का वर्णन किया है?
(1) 225
(2) 235
(3) 245
(4) 200
उत्तर – (2) 235
यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश Today / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़
- मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स फरवरी 2023 | MP Current Affairs MCQMP Current Affairs February 2023 in Hindi : एजुनामा डॉट कॉम पर आपका स्वागत है- आज के इस लेख में म. प्र. करंट अफेयर्स जनरल नॉलेज के मोस्ट इम्पोर्टेन्ट MCQ दिए गए है। यहाँ आपको मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स फरवरी 2023 के सभी अति महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी CA Quiz दिए गए है। अगर आप म. प्र. के …
- मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स जनवरी 2023 | MP Current Affairs MCQMP Current Affairs January 2023 in Hindi: एजुनामा डॉट कॉम इस लेख में मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स जनवरी 2023 के सभी महत्वपूर्ण MCQ दिए गए है| MP Current Affairs January 2023 in Hindi प्रश्न – मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रदेश का दूसरा आवासीय संस्कृत विद्यालय खोला जायेगा?(1) ग्वालियर(2) मुरैना(3) शिवपुरी(4) रतलामउत्तर – (4) …
- MP Current Affairs 2022 Pdf in Hindi | मध्यप्रदेश समसामयिकी 2022MP Current Affairs 2022 Pdf in Hindi: Edunama.com इस लेख में मध्यप्रदेश के सभी मासिक की करंट अफेयर्स 2022 (जनवरी से दिसम्बर 2022 तक) की फ्री Pdf. MP Current affairs 2022 in Hindi pdf में अति महत्वपूर्ण MCQ को सम्मिलित किया गया है। MP Current Affairs January to December 2022 pdf in hindi for All …
- MP Current Affairs December 2022 Pdf in Hindi | दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स MCQMP Current Affairs December 2022: एजुनामा डॉट कॉम आपके लिए लाया है मध्य प्रदेश के मासिक करंट अफेयर्स मैगज़ीन दिसंबर 2022. Madhya Pradesh Current Affairs 2022 in Hindi के इस लेख में दिसंबर माह के सभी महत्वपूर्ण समसामयिकी दिए गए है. यह सभी करंट अफेयर्स MPPSC और MPESB की सभी Competitive Exam के लिए अति …
MP Current Affairs Telegram Channel For Download Pdf – Join Telegram
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में Junior Executives के 496 पदों पर भर्ती निकली, योग्यता बीएससीAAI Junior Executives Recruitment 2023: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(AAI) की ओर से Junior Executives के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 01 नवंबर 2023 से आवेदन आमंत्रित किये गये है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी AAI Recruitment 2023 Notification के अनुसार जूनियर कार्यकारी के 496 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जा …
- Central Bank of India SO Recruitment 2023: CBI में कई पदों पर बम्पर भर्ती, जल्दी आवेदन करेंCentral Bank of India SO Recruitment 2023: अगर आप भी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. Central Bank of India मे SO (स्पेशलिस्ट ऑफिसर) के 192 पदों की भर्ती के लिए online आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आपको बता दे कि, Central Bank of India …
- NHM MP CHO Recruitment 2023: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 980 पदों के लिए भर्तीNHM MP CHO Recruitment 2023: हेल्थ विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुश खबरी है आपको बता दे कि – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश की ओर से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए उम्मीदवारों से 6 माह के सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी …