मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 24-25 फरवरी 2022 | MP Current Affairs 2022

MP Current Affairs Today: MP Daily Current Affairs में 24-25 फरवरी 2022 सभी उपयोगी मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स जनरल नॉलेज को एकत्रित किया गया है जो MPPSC, Patwari, MPPOLICE, MPSI और MPPEB के सभी एक्साम्स के लिए अति उपयोगी है. MP Current Affairs Today में ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम, ‘आयुष क्योर एप’ को राष्ट्रीय स्कोच अवार्ड, ‘19 वें एशियन गेम्स 2022’ (चीन) की तैयारी, पहली ‘डेयरी स्टेट परियोजना’ और ‘मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड’ (MPSSB) नया नाम आदि से सम्बंधित म. प्र. करंट अफेयर्स 2022 दिए है –

MP Daily Current Affairs 2022 Hindi
MP Daily Current Affairs 24-25 February 2022

Madhya Pradesh Current Affairs Today 24-25 Feb 2022

प्रश्न – 12 वीं कूडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के सतना के खिलाडियों ने कितने गोल्ड पदक जीते?
(1) 9 पदक
(2) 2 पदक
(3) 4 पदक
(4) 3 पदक
उत्तर – (4) 3 पदक
12 वीं कूडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सतना के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीते.

प्रश्न – मध्यप्रदेश ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन कौन बनी है?
(1) निकिता बैतूल
(2) रवीना बैतूल
(3) दीपशि खा बैतूल
(4) गीता बैतूल
उत्तर – (1) निकिता
मध्यप्रदेश की पहली द्रष्टि बाधित (ब्लाइंड) महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बैतूल जिले की निकिता बनी है. मध्यप्रदेश की ‘ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम’ 28 फरवरी से बंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस टीम का प्रशिक्षण कैंप बरकतउल्लाह विश्वविध्यालय में आयजित किया गया था.

प्रश्न – म. प्र. सरकार ने ‘ऊर्जा साक्षरता अभियान’ के क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कौन सी समिति का गठन किया है?
(1) राज्य स्तरीय साधिकार समिति
(2) राज्य स्तरीय उर्जाधिकार समिति
(3) राज्य स्तरीय उर्जा क्रियान्वयन समिति
(4) मध्यप्रदेश एनर्जी क्रियान्वयन समिति
उत्तर – (1) राज्य स्तरीय साधिकार समिति
मध्यप्रदेश शासन द्वारा ने ‘ऊर्जा साक्षरता अभियान’ के क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बैज की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय साधिकार समिति का गठन किया है?

प्रश्न – आयुष विभाग द्वारा संचालित ‘आयुष क्योर एप’ को राष्ट्रीय स्कोच अवार्ड द्वारा कौन से मैडल से सम्मानित किया गया?
(1) स्वर्ण पदक
(2) रजत पदक
(3) कास्यं पदक
(4) कोई नहीं
उत्तर – (2) रजत पदक
आयुष विभाग के टेलीमेडिसिन एप ‘आयुष क्योर’ को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्कॉच अवार्ड द्वारा रजत पदक से सम्मानित किया गया. “वैद्ध आपके द्वार” योजना के तहत आयुष विभाग द्वारा नागरिकों को घर बैठे चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करने के उद्देश्य से “आयुष क्योर एप” लांच किया गया था. इस एप के माध्यम से आयुर्वेद, होम्योपैथी, और यूनानी डॉक्टरों से फ्री में परामर्श में लिया जा सकता है.

प्रश्न – मध्यप्रदेश सरकार ने ‘19 वें एशियन गेम्स 2022’ (चीन) की तैयारी के लिए किस खिलाड़ी को जर्मनी में प्रशिक्षण हेतु भेजने के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति दी है?
(1) राजू सिंह भदौरिया
(2) फराज खान
(3) विवेक सागर
(4) प्रणय खरे
उत्तर – (2) घुड़सवार फराज खान
म. प्र. मंत्रिपरिषद ने चीन में आयोजित होने वाले ‘19 वें एशियन गेम्स 2022’ की तैयारी के लिए खिलाड़ी घुड़सवार फराज खान को जर्मनी में प्रशिक्षण हेतु भेजने के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति दी है. घुड़सवार फराज खान का सम्बन्ध भोपाल जिले से है. मध्यप्रदेश घुड़सवारी अकादमी की स्थापना 2007 में भोपाल में की गयी थी. अश्वारोही (घुड़सवारी) खेल से संबधित मध्यप्रदेश के खिलाड़ी फराज खान, राजू सिंह भदौरिया, प्रणय खरे आदि है.

प्रश्न – मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृत नर्मदा एक्सप्रेस वे (नर्मदा प्रगति पथ) की लम्बाई कितनी है?
(1) 1077 किमी.
(2) 806 किमी.
(3) 906 किमी.
(4) 806 किमी.
उत्तर – (3) 906 किमी.
नर्मदा एक्सप्रेस वे (नर्मदा प्रगति पथ) की लम्बाई 906 किमी. है. जो अमरकंटक (कबीर चबूतरा) से झाबुआ (मध्यप्रदेश-गुजरात सीमा) तक बनाया जा रहा है.

प्रश्न – ‘मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल’ (MPPEB) का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(1) कर्मचारी चयन बोर्ड
(2) कर्मचारी परीक्षा मंडल
(3) सरकारी भर्ती बोर्ड
(4) कर्मचारी चयन आयोग
उत्तर – (1) कर्मचारी चयन बोर्ड
मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद ने ‘मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल’ (MPPEB) का नाम बदलकर ‘मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड’ (MPSSB) करने की स्वीकृति दी.

प्रश्न – मध्यप्रदेश एड्स कण्ट्रोल सोसायटी द्वारा जारी रिपोर्ट में कौन सा जिला HIV और एड्स के हाई रिस्क के मामले में पहले नंबर पर है?
(1) इंदौर
(2) ग्वालियर
(3) भोपाल
(4) गुना
उत्तर – (1) इंदौर
मध्यप्रदेश एड्स कण्ट्रोल सोसायटी (1992) द्वारा जारी रिपोर्ट में इंदौर HIV और एड्स के हाई रिस्क में प्रथम स्थान पर है.

प्रश्न – मध्यप्रदेश में डिजिटल और स्किल विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की जाएगी?
(1) उज्जैन
(2) भोपाल
(3) इंदौर
(4) उज्जैन और भोपाल में
उत्तर – (4) उज्जैन और भोपाल में
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओ को गुणवत्ता शिक्षा के उद्देश्य से प्रदेश में डिजिटल और स्किल विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की. मध्यप्रदेश के उज्जैन में डिजिटल और भोपाल में स्किल विश्व विद्यालय प्रस्तावित है.

प्रश्न – मध्यप्रदेश की पहली ‘डेयरी स्टेट परियोजना’ की शुरुआत किस जिले से की गई?
(1) भोपाल
(2) जबलपुर
(3) इंदौर
(4) रतलाम
उत्तर – (2) जबलपुर

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश Today / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़

MP Current Affairs Telegram Channel For Download Pdf – Join Telegram & FB Page

Leave a Comment

error: