मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 26-27 फरवरी 2022 | MP Current Affairs 2022

MP Current Affairs Today: MP Daily Current Affairs में 26-27 फरवरी 2022 सभी उपयोगी मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स जनरल नॉलेज को एकत्रित किया गया है जो MPPSC, Patwari, MPPOLICE, MPSI और MPPEB के सभी एक्साम्स के लिए अति उपयोगी है. MP Current Affairs Today में पहले संस्कृत फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, हिंदी में MBBS पाठयक्रम का पायलेट प्रोजेक्ट, शासकीय महिला Cricket अकादमी, आदि से सम्बंधित म. प्र. करंट अफेयर्स 2022 दिए है –

MP Daily Current Affairs 2022 Hindi
MP Daily Current Affairs 26-27 February 2022

Madhya Pradesh Current Affairs Today 26-27 Feb 2022

प्रश्न – मध्यप्रदेश में कहाँ पहले संस्कृत फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया?
(1) इंदौर
(2) ग्वालियर
(3) उज्जैन
(4) सागर
उत्तर – (3) उज्जैन
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में पहले राष्ट्रीय संस्कृत चलचित्र (फिल्म फेस्टिवल) का आयोजन किया गया था. संस्कृत फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 21 से 27 फरवरी तक आयोजित किया गया.

प्रश्न – रणजी ट्रॉफी के लिए चयनित लोकेश शर्मा का सम्बन्ध किस जिले से है?
(1) नीमच
(2) शिवपुरी
(3) भोपाल
(4) इंदौर
उत्तर – (1) नीमच
मध्यप्रदेश के तैराकी और खो-खो में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लोकेश शर्मा का सम्बन्ध नीमच जिले से है. लोकेश शर्मा अंडर 20 क्रिकेट मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर रणजी ट्राफी के लिए चयन हुआ है.

प्रश्न – मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय से हिंदी में MBBS पाठयक्रम का पायलेट प्रोजेक्ट शुरू होगा?
(1) गाँधी मेडिकल कॉलेज
(2) बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज
(3) गजराजा मेडिकल कॉलेज
(4) सुभाष मेडिकल कॉलेज
उत्तर – (1) गाँधी मेडिकल कॉलेज
मध्यप्रदेश में हिंदी में पाठ्यक्रम शुरू करने की दिशा में गठित हिंदी पाठ्यक्रम समिति की बैठक में MBBS पाठ्यक्रम को हिंदी में पढ़ाने का पायलेट प्रोजेक्ट गाँधी मेडिकल कॉलेज से शुरू किया जायेगा. मध्यप्रदेश हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम को पढ़ाने वाला देश का पहला राज्य होगा.

प्रश्न – प्रत्येक वर्ष इंदौर जन्म दिवस कब मनाया जायेगा?
(1) 31 मई
(2) 01 जून
(3) 31 मार्च
(4) 31 जुलाई
उत्तर – (1) 31 मई
मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर का जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष 31 को मनाया जायेगा. इंदौर का जन्मदिन अहिल्याबाई के जन्मदिन 31 मई 1725 है. इसके अलावा भोपाल का जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष 01 जून को मनाया जायेगा.

प्रश्न – “मेरा गांव – मेरा तीर्थ अभियान” किस जिले से चलाया गया?
(1) हरदा
(2) दमोह
(3) सागर
(4) इंदौर
उत्तर – (1) हरदा
मध्यप्रदेश के हरदा जिले के बारंगा गांव से “मेरा गांव – मेरा तीर्थ अभियान” शुरू किया गया. इस अभियान का उद्देश्य गांव को स्वच्छ रखना, गायों की सुरक्षा, गांव को नशामुक्त बनाना, एकता और सामाजिक भाईचारे को बनाये रखना है.

प्रश्न – देश की पहली शासकीय महिला Cricket अकादमी प्रदेश के किस जिले में स्थापित की जाएगी?
(1) भोपाल
(2) शिवपुरी
(3) इंदौर
(4) उज्जैन
उत्तर – (2) शिवपुरी
मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने महिला क्रिकेट खिलाडियों के लिए शिवपुरी जिले में देश की पहली गवर्नमेंट वीमेन क्रिकेट अकादमी खोलने की घोषणा की.

मध्यप्रदेश की प्रमुख खेल अकादमियां – MP GK in Hindi

एथलेटिक्स खेल अकादमी – भोपाल
वाटर स्पोर्ट्स (तैराकी) अकादमी – भोपाल
शूटिंग अकादमी – भोपाल
मार्शल आर्ट अकादमी – भोपाल
पुरुष हॉकी अकादमी – भोपाल
घुड़सवार अकादमी – भोपाल
राष्ट्रीय सेलिंग स्कूल अकादमी – भोपाल
जिम्नास्टिक अकादमी – उज्जैन
मलखम्ब अकादमी – उज्जैन
टेबल टेनिस अकादमी – इंदौर
बैडमिंटन अकादमी – ग्वालियर
महिला हॉकी अकादमी – ग्वालियर
राज्य क्रिकेट अकादमी – ग्वालियर
वेटलिफ्टिंग अकादमी – जबलपुर
तीरंदाजी अकादमी – जबलपुर
साइकिलिंग अकादमी – जबलपुर

प्रश्न – ‘हमारे शिक्षक हमारे प्रेरणास्त्रोत’ पुस्तक का विमोचन किसने किया?
(1) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
(2) मोहन यादव
(3) धनराजू एस
(4) इन्दर सिंह परमार
उत्तर – (3) धनराजू एस

प्रश्न – विज्ञान साहित्य उत्सव – 2022 का आयोजन कहाँ हो रहा है?
(1) इंदौर
(2) भोपाल
(3) जबलपुर
(4) विदिशा
उत्तर – (1) इंदौर

प्रश्न – “मेरी पालिसी – मेरे हाथ” अभियान की शुरुआत कहाँ से की गई?
(1) सागर
(2) भोपाल
(3) जबलपुर
(4) इंदौर
उत्तर – (4) इंदौर

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश Today / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़

  • मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स फरवरी 2023 | MP Current Affairs MCQ
    MP Current Affairs February 2023 in Hindi : एजुनामा डॉट कॉम पर आपका स्वागत है- आज के इस लेख में म. प्र. करंट अफेयर्स जनरल नॉलेज के मोस्ट इम्पोर्टेन्ट MCQ दिए गए है। यहाँ आपको मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स फरवरी 2023 के सभी अति महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी CA Quiz दिए गए है। अगर आप म. प्र. के … Read more
  • मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स जनवरी 2023 | MP Current Affairs MCQ
    MP Current Affairs January 2023 in Hindi: एजुनामा डॉट कॉम इस लेख में मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स जनवरी 2023 के सभी महत्वपूर्ण MCQ दिए गए है| MP Current Affairs January 2023 in Hindi प्रश्न – मध्य प्रदेश के किस जिले में प्रदेश का दूसरा आवासीय संस्कृत विद्यालय खोला जायेगा?(1) ग्वालियर(2) मुरैना(3) शिवपुरी(4) रतलामउत्तर – (4) … Read more
  • MP Current Affairs 2022 Pdf in Hindi | मध्यप्रदेश समसामयिकी 2022
    MP Current Affairs 2022 Pdf in Hindi: Edunama.com इस लेख में मध्यप्रदेश के सभी मासिक की करंट अफेयर्स 2022 (जनवरी से दिसम्बर 2022 तक) की फ्री Pdf. MP Current affairs 2022 in Hindi pdf में अति महत्वपूर्ण MCQ को सम्मिलित किया गया है। MP Current Affairs January to December 2022 pdf in hindi for All … Read more
  • MP Current Affairs December 2022 Pdf in Hindi | दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स MCQ
    MP Current Affairs December 2022: एजुनामा डॉट कॉम आपके लिए लाया है मध्य प्रदेश के मासिक करंट अफेयर्स मैगज़ीन दिसंबर 2022. Madhya Pradesh Current Affairs 2022 in Hindi के इस लेख में दिसंबर माह के सभी महत्वपूर्ण समसामयिकी दिए गए है. यह सभी करंट अफेयर्स MPPSC और MPESB की सभी Competitive Exam के लिए अति … Read more

MP Current Affairs Telegram Channel For Download Pdf – Join Telegram

  • IAF Agniveer Recruitment 2023: वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की सूचना जारी
    IAF Agniveer Vacancy Notification 2023: इंडियन एयर फाॅर्स (IAF) ने AGNIPATH SCHEME के तहत अग्निवीर भर्ती (इनटेक 01/2023) के आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रारंभ Date की सूचना जारी कर दी है. ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह में आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी। अग्निवीर भर्ती के लिए एग्जाम … Read more
  • MP Police Constable Vacancy 2021 | पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों भर्ती शुरू
    MP Police Constable Vacancy 2020 : म.प्र. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा MP Police Bharti 2021 के लिए 4000 पदों पर ऑनलाइन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें लगभग 3862 पदों पर Constable (GD) और 138 Constable (Radio) के लिए भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। पदों के नाम: MP Police Constable पद संख्या: 4000 Short … Read more

Leave a Comment

error: