मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 11 – 12 फरवरी 2021

MP Daily Current Affairs: मध्यप्रदेश के 11 – 12 फरवरी 2021 के सभी महत्वपूर्ण डेली करंट अफेयर्स जरूर पढ़ें।

MP Daily Current Affairs
मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 11 - 12 फरवरी 2021 2

MP Daily Current Affairs 11-12 February 2021

11 फरवरी 2021 : Madhya Pradesh Daily Current Affairs

  • हाल ही में बनी हरबाखेड़ी मध्यम सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है? – उज्जैन जिले में
  • दो दिवसीय मंथन-2021 का आयोजन कहाँ किया गया? – भोपाल में
  • म. प्र. के किस जिले में स्थित प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर में नक्षत्र-वाटिका बनायीं जाएगी? – मंदसौर जिले में
  • 11 फरवरी को भोपाल स्थित मिंटो हॉल में जलाभिषेकम कार्यक्रम में जल संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किसने किया? – केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
  • जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए म. प्र. के किस जिले को भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित नेशनल वाटर अवार्ड में तीसरा स्थान मिला है? – सागर जिले को
  • 36 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता गुहावटी में मध्यप्रदेश के खिलाडियों ने कुल कितने पदक जीते है? – 13 पदक (7 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कास्यं)
  • 36 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में प्रदेश के धावक अर्जुन वास्कले और बुशरा खान ने कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण

12 February 2021: MP Today Current Affairs

  • म. प्र. राज्य शूटिंग अकादमी के किस खिलाड़ी ने दिल्ली में आयोजित तृतीय एवं चतुर्थ चयन ट्रायल के फ़ाइनल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है? – चिंकी यादव
  • म.प्र. की चिंकी यादव का संबंध किस खेल से है? – शूटिंग
  • म.प्र. के एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर का संबंध किस खेल से है? – शूटिंग
  • मध्यप्रदेश में सबसे पहले जल जीवन मिशन कहाँ शुरू होगा? – इंदौर के सांवेर में
  • ACC के लगभग 2 करोड़ लागत के प्लांट भूमि पूजन म. प्र. के किस जिले में किया गया है? कटनी जिले में
  • नगरीय निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों के क्षमता संवर्धन और उन्हें तकनीकी सहयोग देने के उद्देश्य से नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने किस इंस्टिट्यूट के साथ समझौता है? – IIM इंदौर के साथ
  • म.प्र. के किस जिले में एक दिन में 52190 नागरिकों द्वारा नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है? – रतलाम जिले में
  • म. प्र. में 15 फरवरी से 20 मार्च तक 5 वर्ष तक के बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के लिए कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है? – दस्तक अभियान

यह भी पढ़ें – लेटेस्ट म. प्र. करंट अफेयर्स

.

आप म. प्र. जिलेबार महत्वपूर्ण जी.के. फैक्ट भी पढ़ सकते है-

मुरैनाभिण्डश्योपुरग्वालियर
दतियाशिवपुरीगुनाअशोकनगर
भोपालसीहोररायसेनविदिशा
राजगढ़उज्जैनदेवासशाजापुर
आगर मालवारतलाममंदसौरनीमच
इंदौरधारझाबुआअलीराजपुर
बड़वानीखरगोनखण्डवाबुरहानपुर
सागरदमोहछतरपुरपन्ना
टीकमगढ़निमाड़ीरीवासतना
सीधीसिंगरौलीशहडोलउमरिया
अनूपपुरजबलपुरनरसिंहपुरछिंदवाड़ा
बालाघाटमण्डलाडिंडोरीसिवनी
कटनीबैतूलहरदाहोशंगाबाद

Leave a Comment

error: