लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 नवंबर 2022 को भोपाल से लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत उन्होंने 1477 लाडली लक्ष्मी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए एक करोड़ 85 लाख रुपए की राशि उनके खातों में भेजी। इसमें प्रत्येक लाडली लक्ष्मी को ₹12500 की राशि ट्रांसफर की गई.

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना का शुभारम्भ 1 अप्रैल 2007 को को किया गया था. इस योजना में लड़कियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत राज्य की बालिका के नाम से शासन द्वारा 1,18,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

Ladli Laxmi Yojana 2.0
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ 6

MP Ladli Laxmi Yojana 2.0

इस योजना की शुरुआत लाडली लक्ष्मियों को महाविद्यालय प्रवेश के लिए सहायता देने के लिए की गई.

लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश में लिंगानुपात सूचकांक में सुधार लाना तथा लोगों में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना, परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करना, बाल विवाह को रोकना आदि है.

Ladli Laxmi Yojana Madhya Pradesh 2022 Highlights

योजना का नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0
किसके द्वारा शुरू की गई म. प्र. राज्य सरकार द्वारा
लाभ लाड़ली लक्ष्मी (बालिकाओं) को
विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
उद्देश्य  बालिकाओं के जीवन स्तर में सुधार लाना
ऑफिसियल वेबसाइट http://ladlilaxmi.mp.gov.in/

लाडली लक्ष्मी योजना की लाभार्थी  बालिकाओं को कक्षा छठी में प्रवेश पर ₹2000, कक्षा 9वी में प्रवेश पर ₹4000, कक्षा 11वीं में प्रवेश पर 6000 रुपये और कक्षा 12वीं में प्रवेश करने पर ₹6000 की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती है.

इसके अलावा लाडली बालिकाओं को महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर ₹25000 की प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष में दी जाएगी।

लड़कियों के उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण शुल्क शासन की तरफ से उठाया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत लड़की की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने और कक्षा बारहवीं की परीक्षा में सम्मिलित होने पर विवाह में शासन की तरफ से ₹100000 का अंतिम भुगतान किए जाने का प्रावधान है.

पढ़ें – मध्य करंट अफेयर्स 2022 और पीडीऍफ़ डाउनलोड करें

Recent Posts:

Leave a Comment

error: