मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 10 फरवरी 2021


MP Daily Current Affairs

MP Today Current Affairs: मध्यप्रदेश के 10 फरवरी 2021 के सभी महत्वपूर्ण डेली करंट अफेयर्स जरूर पढ़ें।

MP Daily Current Affairs
  • मंत्रि-परिषद ने आदिम-जाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर क्या किया है? – जनजातीय कार्य विभाग
  • म.प्र. में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को जल-जीवन मिशन के अंतर्गत कब तक घरेलू नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है? – वर्ष 2023 तक
  • प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया है? – 500 करोड़ रूपये
  • हरबाखेड़ी मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए 93 करोड़ 75 लाख की राशि मंजूर की गयी है यह परियोजना किस नदी पर स्थित है? – क्षिप्रा नदी पर
  • भोपाल में स्थित ITI PARK में डॉट लाइन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का उद्धघाटन किसने किया? – मंत्री ओमप्रकाश सचलेखा
  • हाल ही में पत्रकार और साहित्यकार श्री राम अधीर का निधन हो गया उनका सम्बन्ध मध्यप्रदेश के किसे जिले से है? – भोपाल जिले से
  • 13 – 14 फरवरी को मांडू उत्सव का आयोजन म. प्र. के किस जिले में किया जायेगा? – धार जिले में
  • 20-26 फरवरी तक खजुराहो नृत्य उत्सव का आयोजन म. प्र. के किस जिले होगा? – छतरपुर जिले में

यह भी पढ़ें –

आप म. प्र. जिलेबार महत्वपूर्ण जी.के. फैक्ट भी पढ़ सकते है-

मुरैनाभिण्डश्योपुरग्वालियर
दतियाशिवपुरीगुनाअशोकनगर
भोपालसीहोररायसेनविदिशा
राजगढ़उज्जैनदेवासशाजापुर
आगर मालवारतलाममंदसौरनीमच
इंदौरधारझाबुआअलीराजपुर
बड़वानीखरगोनखण्डवाबुरहानपुर
सागरदमोहछतरपुरपन्ना
टीकमगढ़निमाड़ीरीवासतना
सीधीसिंगरौलीशहडोलउमरिया
अनूपपुरजबलपुरनरसिंहपुरछिंदवाड़ा
बालाघाटमण्डलाडिंडोरीसिवनी
कटनीबैतूलहरदाहोशंगाबाद

Leave a Comment

error: