मध्यप्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर सिलेबस 2022 | MP Police SI Syllabus & Pattern

MP SI Syllabus 2022: हेल्लो दोस्तों नमस्कार आज आप इस लेख में MPSI सिलेबस 2022 के Complete Syllabus के बारे में पूरे डिटेल्स में जानेगें. MPPEB Or मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPSSB) द्वारा प्रत्येक वर्ष MP Police SI Recruitment निकाली जाती है. इस वर्ष की MPSI Vacancy 2022 की Bharti Notification जल्द ही निकाली जाएगी. MP SI Exam की प्रिपरेशन करने से पहले आपको MP SI Exam Pattern 2022 को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए जिससे आपको पता रहे की आपको क्या और कितना पढ़ना है.

मध्यप्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर का फॉर्म भरने से पहले आपको MP SI Education Qualification, MP SI Age Limit, MP SI Exam Pattern, MP SI Physical Test, MP SI Salary, MP Police SI Important Documents, MP SI Phase – I – II – III, और MPSI Previous Papers आदि के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए.

MP SI Syllabus 2022
मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर परीक्षा सिलेबस – 2022

MP SI Syllabus 2022

MP SI की परीक्षा के प्रथम चरण में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दो प्रकार के पदों के लिए परीक्षा आयोजित किया जाती है जिसमें अलग-अलग पद के लिए, अलग पेपर व अलग एग्जाम पैटर्न होता है. MP SI में Technical पदों के लिए होने वाला एग्जाम पेपर 100 नंबर का होता है जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है. वही Non Technical पदों के लिए 200 नंबर का पेपर होता है. जिसमें हिंदी व्याकरण और साहित्य, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, रीजनिंग, जनरल नॉलेज और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है.

मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर के प्रथम चरण के पूर्ण होने पर MP SI Cut Off Marks के अनुसार अभ्यर्थियों को दुसरे चरण के लिए जिसमें Medical और Physical Test होता बुलाया जाता है. इस दुसरे चरण को पास करने वाले कैंडिडेट्स को तीसरे चरण के लिए बुलाया जाता है. जिसमे सिलेक्टेड कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाता है. इसके बाद MP SI Final Cut off जारी की जाती है. MP SI Vacancy की तीनों स्टेज को पास करने अभ्यर्थी को फाइनली सेलेक्ट कर लिया जाता है.

MP Police SI Exam Pattern 2022

MPSI Exam को 3 श्रेणियों में संपन्न कराया जाता है जो निम्नलिखित है –

(1) लिखित परीक्षा (Written Exam) – Phase – 1
(2) शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Ability Test) और मेडिकल टेस्ट – Phase – 2
(3) इंटरव्यू परीक्षा ( Interview Exam )
Phase – 3

लिखित परीक्षा (Written Exam Syllabus) – Phase – 1

MP SI Technical Syllabus

मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर के तकनीक पदों के लिए कैंडिडेट्स को तकनीक व अतकनीक दोनों परीक्षाओं का पेपर हल करना होता है. इसके लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा फॉर्म भरते समय तकनीक और नॉन तकनीक दोनों की परीक्षा शुल्क जमा करना होता है. इसलिए तकनीक पदों के लिए पेपर – I और पेपर – II को देना होता है.

MP SI Exam Pattern 2022 – Technical Paper – I

विषय (Subject)प्रश्नअंकसमयसीमा
फिजिक्स 33 33“”
केमिस्ट्री 33 33 2 घंटे
मैथमेटिक्स 34 34 “”
टोटल 100100“”
MP SI Exam Pattern for Technical Posts

MP SI Exam में तकनीक पदों की लिस्ट –

Sub Inspector (Ordnance)
Sub Inspector (Q.D.)
Sub Inspector (Radio)
Sub Inspector (Finger Print)

MP SI Physics Syllabus in Hindi

भौतिक विज्ञान की आवश्यकता, इकाइयाँ, गुरुत्वाकर्षण, आयाम, द्रव्य, गति, दाब / बल, विधुत / विधुत धारा, कार्य, ऊर्जा, शक्ति, ऊष्मा / उष्मागतिकी एवं ताप, पदार्थ के गुण, तापमान, आंतरिक ऊर्जा, दोलन, तरंग, स्केलर मात्राएँ और तत्व, क्षेत्र, गणना , घर्षण, वृत्ताकार गति, द्रव्यमान का गुण-भाग आदि में से प्रश्न आते है.

MP SI Chemistry Syllabus in Hindi

एनालिटिकल, कार्बनिक अकार्बनिक रसायन, ऑर्गनिक रसायन, अम्ल, लवण एवं क्षार, पदार्थ एवं उसकी प्रकृति, बायो-मॉलीक्यूलर, परमाणु संरचना, तत्व, योगिक एवं मिश्रण, पॉलिमर, ड्रग्स, भौतिक रसायन, धातु, अधातु, मिश्रधातु, रासायनिक अभिकिर्याएं, गैसों का आचरण, अ मॉलेकुलर अप्रोच, ईंधन दहन आदि में से प्रश्न आते है.

MP SI Maths Syllabus in Hindi

सरलीकरण, औसत (Average), समय और कार्य (Time and work), प्रतिशत (Percentage), लाभ और हानि (Profit and Loss), डिस्काउंट , समय और गति (Time and speed), एलसीएम एचसीएफ (LCM HCF), साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, उम्र पर आधारित प्रश्न (Probblem on Ages), निवेश (Investment), क्षेत्र (Area), समस्या बार ग्राफ, युग, सचित्र ग्राफ (Graphical graph), पाई चार्ट (pie chart), Pictorial Graph, Date Interpretation आदि.

MP SI Non Technical Syllabus & Pattern

MP SI Non Technical Posts के लिए जो अभ्यर्थी फॉर्म भरते है उन्हें तकनीक वाला पेपर नहीं देना होता है केवल नॉन टेक्निकल वाला ही पेपर – I देना होता है जिसका परीक्षा पैटर्न निम्न है –

MP SI Exam Pattern 2022 – Non-Technical Paper – II

विषय (Subject) No. of Questionअंक समयसीमा
हिंदी 70 70 “”
English 30 30 03 घंटे
गणित & रीजनिंग45 लगभग45“”
जनरल नॉलेज & करंट अफेयर्स 55 लगभग 55“”
टोटल 200 200

MP SI Bharti में Non-Technical पेपर की परीक्षा के माध्यम से Subedar, Sub-Inspector (Civil), Sub-Inspector (Special Branch), Platoon Commander आदि पद भरे जाते है.

MP SI Hindi Syllabus

मध्यप्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में हिंदी से इन टॉपिक्स से प्रश्न आते है – शब्द निर्माण- (उपसर्ग, प्रत्यय, संधि, समास) पर आधारित प्रश्न, वाक्य भेद (रचना, अर्थ के आधार पर) वाक्य रूपान्तर, भिन्नार्थक समोच्चरित, समोच्चारित भिन्नार्थक शब्द, अनेकार्थी शब्द, विलोम शब्द, शब्द युग्म, पयार्यवाची शब्द, समास विग्रह तथा समास के भेद, रस, अलंकार, छंद, वाक्यांश के लिए एक शब्द, भाव पल्लवन/भाव विस्तार, वाक्य – अशुद्धि संशोधन, वाक्य परिवर्तन, मुहावरे/लोकोक्तियाँ, संक्षिप्तिकरण, पारिभाषिक, तकनीकी शब्दों का प्रयोग आदि.

बोली, विभाषा, मातृभाषा, राजभाषा, राष्ट्रभाषा, मुहावरे/ लोकोक्तियों का वाक्य में प्रयोग पर प्रश्न, भेद, मुक्तक काव्य, प्रबंध काव्य (महाकाव्य, खण्डकाव्य), क्षेत्रीय बोली – पहेलियाँ, चुटकुले, लोकगीत, लोक कथाओं का परिचय तथा खड़ी बोली में उनका अनुवाद, म.प्र. से प्रकाशित होने वाली हिंदी भाषा की पत्र पत्रिकाओं की जानकारी, एक गद्यांश – शीर्षक, सारांश एवं प्रश्न, एक पद्यांश – शीर्षक, सारांश एवं प्रश्न पर आधारित प्रश्न आते है.

MP SI English Syllabus

  • Tense
  • Modals
  • Article A. An, The
  • Determiners
  • Voice and Narration
  • Prepositions
  • Clauses (Factual & Discursive Passages)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Ability Test) & मेडिकल टेस्ट – Phase – 2

MP Police SI Physical Eligibility Test – 2022

CategoryMaleFemale
Height 167.5 CMS152.4 CMS
Chest81-86 CMSNA
दौड़ 800 मी.गोला फेंक लम्बी कूद
पुरुष 2 Mins 40 Sec19 Feet (7.26 Kg)13 Feet
महिला 3 Mins 30 Sec15 Feet (4 Kg)10 Feet
Ex. Service Man3 Mins 15 Sec15 Feet (7.26 Kg)10 Feet

MP SI Physical Test के लिए अभ्यर्थी में निम्न योग्यता होना चाहिए –

  • पुरुष की ऊंचाई – 167.5 सेंटीमीटर या इससे अधिक हो.
  • पुरुष का सीना बिना फुलाने पर 81 सेंटीमीटर व फुलाने के बाद 86 सेंटीमीटर होना चाहिए। पुरुष के सीना फूलने और न फुलाने में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर हो.
  • महिला की ऊंचाई – 152.4 सेंटीमीटर या इससे अधिक हो.
  • कैंडिडेट शारीरिक रूप से अपंग न हो.
  • अभ्यर्थी में ‘नॉक-नी’ या ‘फ्लेट फुट’ की समस्या नहीं हो. और आवेदक किसी भी प्रकार की मेडिकल समस्या से पीड़ित न हो.

MP SI इंटरव्यू परीक्षा ( Interview Exam )Phase – 3

MP SI Interview – मध्यप्रदेश सब इसंपेक्टर की लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फिजिकल टेस्ट को पास होने वाले अभ्यर्थियों को फेज – 3 यानि इंटरव्यू परीक्षा के लिए बुलाया जाता है. MPSI Interview Exam में कैंडिडेट्स से पर्सनल सवालों के साथ, क्षेत्र से सम्बंधित प्रश्न, देश-दुनिया से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है.


यह भी पढ़ें – MP Police SI Current Affairs | मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़


      MP SI Eligibility Criteria 2022

      MP SI Qualification – मध्यप्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के इच्छुक आवेदक की किसी शासकीय कॉलेज से ग्रेजुएशन या इसके बराबर कोई डिग्री पूर्ण होना चाहिए।



        MPSI Age Limit –

        MP SI Age Limit – मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर के अंतर्गत आने वाले पदों की भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 25 से अधिक आयु वाले इच्छुक कैंडिडेट्स को जातिगत आरक्षण के तहत छूट दी जाती है. आयु सीमा छूट व अन्य जानकारी के लिए MP SI Notification Rulebook जरूर पढ़ें।

        MPSI Salary –

        MP SI Salary – मध्यप्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर के समस्त पदों पर सिलेक्टेड अभ्यर्थी का वेतनमान 9300-34800 एवं ग्रेड वेतन 3600 है.


        MP SI Previous Year Paper Pdf Download

        MP Police Constable Old Paper Pdf Download


        MP SI Selection Process –

        एमपी एसआई चयन प्रक्रिया – एमपी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में चयन MP SI Final Cutoff list में जिनका नाम होता है उन्हें जोइनिंग लेटर भेज दिया जाता है. कैंडिडेट का चयन पेपर-1, पेपर-2 और इंटरव्यू परीक्षा के बाद अधिकतम अंक के आधार पर होता है.

        एमपी एसआई के लिए जरुरी दस्तावेज –

        अगर आप मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास MP SI Form Apply करने से पहले जरुरी documents जैसे – 10th-12th और ग्रेजुएशन की मार्कशीट, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन, मध्यप्रदेश प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन, मूलनिवासी प्रमाणपत्र, कास्ट सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन हस्ताक्षर, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि होना अति आवश्यक है. इसके अलावा पेपर-2 (MP SI Physical) में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय चरित्र प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.

        Leave a Comment

        error: