मध्यप्रदेश साप्ताहिक करंट अफेयर्स: 01 फरवरी से 07 फरवरी 2021 तक

MP Weekly Current Affairs: मध्यप्रदेश के टॉप साप्ताहिक करंट अफेयर्स: 01 फरवरी से 07 फरवरी 2021 तक एक लाइन में दिए गए है – जो मध्यप्रदेश के सभी एक्साम्स के लिए अति महत्वपूर्ण है। Download Pdf

मध्यप्रदेश साप्ताहिक करंट अफेयर्स  2021

MP Weekly Current Affairs: 01 फरवरी से 07 फरवरी 2021

  • मध्यप्रदेश के किस जिले में “बघेली महोत्सव” का शुभारम्भ हुआ? – सतना जिले में
  • आयुष राज्य मंत्री श्री कांवरे ने कितने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया? – 100 सेंटर
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने म.प्र. के किस जिले को देश का सुंदरतम शहर और एडवेंचर टूरिज्म का केन्द्र बनाने की घोषणा की? – भोपाल शहर को
  • मध्यप्रदेश के किस जिले में 31 जनवरी से 9 फरबरी तक डिकेटींग कैंप का आयोजन किया जा रहा है? – भोपाल जिले में
  • किस शहर में सैलानियों और शहर के नागरिकों को एक अच्छा पर्यटन स्थल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐतिहासिक जलाशय बैजताल में नौकायन प्रारंभ किया गया है? – ग्वालियर में
  • केंद्र सरकार द्वारा 100 दिवसीय वेटलैंड संरक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में म. प्र. के कौन से वेटलैंड का चयन किया है? – भोज वेटलैंड भोपाल और सिरपुर वेटलैंड इंदौर
  • 19 से 21 मार्च तक साहित्य महोत्सव का आयोजन किस जिले में किया जायेगा? – इंदौर जिले में
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल शहर में स्थित मार्ग बुलेवर्ड स्ट्रीट मार्ग का नाम बदलकर क्या करने की घोषणा की?- अटल पथ
  • हाल ही में भोपाल स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन के द्वारा विकसित सौर ऊर्जा परियोजना की ऊर्जा क्षमता कितनी है? – 500 किलोवाट (75 हजार यूनिट बिजली)
  • मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकॉस्ट) भोपाल, IIT इंदौर एवं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एस्ट्रोफिजिक्स बेंगलुरु ने मिलकर कहाँ ऑब्ज़र्वेशनल एस्ट्रोनॉमी को विकसित किया है? – उज्जैन में
  • इंदौर संभाग में फुटपाथ पर रहने वाले और भिक्षा मांगने वाले व्यक्तियों के लिए पुनर्वास और सहायता के लिए कौन-सा अभियान शुरू किया गया है? – दीनबंधु अभियान
  • म. प्र. से किसने कुवैत में आयोजित फर्स्ट एशियन ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप में देश को कास्यं पदक दिलाया? – मनीषा कीर ने
  • मध्यप्रदेश में कितने स्कूलों (शालाओं) को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने वाली विश्व स्तर की ‘सर्व संसाधन संपन्न शाला’ विकसित किया जायेगा? – 9200 शाला
  • सांस अभियान (सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन नूट्रीलाइज निमोनिया सक्सेसफुल्ली) का शुभारंभ किसने किया? – लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने
  • मध्यप्रदेश के कितने शासकीय आईटीआई का चयन भारत सरकार की स्किल स्ट्रेन्थिनिंग फॉर इंडस्ट्रियल वैल्यू एन्हैंसमेंट (STRIVE) योजना के तहत किया गया है? – 20 ITI
  • राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तैयार IRAD APP का प्रयोग मध्यप्रदेश के कितने जिलों में शुरू किया गया है? – 11 जिले
  • पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में मध्यप्रदेश सहित कितने राज्यों को शामिल किया गया है? – 6 राज्य
  • मध्यप्रदेश के कितने अनुसूचित जाति बहुल ग्रामों का चयन ‘आदर्श ग्राम’ के रूप में विकसित करने के लिए किया है? – 1033 गॉंव
  • हाल ही में किसे महिला-बाल विकास विभाग के अंतर्गत चयन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है? – जस्टिस जी. एस. सोलंकी
  • प्रदेश में कुल कितने प्रजातियों के गिध्द पाए जाते है? – 7 प्रजाति
  • हाल ही में प्रसिद्ध रंगकर्मी श्री बंसी कौल का निधन हो गया, मध्यप्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा इन्हे किस सम्मान से सम्मानित किया? – कालिदास सम्मान (म.प्र.) एवं पदम् श्री
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने “मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना” का शुभारंभ कब किया? – 7 फरवरी को ग्वालियर जिले में

यह भी पढ़ें – लेटेस्ट म. प्र. करंट अफेयर्स

आप म. प्र. जिलेबार महत्वपूर्ण जी.के. फैक्ट भी पढ़ सकते है-

मुरैनाभिण्डश्योपुरग्वालियर
दतियाशिवपुरीगुनाअशोकनगर
भोपालसीहोररायसेनविदिशा
राजगढ़उज्जैनदेवासशाजापुर
आगर मालवारतलाममंदसौरनीमच
इंदौरधारझाबुआअलीराजपुर
बड़वानीखरगोनखण्डवाबुरहानपुर
सागरदमोहछतरपुरपन्ना
टीकमगढ़निमाड़ीरीवासतना
सीधीसिंगरौलीशहडोलउमरिया
अनूपपुरजबलपुरनरसिंहपुरछिंदवाड़ा
बालाघाटमण्डलाडिंडोरीसिवनी
कटनीबैतूलहरदाहोशंगाबाद

Leave a Comment

error: