MP Weekly Current Affairs : म. प्र. साप्ताहिक करंट अफेयर्स 01 जून से 07 जून 2021 तक
प्र.1. विश्व दुग्ध दिवस 2021 का विषय क्या था? पर्यावरण, पोषण और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ डेयरी क्षेत्र में स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करने वाला विषय
प्र.2. मध्य प्रदेश की पहली वायरस उत्परिवर्तन प्रयोगशाला किस जिले में स्थापित हुई? विदिशा
प्र.3. ‘राज्य पोषण नीति 2020’ में लड़कियों में एनीमिया के प्रतिशत को 53.2 से कम करके वर्ष 2030 तक कितना प्रतिशत कम किया गया है? 25 फीसदी
प्र.4. मध्यप्रदेश में पहली बार बनी पोषण नीति , एक लाख मांओं की मौत घटाकर कितना कम करने का लक्ष्य रखा गया है ? 70
प्र.5. हाल ही में ‘ मेरा परिवार, कोरोना मुक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत म.प्र के किस जिले से की गयी है ? भोपाल
प्र.6. सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक रहे किस विधायक का हाल ही में निधन हो गया ? लक्ष्मीकांत शर्मा
प्र.7. हाल ही में 30 मई को लोकमाता देवी अहिल्याबाई की कोनसी जयंती मनाई गयी है ? 296 वीं
प्र.8. जून माह 2021 में ‘ मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम का संचालक मंडल’ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? ओमप्रकाश सकलेचा
प्र.9. हाल ही में ‘ पहले आओ, पहले पाओ ‘ योजना किस राज्य ने लागू की है ? मध्य प्रदेश
प्र.10. ‘ एनीमिया मुक्त भारत ‘अभियान के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश, कोनसे स्थान पर रहा ? प्रथम
प्र.11. श्री कैलाश सारंग जी की प्रतिमा किस स्मार्ट सिटी पार्क में की जाएगी ? भोपाल
प्र.12. मध्यप्रदेश के किस जिले के सबसे बड़े जलाशय धोलावड़ को टूरिज्म डैम सर्किट में शामिल कर लिया गया है ? रतलाम
प्र.13. ‘ संस्था सेवा सुरभि’की ओर से इंदौर जिले में किस विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया ? कोरोना के बाद पर्यावरण
प्र.14. ‘इलेक्ट्रान बीम रेडिएशन’ पर आधारित देश का पहला केंद्र मध्यप्रदेश के किस शहर में स्थापित किया जायेगा ? इंदौर
प्र.15. ‘स्वामित्व योजना ‘ के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में कोनसे स्थान पर रहा है ? प्रथम
प्र.16. मध्य प्रदेश की पहली टिश्यू कल्चर लैब किस जिले में बनेगी ? ग्वालियर
प्र.17. नीति आयोग द्वारा तैयार ‘ सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडेक्स एन्ड डेशबोर्ड 2020-21’ रिपार्ट में मध्यप्रदेश तीन पायदान नीचे खिसककर कोनसे स्थान पर पहुंच गया है ? 17 वें
Latest Updates :
- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग,आयुक्त का कार्यकाल,सेवा शर्तें,गठन एवं संरचना, कार्य
- भारत का निर्वाचन आयोग, मुख्य चुनाव आयुक्त, कार्य व शक्तियॉं, सेवा शर्तें
- MP CPCT Result 2023 – एमपी CPCT Result यहाँ देखें लिंक cpct.mp.gov.in
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में Junior Executives के 496 पदों पर भर्ती निकली, योग्यता बीएससी