मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स साप्ताहिक क्विज 01-07 फरवरी 2022

MP Weekly Current Affairs Quiz Hindi: मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स साप्ताहिक 01 से 07 फरवरी 2022 तक के सभी महत्वपूर्ण MP GK Current Affairs का संकलन किया गया है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – MPPSC, Patwari, MP Police Sub Inspector, Sanvida और अन्य MPPEB Exams के लिए अति उपयोगी है.

MP Current Affairs Weekly Quiz 01-07 February 2022 Hindi
Weekly Madhya Pradesh Current Affairs Quiz – 2022

MP Current Affairs 2022 Top Weekly 01-07 Feb

प्रश्न – 1. म. प्र. की खिलाड़ी इशिका चौधरी का सम्बन्ध किस खेल से है?
(1) हॉकी
(2) कुश्ती
(3) मुक्केबाजी
(4) बैडमिंटन

प्रश्न – 2. मध्यप्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल कहाँ पर खुलेगा?
(1) इंदौर
(2) भोपाल
(3) ग्वालियर
(4) सतना

प्रश्न – 3. नदी जोड़ो परियोजना के तहत केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए बजट 2022-23 में कितने करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी मिली है?
(1) 44 हजार करोड़
(2) 45 हजार करोड़
(3) 46 हजार करोड़
(4) 51 हजार करोड़

प्रश्न – 4. ‘राम वन गमन पथ पुनरावलोकन’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(1) शिवराज सिंह चौहान
(2) डॉ. रामगोपाल सोनी
(3) श्री पुष्कर बाहेती
(4) डॉ. रामगोपाल शर्मा

प्रश्न – 5. मध्यप्रदेश में राज्य और जिला स्तरीय सीधी भर्ती में कितने प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है?
(1) 27%
(2) 54%
(3) 75%
(4) 73%

प्रश्न – 6. मध्यप्रदेश के किस जिले में भारत का पहला भूवैज्ञानिक पार्क (Geological Park) बनाया जायेगा?
(1) भोपाल
(2) जबलपुर
(3) ग्वालियर
(4) श्योपुर

प्रश्न – 7. म. प्र. के होशंगाबाद जिले में स्थित नगर पंचायत बाबई का नाम परिवर्तित करके क्या रखा गया है?
(1) माखन नगर
(2) स्वराज नगर
(3) कुंडेश्वर
(4) नर्मदापुरम

प्रश्न – 8. चिकित्सा पाठ्यक्रम को हिंदी में पढ़ाने वाला देश का प्रथम राज्य कौन सा होगा?
(1) उत्तरप्रदेश
(2) गुजरात
(3) महाराष्ट्र
(4) मध्यप्रदेश

प्रश्न – 9. चित्र भारतीय राष्ट्रीय लघु फिल्म समारोह प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया जायेगा?
(1) जबलपुर
(2) इंदौर
(3) भोपाल
(4) रतलाम

प्रश्न – 10. म. प्र. की किस विद्युत वितरण कंपनी को डिजिटल लेनदेन में देश में प्रथम स्थान मिला है?
(1) पूर्व क्षेत्र
(2) पश्चिम क्षेत्र
(3) मध्य क्षेत्र
(4) कोई नहीं

प्रश्न – 11. देश का पहला आर्टिफीसियल सलालम कोर्स म. प्र. के किस जिले में बनेगा?
(1) भोपाल
(2) ग्वालियर
(3) सागर
(4) उज्जैन

प्रश्न –12. टीकमगढ़ जिले की शिवपुरी ग्राम पंचायत का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(1) माखन नगर
(2) अटल नगर
(3) कुंडेश्वर धाम
(4) शिवलालपुर

प्रश्न – 13. मध्यप्रदेश के किस जिले में देश का सबसे लम्बा रेलवे फ्लाईओवर बनाया जा रहा है?
(1) जबलपुर
(2) भोपाल
(3) कटनी
(4) रतलाम

प्रश्न – 14. मध्यप्रदेश शासन वर्ष 2022 से कौन से पुरस्कार प्रारंभ करने की शुरुआत करेगा?
(1) मध्यप्रदेश रत्न
(2) मध्यप्रदेश गौरव
(3) मध्यप्रदेश श्री
(4) उपरोक्त सभी

प्रश्न – 15. मध्यप्रदेश मुद्रा योजना के क्रियान्वयन में देश में कौन से स्थान पर है?
(1) प्रथम
(2) तृतीय
(3) सातवां
(4) नौवां

MP Weekly Current Affairs February 2022

Date MP Weekly Current Affairs February 2022 Pdf
01-07 February 2022MP Current Affairs Weekly
08-14 February 2022MP Current Affairs Weekly – 08-14
15-21 February 2022MP Current Affairs Weekly – 15-21
22-28 February 2022MP Current Affairs Weekly – 21-28

उत्तर –

1.- (1) हॉकी
महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व करने वाली इशिका चौधरी का संबंध हॉकी से है. महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने कास्यं पदक जीता. एकलव्य पुरस्कार – 2019 से सम्मानित इशिका चौधरी ग्वालियर जिले से सम्बंधित है. एकलव्य पुरस्कार की स्थापना 1994 में की गई थी. इस पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये की राशि दी जाती है. मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी (2006) ग्वालियर जिले में स्थित है.

2.उत्तर – (3) ग्वालियर
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में माधव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (MITS) कॉलेज में मार्च तक प्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल बनकर तैयार हो जायेगा. ड्रोन स्कूल बनाने के लिए MITS और इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (UP) के बीच एमओयू साइन हुआ. मध्यप्रदेश के 5 शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सतना और जबलपुर में ड्रोन स्कूल खोले जायेगें. म. प्र. में पहली बार देश का पहला ड्रोन मेला 22 से 26 दिसम्बर 2021 को ग्वालियर में आयोजित किया गया था.

3.उत्तर – (1) 44 हजार करोड़
आम बजट 2022 -23 में बुदेलखंड की केन-बेतवा लिंक परियोजना की स्वीकृति के लिए 44 हजार 605 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है. वर्ष 2017 से बजट 1 फरबरी से पेश किया जाता है. केन-बेतवा लिंक परियोजना मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की संयुक्त परियोजना है.

4.उत्तर – (2) डॉ. रामगोपाल सोनी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. रामगोपाल सोनी द्वारा लिखी पुस्तक ‘राम वन गमन पथ पुनरावलोकन’ का अवलोकन किया.

5.उत्तर – (4) 73%
मध्यप्रदेश में राज्य और जिला स्तरीय सीधी भर्ती में 73 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान कर दिया गया है. प्रदेश में होने वाली सीधी भर्तियों में 73% आरक्षण तथा ओबीसी को सीधी भर्ती में 27% आरक्षण का लाभ दिया जायेगा. 31 दिसम्बर 2020 से जारी रोस्टर के अनुसार अनुसूचित जाती को 16%, अनुसूचित जनजाति को 20%, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10% आरक्षण का प्रावधान है.

6.उत्तर – (2) जबलपुर
भारत का पहला भूवैज्ञानिक पार्क (Geological Park) मध्यप्रदेश के जबलपुर के लम्हेटा में बनाया जायेगा. जबलपुर का लम्हेटा भूगर्भीय द्रष्टि से विश्व के प्रमुख स्थानों में से एक है, यहाँ वर्ष 1928 में विलियम हेनरी स्लीमैन ने डायनासोर के जीवाश्म के साक्ष्य खोजे थे. यूनेस्को द्वारा लम्हेटा को भू-विरासत स्थल (Geo Heritage Site) की सूची में भी शामिल किया है.

7.उत्तर – (1) माखन नगर
माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम बदलकर ‘माखन नगर’ कर दिया गया है. भारत के सुप्रसिद्ध साहित्यकार माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म 04 अप्रैल 1888 को होशंगाबाद जिले के बाबई ग्राम में हुआ था.

8.उत्तर – (4) मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो चिकित्सा पाठ्यक्रम को हिंदी में भी पढ़ायेगा. इसकी शुरुआत गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल से की जाएगी.

9.उत्तर – (3) भोपाल
मध्यप्रदेश के भोपाल में 25 से 27 मार्च 2022 तक चित्र भारतीय राष्ट्रीय लघु फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा.

10.उत्तर – (1) पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
म. प्र. की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर ने डिजिटल लेनदेन में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है.

11.उत्तर – (1) भोपाल
देश का पहला आर्टिफीसियल सलालम कोर्स एशियाड व ओलम्पिक गेम्स के लिए भोपाल में बनाया जायेगा है.

12.उत्तर – (3) कुंडेश्वर धाम

13.उत्तर – (3) कटनी
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में देश का सबसे लम्बा रेलवे फ्लाईओवर बन रहा है. यह फ्लाईओवर 35 किलोमीटर लम्बा है जिस पर से ट्रेनों को फ्लाईओवर से निकाला जायेगा.

14.उत्तर – (4) उपरोक्त सभी
मध्यप्रदेश सरकार वर्ष 2022 से ‘मध्यप्रदेश रत्न’, ‘मध्यप्रदेश गौरव’ और ‘मध्यप्रदेश श्री’ पुरस्कार की शुरुआत करेगी. वर्ष 2022 के पुरस्कारों से नवम्बर में सम्मानित किया जायेगा. ये पुरस्कार कला, संस्कृति, साहित्य, विज्ञान, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिये जायेंगे।

15.उत्तर – (4) नौवां
मध्यप्रदेश मुद्रा योजना के क्रियान्वयन में देश में 9वें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश डेली / MP Weekly Current Affairs / मासिक करंट अफेयर्स डाउनलोड पीडीऍफ़

MP Current Affairs Telegram Channel – Edunama.Com For Download Pdf – Join Here

Leave a Comment

error: