Roopak Alankar की परिभाषा प्रमुख उदाहरण सहित
रूपक अलंकार की परिभाषा
परिभाषा – जहाँ उपमेय और उपमान में असमानता दिखाई गई हो अर्थात छोटे को बड़ा बताया गया हो, वहाँ Roopak Alankar होता है। इसके दो भेद है – (1) अभेद रूपक, (2) तद्रूप रूपक
रूपक अलंकार के उदाहरण
उदाहरण – 1 मुख चंद्रमा है।
Explaination –
उदाहरण -2 चरण-कमल बंदौ हरि राई ।
उदाहरण -3 बीती विभावरी जाग री।
अम्बर-पनघट में डुबो रही तरा घट ऊषा-नागरी।।
उदाहरण -4 मैया मैं तो चन्द्र खिलौना लैहों ।
उदाहरण -5 मुख रूपी चाँद पर राहु भी धोखा खा गया।
उदाहरण -4 ये तेरा शिशु जग है उदास
रूपक अलंकार के प्रकार –
1. अभेद रूपक
2. तद्रूप रूपक
1. अभेद रुपक –
2. तद्रूप अलंकार –
यह अलंकार भी पढ़िए –