Table of Contents
SSB SI Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है.भारत सरकार ने सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal Recruitment) के पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी की है.जिसमें Sub Inspector के 111 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर से 16 नवम्बर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं।
SSB SI Recruitment 2023 – Important Date
आवेदन की प्रारंभ तिथि: | 17/10/2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि: | 16/11/2023 |
आवेदन/शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: | 16/11/2023 |
आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष
आरएसपीसीबी भर्ती परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित है।
उम्मीदवार की आयु सीमा की गणना 16/11/2023 से की जायेगी।
आयु में छूट केन्द्र सरकार के नियम अनुसार दी जाएगी।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
SSB SI के लिए आवेदन करने वाले जरनल/ओबीसी/ईडब्लूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये एवं एससी/एसएसटी वर्ग के लिए 0 रूपये निर्धारित की है।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- SSB SI Recruitment 2023 में सब इंस्पेक्टर (पायनियर) के पद के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से सिविल इंजीनिरिंंग में डिग्री होना चाहिए।
- सब इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन) के पद के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित विषय से आईटीआई प्रमाण या अन्य कोई डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए।
- सब इंस्पेक्टर (संचार) पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्तया प्राप्त बोर्ड संस्थान से संचार ग्रजुएट डिग्री या संबंधित विषय में डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए।
- सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स महिला) के पद का आवेदन करने के लिए ओवदन के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से विज्ञान विषय से कक्षा 12वींं पास होना चाहिए।
SSB SI Salary 2023
SSB SI Recruitment 2023 (सशस्त्र सीमा बल भर्ती 2023) में चयनित अभ्यर्थियों को Pay Level 6 के स्तर पर 35,400 रूपये से 1,12,400 रूपये तक प्रत्येक महीने सैलरी दी जाएगी।
- Central Bank of India SO Recruitment 2023: CBI में कई पदों पर बम्पर भर्ती, online आवेदन शुरू
- NHM MP CHO Recruitment 2023: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 980 पदों के लिए भर्ती
पदों के नाम एवं संख्या (Name of Posts / No.)
पदों के नाम (Name Of Posts) | योग्यता | पदों की संख्या |
सब इंस्पेक्टर (पायनियर) | सिविल इंजीनिरिंंग में डिग्री | 20 |
सब इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन) | 10वीं पास/आईटीआई प्रमाण या अन्य कोई डिग्री / डिप्लोमा | 03 |
सब इंस्पेक्टर (संचार) | संचार ग्रजुएट डिग्री या संबंधित विषय में डिग्री / डिप्लोमा | 59 |
सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स महिला) | विज्ञान विषय से कक्षा 12वींं पास | 29 |
कुल पद | 111 |
चयन प्रक्रिया – SSB SI Recruitment 2023
- फिजिकल टेस्ट
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चयन
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- SSB SI Recruitment 2023 के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को Apply पर क्लिक करना होगा।
- फार्म में दी गई समस्त जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़कर अपनी जानकारी दर्ज करनी हैं।
- फॉर्म भरने के दौरान ही जरूरी दस्तावेज एवं फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
- सम्पूर्ण फॉर्म भरने के पश्चात आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क का जमा करने के बाद आपका फार्म सफलतापूर्वक apply हो जाएगा।
- आवेदन कम्पलीट होने पर प्रिंटआउट और Id पासवर्ड संभाल के रखें.
SSB Sub Inspector Recruitment 2023 – Quick Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | https://applyssb.com/ |
Join Telegram Channel | टेलीग्राम चैनल |
Like FB Page | फेसबुक पेज |
ताजा लेख :
- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग,आयुक्त का कार्यकाल,सेवा शर्तें,गठन एवं संरचना, कार्यमध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग – भारत के सभी राज्यों में ‘स्थानीय सरकार’ अर्थात् निचले स्तर पर लोकतंत्र की स्थापना हेतु ‘राज्य निर्वाचन आयोग’ की व्यवस्था …
- भारत का निर्वाचन आयोग, मुख्य चुनाव आयुक्त, कार्य व शक्तियॉं, सेवा शर्तेंभारत का निर्वाचन आयोग – निर्वाचन आयोग एक स्थाई व स्वतंत्र (संवैधानिक निकाय) है जिसका वर्णन संविधान के भाग-15 के अनुच्छेद 324 से 329 में किया गया है। निर्वाचन आयोग …
- MP CPCT Result 2023 – एमपी CPCT Result यहाँ देखें लिंक cpct.mp.gov.inMP CPCT Result 2023: हाल ही में MAP_IT द्वारा MP CPCT 2023 Result की घोषणा की गई है। इस लेख के माध्यम से आपको बताया गया है कि कैसे और …
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में Junior Executives के 496 पदों पर भर्ती निकली, योग्यता बीएससीAAI Junior Executives Recruitment 2023: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(AAI) की ओर से Junior Executives के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 01 नवंबर 2023 से आवेदन आमंत्रित किये गये है. …
- Central Bank of India SO Recruitment 2023: CBI में कई पदों पर बम्पर भर्ती, जल्दी आवेदन करेंCentral Bank of India SO Recruitment 2023: अगर आप भी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. Central Bank of India मे …
- NHM MP CHO Recruitment 2023: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 980 पदों के लिए भर्तीNHM MP CHO Recruitment 2023: हेल्थ विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुश खबरी है आपको बता दे कि – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश …
3 thoughts on “SSB SI Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल में एसआई के कई पदों पर निकली भर्ती, अंतिम date से पहले आवेदन करें”