Current affairs quiz: एजुनामा.कॉम 2 अगस्त 2021 के सभी महत्वपूर्ण Today’s Current Affairs को पाठकों के लिए प्रैक्टिस क्विज के रूप में प्रस्तुत कर रहा है. Daily Current Affairs Quiz में केंद्र की परियोजना, नाबार्ड, राज्यों के नए फैसले आदि के बारे में बताया गया है।
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़ 2 August 2021 के Special Daily Current affairs quiz is most important for UPSC, PSC, SSC, Bank, railway, Police, Patwari and state exams.
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय – डेली करंट अफेयर्स –
(1) हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द किया ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) माडगांव को ऑपरेटिव बैंक
(D)इनमें से कोई नहीं
Ans — (C) माडगांव को ऑपरेटिव बैंक
आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी। आरबीआई का हेड क्वार्टर मुंबई में है। वर्तमान में शक्तिकांत दास आरबीआई के गवर्नर है यह आरबीआई के 25 वें नंबर के गवर्नर है।
(2) हाल ही में किस राज्य सरकार ने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया है ?
(A) कर्नाटक
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
Ans — (C) राजस्थान
राजस्थान सरकार ने मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी में ₹27 का इजाफा करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं और वहां के गवर्नर कलराज मिश्र है।
(3) हाल ही में नाबार्ड ने किस राज्य को पेयजल परियोजनाओं के सुधार के लिए 445.89 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है ?
(A) पंजाब
(B) दिल्ली
(C) हरियाणा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — (A) पंजाब
NABARD — national Bank for agriculture and rural development
नाबार्ड की स्थापना 1982 को हुई थी इसका मुख्यालय मुंबई में है
(4) हाल ही में आई नेशनल मिनरल इन्वेंटरी की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास कितने मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का भंडार है ?
(A) 600
(B) 400
(C) 500
(D) 1000
Ans — (C) 500
(5)हाल ही में किसने प्रतिष्ठित बिल आइजनर कॉमिक इंडस्ट्री अवार्ड जीता है ?
(A) कपिल शर्मा
(B) आनंद राधाकृष्णन
(C) रमेश नायर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — (B) आनंद राधाकृष्णन
बिल आइजनर कॉमिक इंडस्ट्री अवार्ड को कॉमेडी की दुनिया का ऑस्कर कहा जाता है।
(6) हाल ही में विश्व रेंजर दिवस कब मनाया गया ?
(A) 1 जुलाई को
(B) 30 जुलाई को
(C) 31 जुलाई को
(D) 29 जुलाई को
Ans — 31 जुलाई
प्राकृतिक पार्क , जंगल और राष्ट्रीय उद्यान आदि की रक्षा करते हुए जो रेंजर घायल हो जाते हैं या उनकी मृत्यु हो जाती है उन्हीं की याद में या उनके सम्मान में हर साल 31 जुलाई को विश्व रेंजर दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स –
- टॉप 10 करंट अफेयर्स 27 जुलाई 2022 | Daily Current Affairs
- Today Current Affairs Quiz | डेली करंट अफेयर्स क्विज – 15 अगस्त 2021
- Today Current Affairs Quiz | डेली करंट अफेयर्स क्विज – 14 अगस्त 2021
- Today Current Affairs Quiz | डेली करंट अफेयर्स क्विज – 13 अगस्त 2021
मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स –
- MP Current Affairs December 2022 Pdf in Hindi | दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स MCQ
- MP Current Affairs 16-30 November 2022 | म. प्र. करंट अफेयर्स 16 से 30 नवंबर 2022 तक
- MP Current Affairs 01-15 November 2022 | म. प्र. करंट अफेयर्स 01 से 15 नवंबर 2022 तक
- लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ
लेटेस्ट जॉब्स –
- IAF Agniveer Recruitment 2023: वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की सूचना जारी
- MP Police Constable Vacancy 2021 | पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों भर्ती शुरू