करंट अफेयर्स एक पंक्ति में – 2 अगस्त 2021

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स: एजुनामा.कॉम के द्वारा 2 अगस्त के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स हिंदी में प्रस्तुत किये गए है। आज one liner current affairs में निम्नलिखित –

(1) हाल ही में आरबीआई ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द किया? – माडगांव को ऑपरेटिव बैंक

(2) हाल ही में किस राज्य सरकार ने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया है? – राजस्थान

(3) हाल ही में नाबार्ड ने किस राज्य को पेयजल परियोजनाओं के सुधार के लिए 445.89 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है? – पंजाब

(4) हाल ही में आई नेशनल मिनरल इन्वेंटरी की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास कितने मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का भंडार है? – 500

(5) हाल ही में किसने प्रतिष्ठित बिल आइजनर कॉमिक इंडस्ट्री अवार्ड जीता है? – आनंद राधाकृष्णन

(6) हाल ही में विश्व रेंजर दिवस कब मनाया गया? – 31 जुलाई

अन्य महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

म. प्र. करंट अफेयर्स –

लेटेस्ट जॉब्स –

Leave a Comment

error: