Current affairs quiz : एजुनामा.कॉम 10 अगस्त 2021 के सभी महत्वपूर्ण Today’s Current Affairs को पाठकों के लिए प्रैक्टिस क्विज के रूप में प्रस्तुत कर रहा है. Daily Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़ 10 August 2021 के Special Daily Current affairs quiz is most important for UPSC, PSC, SSC, Bank, railway, Police, Patwari and state exams.
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय – हिंदी टुडे करेंट अफेयर्स क्विज़ –
(1) मद्रास उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने वाले किस राज्य सरकार के कानून को रद्द कर दिया है ?
(A) उत्तर प्रदेश राज्य सरकार
(B) मध्य प्रदेश राज्य सरकार
(C) तमिलनाडु राज्य सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — (C) तमिलनाडु राज्य सरकार
*तमिलनाडु राज्य सरकार ने ऑनलाइन गेम के प्रति बच्चों के एडिक्शन के के कारण ऑनलाइन गेम्स जैसे पोकर रमी और अन्य कौशल आधारित ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था। परंतु मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु राज्य सरकार के कानून को रद्द कर दीया है । और अदालत ने कहा की ऑनलाइन गेम्स पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना पूर्णता असंगत और तर्क ही नहीं।
(2) हाल ही में कैबिनेट सचिव राजीव गौवा का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया गया ?
(A)5 साल
(B)1 साल
(C)2 साल
(D)4 साल
Ans — (B)1 साल
*राजीव गौवा 1982 बैच के आईएएस ऑफिसर है।
(3) हाल ही में 8 अगस्त को “भारत छोड़ो आंदोलन” की कौन सी वर्षगांठ बनाएगी ?
(A) 79 वी
(B) 76 वी
(C) 70 वी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — (A) 79 वी
*भारत छोड़ो आंदोलन या अगस्त क्रांति दिवस की 79 वी वर्षगांठ हाल ही में 8 अगस्त को बनाएगी।
8 अगस्त 1942 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा शुरू किया गया भारत छोड़ो आंदोलन और इसी आंदोलन में ब्रिटिश शासन को समाप्त करने की मांग की गई और साथ ही भारत के लोगों के लिए गांधी जी ने “करो या मरो” का नारा दिया।
(4) हाल ही में भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित ट्रेन कहां चलाई गई ?
(A) दिल्ली
(B) केरल
(C) तमिल नाडु
(D) हरियाणा
Ans — (D) हरियाणा
(5) हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद ने “चमनलाल” पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है वह कौन थे ?
(A) क्रिकेटर
(B) शास्त्रीय संगीतकार
(C) सामाजिक कार्यकर्ता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — (C) सामाजिक कार्यकर्ता
(6) हाल ही में दिल्ली सरकार ने विधायकों के कितने प्रतिशत वेतन की बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मंजूरी दी है ?
(A) 66%
(B) 47%
(C) 36%
(D) 20%
Ans — (A) 66%
*दिल्ली सरकार हाल ही में मंगलवार को विधायकों के वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है यह वेतन बढ़ोतरी 66% की है । इससे पहले दिल्ली के विधायकों को वेतन और भत्ता मिलाकर हर महीने ₹54000 मिलते थे अब यह रकम ₹90000 प्रति महीना हो जाएगी ।
(7) हाल ही में भारत ने किस देश को उपहार स्वरूप 30 एंबुलेंस भेंट की है ?
(A) पाकिस्तान को
(B) बांग्लादेश को
(C) ईरान को
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — (B) बांग्लादेश को
*बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 से 27 मार्च 2021 को बांग्लादेश की यात्रा की और साथ ही 109 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस बांग्लादेश को उपहार स्वरूप देने की घोषणा भी की थी। उन्हीं 109 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मै से 30 एंबुलेंस की पहली खेप बांग्लादेश पहुंचाई गई। एक एंबुलेंस की भारतीय कीमत 18 लाख 17 हजार 200 रुपए हैं जो कि बांग्लादेश की मुद्रा में 2020200 टका है ।
बांग्लादेश का स्वतंत्रता दिवस 26 मार्च को बनाया जाता है।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका है यहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना है और करेंसी टका है।
Latest Posts:
साप्ताहिक और मंथली करंट अफेयर के बारे में संपूर्ण जानकारी पाने के लिए– Click Here
सरकारी नौकरी के परीक्षा के सिलेबस भविष्य में होने वाली परीक्षा और एडमिट कार्ड आदि की जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाइट Edunama.Com पर जाएं। धन्यवाद
यह भी पढ़ें:
- टॉप 10 करंट अफेयर्स 27 जुलाई 2022 | Daily Current Affairs
- Today Current Affairs Quiz | डेली करंट अफेयर्स क्विज – 15 अगस्त 2021
- Today Current Affairs Quiz | डेली करंट अफेयर्स क्विज – 14 अगस्त 2021
- Today Current Affairs Quiz | डेली करंट अफेयर्स क्विज – 13 अगस्त 2021
Latest Posts:
- CPCT क्या है? सीपीसीटी की तैयारी कैसे करें,आवेदन, योग्यता, सिलेबस, स्कोरकार्ड
- MP Police Constable Old Paper 2023 Download Pdf in Hindi
- मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स फरवरी 2023 | MP Current Affairs MCQ
- मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स जनवरी 2023 | MP Current Affairs MCQ
- उत्प्रेक्षा अलंकार की परिभाषा एवं 20 उदाहरण | Utpreksha Alankar