How To Make WordPress Website in 2024 – Beginner

Photo of author

By VIJAY GOUR

[rank_math_breadcrumb]

अगर आप एक बिगिनर हैं, और आप अपने लिए एक ब्लॉग या बिजनेस वेबसाइट बनाना चाहते हैं लेकिन आप इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते कि How to Make WordPress Website in 2024. आपको कोडिंग या कोई भी प्रोग्रामिंग भाषा भी नहीं आती तो कोई बात नहीं आप सिर्फ 3-4 घंटे में बिना कोडिंग या प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।

Make WordPress website

आप वेबसाइट डिजाइनिंग सीख के अपना करियर बना सकते है. वेबसाइट डिजाइनिंग सीखने के बाद आप Blogging कर सकते है. या अपने बिज़नस को ऑनलाइन लाने के लिए वेबसाइट बना सकते है. freelancer बनके आसानी से महीने के 1-2 लाख रूपए कमा सकते है. वेबसाइट डिजाइनिंग आपके लिए एक अच्छा करियर आप्शन साबित हो सकता है.

How To Make WordPress Website in 2024

एक ब्लॉग, बिज़नस, पोर्टफोलियो या किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए हमें 3 चीजों की आवश्यकता होती है. अगर आपके पास ये 3 चीज है तो आप आसानी से किसी भी प्रकार की वेबसाइट ड्रैग और ड्राप करके बिना कोडिंग के आसानी से बना सकते है.  किसी भी प्लेटफार्म या वर्डप्रेस पर वेबसाइट डिजाईन करने के लिए हमें Domain Name, Hosting और वेबसाइट सिक्यूरिटी के लिए एक SSL Certificate होना आवश्यक है.

इस आर्टिकल में मैंने आपको स्टेप बाई स्टेप बेसिक से एडवांस लेवेल तक वेबसाइट डिजाईन करना सिखाया है. अगर आप वेबसाइट सीखना चाहते है या सीखने की सोच रहे है तो ये लेख पूरा पढ़े. इस एक लेख के माध्यम से आप WordPress पर वेबसाइट डिजाईन सीख जायेंगे.

तो आइये वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाते है ये सीखते है – इस आर्टिकल में जो टॉपिक हम कवर करने वाले है वो ये है

Domain – Domain kya hota hai  –

सबसे पहले तो आप ये जान लीजिये कि  What is Domain? – डोमेन नेम आपकी वेबसाइट का नाम होता है जैसे कि अगर इन्टरनेट पर आपको किसी वेबसाइट पर विजिट करना है तो सबसे पहले आपको उस वेबसाइट का नाम पता होना चाहिए . जैसे कि amazon.in, flipkart.com या हमारी वेबसाइट Edunama.com आदि .डोमेन नाम पूरे वर्ल्ड में बिल्कुल यूनिक रहता है. अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए (xyz.com) डोमेन नेम लेते है तो ये हमेशा यूनिक रहेगा. डोमेन नाम आपकी प्रॉपर्टी है जिसका एड्रेस आप स्वंय डोमेन नाम के रूप में रजिस्टर करते है.

डोमेन नाम रजिस्टर करने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है जैसे- Hostinger.in, Go Daddy.in आदि. डोमेन नेम रजिस्टर करने के लिए आपके पास एक E-mail ID, Phone Number और होम या ऑफिस का एड्रेस होना चाहिए. डोमेन नेम में कई सारे एक्सटेंशन होते है जैसे – .com, .Net, .org, (Contry Domain – .in, co.in, .pk .uk) आदि. डोमेन नाम रजिस्टर करने के लिए आपको एक निर्धारित शुल्क देना होता है जो आपके द्वारा समय के (1 year, 2 Year, 3 Year……10 Year)  हिसाब से होता है कि आप कितने समय के डोमेन नेम रजिस्टर करना चाहते है.

Hosting – Web Hosting kya hoti hai

अब बात आती है What is Web Hosting? – वेब होस्टिंग आपके डोमेन नेम या वेबसाइट के लिए वेब स्पेस होती है. अब इसको भी समझते हैं जैसे कि amazon.in,Youtube.com या हमारी वेबसाइट Edunama.com या अन्य कोई भी वेबसाइट है. इन सभी पर काफी सारी Image, Videos, Audio, Text बोले तो Data होता है. इस Data का कुछ ना कुछ साइज होता है. अब इंटरनेट पर हमें वेबसाइट चलाना या बनाना है. जिससे दुनिया के किसी भी कोने से कोई भी यूजर हमारी वेबसाइट ओपन कर सके. तो इसके लिए हमें इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट के लिए स्पेस लेना होता है, उसे हम वेब स्पेस या Web Hosting कहते है.

और वेब स्पेस कौन प्रोवाइड करता है वेब होस्टिंग कंपनी प्रोवाइड करती है तो ये एक ऐसी चीज है जिसमें हमें थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करना होता है वेबसाइट डेवलपमेंट आपको नो डाउट अच्छी कमाई करके दे सकता है इट इज जस्ट अ काइंड ऑफ बिजनेस लेकिन बिजनेस है तो वो थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट तो मांगता ही है तभी आपको रिजल्ट्स मिल सकते हैं ठीक है तो डोमेन नेम और वेब होस्टिंग दो ऐसी चीज हैं.

SSL Certificate – SSL Certificate kyu jaruri hai?

SSL Certificate वेबसाइट को सिक्यूरिटी प्रदान करता है. प्रत्येक वेबसाइट के यूआरएल से पहले जो लॉक लगा हुआ दिखाई देता है वही SSL सर्टिफिकेट है. बिना SSL सर्टिफिकेट वाली वेबसाइट गूगल में रैंक नहीं करती है. जिस वेबसाइट पर SSL लगा नहीं होता है उनके URL से पहले NOT SECURE लिखा दिखाई देता है. ऐसी वेबसाइट कई मोबाइल और कंप्यूटर सिस्टम के ब्राउज़र में ओपन नहीं होती है.

जिस से ब्लॉग या बिज़नेस वेबसाइट पर यूजर नहीं आते है. इससे बड़ा नुकसान उठाना पड़ता साथ ही वेबसाइट पर Spam Attack और हैकर अटैक होता है. जिससे वेबसाइट के हैक होने के ज्यादा चांस होते है. ऐसी वेबसाइट पर कोई अपनी पर्सनल जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड, नाम, ईमेल और नंबर आदि देने से डरते क्युकी ऐसी वेबसाइट के हैक होने पर सारा डाटा हैकर ke पास चला जाता है.

How to buy best Web hosting

अब तक आपने how to Make WordPress Website in 2024  के इस लेख में डोमेन, होस्टिंग और SSL के बारे में जाना| अब समझते है डोमेन नेम, होस्टिंग और एसएसएल कैसे और कहाँ से रजिस्टर करते है. Domain, Hosting और SSL सर्विस प्रोविड करने वाली इन्टरनेट पर काफी कंपनी है जैसे – Hostinger, Godaddy, Hostgator, GreenGeek, Bluehost आदि. इन सभी सर्विस कंपनियों के अलग-अलग सर्विस प्लान और प्राइस है. इनमें से जो मैं यूज़ करता हूँ वो Hostinger कंपनी है क्युकी इसके प्लान बाकी कंपनियों से सस्ते होते है. साथ ही इस कंपनी की सर्विस और सपोर्ट भी अच्छी है.

होस्टिंग और डोमेन रजिस्टर करने के लिए आपको hostinger.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा. उसके बाद आपको वहां दिए गये प्लान में से एक प्लान सेलेक्ट करना होगा. Hostinger की वेबसाइट पर 4 प्लान दिखाई देगे जिसमें एक प्लान single होस्टिंग का होगा जिसमें फ्री डोमेन नेम नहीं मिलता, और बाकी सभी प्लान में फ्री डोमेन और SSL मिलता है. दूसरा Premium प्लान, तीसरा प्लान Business और चौथा प्लान Cloud Startup होस्टिंग के लिए होगा.

Best hosting Plan - Hostinger all plan

इसमें से कोई एक होस्टिंग प्लान सेलेक्ट करके Add to cart पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद अगले पेज पर आपको जितने साल के लिए होस्टिंग परचेज करना है. उसे सेलेक्ट करना करें. उसके बाद अपनी पूरी जानकारी भरके अपना अकाउंट बनायें. आप दिए गये Facebook और google ऑप्शन को चुनकर भी डायरेक्ट अपना अकाउंट बना सकते है.

याद रखें - प्लान ऐसा सेलेक्ट करना है जिसमें फ्री डोमेन मिल रहा हो. और फ्री डोमेन कम से कम 1 Year की web Hosting परचेज करने पर मिलता है. 

तो आइये अब जानते है कि hostinger पर कैसे वेब होस्टिंग और फ्री डोमेन और SSL Certificate क्लेम करते है.

how to make wordpress blog

अब होस्टिंग का पेमेंट करने के दिए गये किसी भी पेमेंट मेथड को चुनें और Have a Coupon Code ऑप्शन में अपना कूपन कोड डालें. इसके बाद अपना पेमेंट पूरा करें.

Hostonger Discount Code - How make blog

तो इस प्रकार आपने डोमेन और होस्टिंग को परचेज करने का काम पूरा कर लिया.

How to Claim Your free Domain

hostinger पर web Hosting खरीदने करने के बाद hostinger के Cpanel यानि डैशबोर्ड को ओपन करके अपना फ्री डोमेन नाम क्लेम करना है. Hostingar डैशबोर्ड के homepage पर Claim Your free domain के लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद आप जिस नाम से डोमेन रजिस्टर करना चाहते है. वो डोमेन नेम सर्च बॉक्स में सर्च करके क्लेम करें. यदि आपका डोमेन Already taken दिखा रहा है इसका मतलब वो डोमेन नेम पहले से किसी और ने रजिस्टर कर लिया है. ऐसी स्थिति में या तो आप किसी अन्य डोमेन एक्सटेंशन (.com, .in, ..co.in, .net, .org या अन्य के साथ रजिस्टर कर सकते है या कोई अन्य नाम सोच सकते है.

C-panel Setting & WordPress Installation

hostinger में डोमेन नेम क्लेम करने के साथ ही WordPress Install हो जाती है. तो आप WordPress Install करने के लिए यूजरनाम, E-mail और पासवर्ड क्रिएट करना है. इसके बाद आप cPanel के डैशबोर्ड पर पहुच जाओगे. इस डैशबोर्ड में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. जैसे- फाइल मेनेजर, डोमेन, सिक्यूरिटी, DNS, Mysql, Auto Installer, Etc.

How to log in WordPress website

वर्डप्रेस वेबसाइट को लॉग इन करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट के URL (जैसे- xyz.com) को ब्राउज़र में लिखना होगा| उस वेबसाइट यूआरएल के पीछे / लगाके wp-admin लिखना है. उदाहरण के लिए आपको https://xyz.com/wp-admin लिखकर Enter प्रेस करना होगा उसके बाद आपके सामने वर्डप्रेस का लॉग इन डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा. इसमें आपको अपनी वेबसाइट का यूजरनाम/ई-मेल और पासवर्ड डालना होगा.

इसके बाद आप अपनी वेबसाइट के लिए थीम सेलेक्ट करें और थीम इनस्टॉल करें. वेबसाइट के लिए जरुरी प्लगइन इनस्टॉल करें.

Creating Category

Creating Important pages or Menu –

Leave a Comment