मध्य प्रदेश डेली करंट अफेयर्स डोज़ 15-16-17 जुलाई 2021

MP Current Affairs Today: मध्यप्रदेश के 15-16-17 जुलाई 2021 के सभी महत्वपूर्ण डेली करंट अफेयर्स एक पंक्ति में दिए गए है।

MP Daily Current Affairs

MP Daily Current Affairs 15-16-17 जुलाई 2021 हिंदी में

  • नर्मदा नदी की बहती धारा पर पहला फ्लोटिंग म्यूजिकल फाउंटेन किस जिले में बनाया जा रहा है? – खंडवा जिले में (ओंमकारेश्वर)
  • मध्यप्रदेश का पहला और देश का कौन सा दूसरा शहर पूरी तरह से सोलर सिटी बनाया जायेगा? – साँची (रायसेन)
  • हाल ही में कस्टम प्रोसेसिंग केंद्र स्थापित करने की योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है? – मध्यप्रदेश
  • ग्रामीण युवाओं रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रदेश में कितने कस्टम प्रोसेसिंग केन्द्र स्थापित किये जाएंगे? – 250 कस्टम प्रोसेसिंग केन्द्र
  • मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की कितनी इकाइयों को वर्ष 2021 के लिए प्रसिद्ध संस्था ‘ट्रिप ऐडवाइजर’ अमेरिका ने अवार्ड दिया गया? – 12 इकाइयों
  • म. प्र. के किस शहर में स्थित तानसेन रेसीडेंसी को ट्रिप एडवाइजर्स ट्रैवलर च्वॉइस कैटेगिरी का “बेस्ट ऑफ द बेस्ट” अवॉर्ड 2021 विश्व विख्यात पर्यटक मार्गदर्शी संस्था ‘’ट्रिप एडवाइजर’’ अमेरिका के द्वारा दिया गया है? – ग्वालियर
  • आरटीआई के तहत ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है? – मध्यप्रदेश
  • पहला राजकीय होटल प्रबंधन संस्थान म. प्र. के किस जिले में खोला जायेगा? – जबलपुर में
  • ग्वालियर से पुणे, ग्वालियर से जबलपुर एवं जबलपुर से सूरत के लिए स्पाइसजेट विमान सेवा का वर्चुअल शुभारम्भ किसने किया? – केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराजदित्य सिंधिया ने
  • हाल ही में ताप्ती जन्मोत्सव कब मनाया गया? – 16 जुलाई को

Read More: MP Current Affairs Today/Weekly/Monthly Download Pdf

MP Daily/Weekly/Monthly Current Affairs – 2021 Download Pdf in Hindi

आप यहाँ से मध्यप्रदेश के साप्ताहिक / मासिक करंट अफेयर्स 2021 की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

 

Leave a Comment

error: