Table of Contents
Central Bank of India SO Recruitment 2023: अगर आप भी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. Central Bank of India मे SO (स्पेशलिस्ट ऑफिसर) के 192 पदों की भर्ती के लिए online आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आपको बता दे कि, Central Bank of India SO Recruitment 2023 के अंतर्गत कुल 192 रिक्त पदो पर भर्तियां की जा रही है जिसके लिए Online Application भरना 18 अक्टूबर, 2023 से शुरु हो गया है जिसके लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 19 नवम्बर, 2023 तक निर्धारित है. सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर नौकरी चाहने वाले उम्मीदवार online आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.centralbankofindia.co.in/ पर विजिट करें.
Central Bank of India SO Recruitment 2023 – Important Date
आवेदन की प्रारंभ तिथि: | 28-10-2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि: | 19-11-2023 |
आवेदन/शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: | 19-11-2023 |
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सेंट्रल बैंक की ओर से SO की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 850+GST रुपए जमा कराना पड़ेगा। वहीं अअनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार/महिला उम्मीदवार को 175+GST रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के जरिए जमा कर सकता है।
आयु सीमा (Age Limit)
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की सभी पदों के लिए अलग आयु सीमा है। जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को आयु सीमा में 5 वर्ष छूट दी जाएगी. और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.
- न्यूनतम आयु- 20 वर्ष
- अधिकतम आयु- 45 वर्ष
इस भर्ती में आवेदन करने लिए उम्मीदवार की आयु अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग है. इस भर्ती में उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष तक है. आवेदक की आयु की गणना 30 सितंबर 2023 के आधार पर की जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार online आवेदन करने से पहले Official Notification जरुर पढ़ें.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
Central Bank of India मे SO के 192 पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीटेक, एमबीए, एमसीए, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, बीएससी, मास्टर डिग्री होना चाहिए. अलग – इस भर्ती में पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है.
Central Bank of India SO Salary 2023
सेंट्रल बैंक में SO भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी पद के मुताबिक है. जैसे पे स्तर I के लिए 36 हजार से 63 हजार रुपये तक. पे स्तर II के लिए 48 हजार से 69 हजार तक. इसी तरह पे स्केल V के लिए सैलरी 89 हजार से 1 लाख रुपये तक सैलरी है.
- NHM MP CHO Recruitment 2023: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 980 पदों के लिए भर्ती
- SSB SI Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल में एसआई के कई पदों पर निकली भर्ती, अंतिम date से पहले आवेदन करें
192 पदों पर भर्ती
Central Bank of India Recruitment 2023 मे स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 192 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है. जिसमें इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिस्क मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, लॉ ऑफिसर, क्रेडिट ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, लाइब्रेरियन आदि रिक्तियों को भरा जायेगा. Central Bank of India O Categories Wise Vacancy Details नीचे दी गई है.
Category | No of Vacancies |
Information Technology (V) | 01 |
Risk Manager (V) | 01 |
Risk Manager (IV) | 01 |
Information Technology (III) | 06 |
Financial Analyst (III) | 05 |
Information Technology (II) | 73 |
Law Officer (II) | 15 |
Credit Officer (II) | 50 |
Financial Analyst (II) | 04 |
CA –Finance & Accounts/ GST/ Ind AS/ Balance Sheet /Taxation (II) | 03 |
Information Technology (I) | 15 |
Security Officer (I) | 15 |
Risk Manager (I) | 02 |
Librarian (I) | 01 |
Total | 192 Vacancies |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- Central Bank of India Recruitment 2023 उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
- लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 Multi choice questions होंगे। प्रश्नपत्र हल करने की समय अवधि 1 घंटे होगी परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होगी।
- लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा. जिसमे स्ट्रीम/श्रेणी विशिष्ट के 60 प्रश्न व कंप्यूटर ज्ञान के 20 प्रश्न, बैंकिंग, वर्तमान आर्थिक परिदृश्य और सामान्य जागरूकता के 20 MCQ प्रश्न होंगे.
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
वे सभी युवा व आवेदक जो कि, इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है वे इन स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Central Bank of India Recruitment 2023 मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को Official Website https://www.centralbankofindia.co.in पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको Recruitment process for selection of Officers in Specialist Category in various streams (2023-24) के पास CLICK HERE FOR APPLY पर क्लिक करना होगा,
- यहाँ Click here for New Registration का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके सामने न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म ओपन होगा.
- इस न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म में सावधानीपूर्वक सभी जानकारी भरके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
- फॉर्म सबमिट करने बाद एक लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड प्राप्त होगा.
- अब आपको न्यू आई डी. पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद Application Form खुल जायेगा.
- इस एप्लीकेशन को ध्यानपूर्वक भरके सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा. और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
- इतना सब करने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके आवेदन की रसीद ओपन होगी. जिसका प्रिंट आउट निकाल के अपने पास सुरक्षित रखना होगा.
NHM MP Recruitment 2023 – Quick Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | https://www.centralbankofindia.co.in/ |
Join Telegram Channel | टेलीग्राम चैनल |
Like FB Page | फेसबुक पेज |
ताजा लेख :
- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग,आयुक्त का कार्यकाल,सेवा शर्तें,गठन एवं संरचना, कार्यमध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग – भारत के सभी राज्यों में ‘स्थानीय सरकार’ अर्थात् निचले स्तर पर लोकतंत्र की स्थापना हेतु ‘राज्य निर्वाचन आयोग’ की व्यवस्था …
- भारत का निर्वाचन आयोग, मुख्य चुनाव आयुक्त, कार्य व शक्तियॉं, सेवा शर्तेंभारत का निर्वाचन आयोग – निर्वाचन आयोग एक स्थाई व स्वतंत्र (संवैधानिक निकाय) है जिसका वर्णन संविधान के भाग-15 के अनुच्छेद 324 से 329 में किया गया है। निर्वाचन आयोग …
- MP CPCT Result 2023 – एमपी CPCT Result यहाँ देखें लिंक cpct.mp.gov.inMP CPCT Result 2023: हाल ही में MAP_IT द्वारा MP CPCT 2023 Result की घोषणा की गई है। इस लेख के माध्यम से आपको बताया गया है कि कैसे और …
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में Junior Executives के 496 पदों पर भर्ती निकली, योग्यता बीएससीAAI Junior Executives Recruitment 2023: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(AAI) की ओर से Junior Executives के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 01 नवंबर 2023 से आवेदन आमंत्रित किये गये है. …
- Central Bank of India SO Recruitment 2023: CBI में कई पदों पर बम्पर भर्ती, जल्दी आवेदन करेंCentral Bank of India SO Recruitment 2023: अगर आप भी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. Central Bank of India मे …
- NHM MP CHO Recruitment 2023: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 980 पदों के लिए भर्तीNHM MP CHO Recruitment 2023: हेल्थ विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुश खबरी है आपको बता दे कि – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश …
3 thoughts on “Central Bank of India SO Recruitment 2023: CBI में कई पदों पर बम्पर भर्ती, जल्दी आवेदन करें”