CPCT Exam Date 2023-2024 – सीपीसीटी कैलेंडर

CPCT Exam Date 2023-2024: अगर आप MP CPCT Exam की तैयारी करने के बारे में सोच रहे है तो आपको तैयारी करने से पहले अगला CPCT Calendar 2023-24 अवश्य देखना चाहिए| इससे आपको जानकारी रहेगी कि आपके पास CPCT की तैयारी करने के लिए कितने महीनों का समय है| सीपीसीटी के लिए Application Start Date और Application End date से लेकर exam date तक लगभग 2 महीने की समयावधि होती है| इस ब्लॉग पोस्ट में, हमने आपको सीपीसीटी के ऑनलाइन फॉर्म और परीक्षा तारीख के बारे में नीचे विस्तार से बताया है.

CPCT Exam Date 2023-2024
CPCT Exam Date 2023-2024 - सीपीसीटी कैलेंडर 9

What is CPCT – सीपीसीटी क्या है?

सीपीसीटी मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक कंप्यूटर डिप्लोमा की परीक्षा है| जो MAP IT द्वारा हर 2-3 महीने के अन्तराल में आयोजित कराई जाती है| इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा पास करने पर 7 वर्ष के लिए वैध स्कोरकार्ड/प्रमाणपत्र दिया जाता है. जो कि मध्यप्रदेश के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में निकलने वाली भर्ती (vacancy) में योग्यता (Eligibility) के तौर पर आवश्यक है. CPCT Certification आपको सरकारी नौकरी पाने में एक कदम आगे अवसर प्रदान कर सकता है।

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भर्ती की जाती है| कई कार्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास CPCT डिप्लोमा योग्यता के तौर पर होना आवश्यक है| इसलिए अगर आप MP में Govt. Jobs के लिए Preparation कर रहे है तो कुछ भर्तियों में CPCT Diploma होना आवश्यक है.

CPCT की Full Form – “Computer Proficiency and Certification Test” है.

CPCT Exam Date Overview

Organization MAP_IT (Madhya Pradesh Agency for Promotion of Information Technology)
Name Of ExamMP CPCT Diploma
CPCT Full Form Computer Proficiency and Certification Test
Level Of ExamState
Date of Exam 29, 30 Sep & 01 Oct 2023
CPCT Exam Fees660/-Rs.
Important DocsScan Photo & Signature, 10th,12th or Polytechnic Marksheet
CPCT Scorecard Valid date07 Years
CPCT Result DateCPCT Result Check Here
Official Websitehttps://www.cpct.mp.gov.in/

CPCT Exam Eligibility Criteria

  • सीपीसीटी करने के लिए अभ्यर्थियों के पास दसवीं पास एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या 12वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदन के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

CPCT Exam Calendar 2023-2024

MonthExam Date-IExam Date-IIExam Date-III
May 202313th May14th May
July 202321st July22nd July23rd July
September 202329th Sep30th Sep01st October
November 202310th Nov11th Nov12th Nov
January 202427th Jan28th Jan29th Jan
March 202415th March16th March17th March
CPCT-Exam-Calender-2023-2024
CPCT Exam Date 2023-2024 - सीपीसीटी कैलेंडर 10

MP CPCT 2023 Application Form Date

सीपीसीटी के लिए आवेदन प्रारंभ तिथि 29 अगस्त 2023 और आवेदन समाप्ति तिथि 10 सितंबर 2023 है तथा परीक्षा 29 सितंबर 2023, 30 सितंबर 2023, और 01 अक्टूबर 2023 को आयोजित होगी.

Application Start Date 29 August 2023
CPCT Form Last Date 10 September 2023
Registration Last Edit Window Date14 September
Exam Date29, 30 September & 01 October 2023
CPCT Exam Date
CPCT Exam Date 2023-2024 - सीपीसीटी कैलेंडर 11

CPCT Exam Schedule

CPCT एग्जाम के दौरान एग्जाम हॉल में परीक्षा देते समय लगने वाले समय का Duration नीचे टेबल में दिया है जो परीक्षा को सम्पूर्ण हल करने में लगता है. इस परीक्षा में दिव्यांग केटेगरी के अभ्यर्थियों को कुल 165 मिनट और अन्य कैंडिडेट्स को 130 मिनट का समय ब्रेक के साथ मिलता है.

ExamNormal Candidates (Minutes)PH Candidates (Minutes)
MCQ75100
Mock – English Typing55
Actual Eng Typing Test1520
Mock – Hindi Typing1010
Actual Hindi Typing Test1520

जानें – CPCT क्या है? सीपीसीटी की तैयारी कैसे करें, सम्पूर्ण जानकारी.

MP CPCT Result 2023 – एमपी CPCT Result यहाँ देखें.


CPCT Exam Centers

  • Bhopal
  • Indore
  • Gwalior
  • Jabalpur
  • Ujjain
  • Sagar
  • Satna

CPCT Score Card Now Available

21, 22 और 23 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाली सीपीसीटी परीक्षा के Scorecard आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. अगर आप जुलाई 2023 में आयोजित CPCT एग्जाम का रिजल्ट देखना चाहते है और साथ ही CPCT स्कोरकार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो सीपीसीटी Scorecard डैशबोर्ड को ओपन करके दी हुई रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा. इसके बाद आप CPCT Exam Result देख के स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते है.

CPCT Scorecard Download

अगर आप अच्छा CPCT Scorecard चाहते है तो आपको CPCT Diploma के लिए 6 महीने पहले से तैयारी शुरू करनी चाहिए.

CPCT Exam Syllabus 2023 in Hindi

अगर आपने सीपीसीटी कैलेंडर को देख लिया और CPCT Diploma के लिए आवेदन करने का मन बना लिया है. यदि आप सीपीसीटी की तैयारी करना चाहते है, तो आपको तैयारी करने से पहले MP CPCT Syllabus को जरुर देखना चाहिए. एक बार जब आप सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से पढ़कर समझ लेंगे तो आपको पता चल जायेगा कि आपको कौन-कौन से विषय पढना है और तैयारी कैसे करनी है.

CPCT Exam Pattern 2023

सीपीसीटी में बेसिक कंप्यूटर ज्ञान, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर जानकारी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे – नेटवर्किंग, इंटरनेट, ईमेल इत्यादि। के साथ गणित और तर्कशास्त्र का ज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग की तैयारी कराई जाती है.

MP CPCT Previous Year Question Papers

MP MAP_IT द्वारा पिछले कई वर्षों से सीपीसीटी परीक्षा आयोजित कराया जा रहा है. इन सभी एग्जाम के CPCT Old Paper Pdf Download करके आपको अच्छे से प्रैक्टिस करना चाहिए. इस तरह से प्रैक्टिस करने से आपको अपनी तैयारी के बारे में मूल्यांकन हो जाता है. इसके अलावा आपको CPCT Previous Year Question Papers के प्रश्नों के स्तर का पता लग जाता है कि परीक्षा में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते है. और कभी-कभी कुछ प्रश्न आपको अपनी परीक्षा में मिल जाते है.

MP CPCT 2023 Admit Card

ऐसे उम्मीदवार जो सीपीसीटी परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक हैं, वो CPCT MPONLINE ke माध्यम से सीपीसीटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है. सीपीसीटी फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवार को 2 अलग-अलग प्रकार के नंबर प्राप्त होते है. एक सीपीसीटी परीक्षा तिथि के लिए Registration Number व दूसरा Application Number। Registration Number और Password उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाता है।
CPCT Admit card परीक्षा होने की तिथि से लगभग 7 दिन पहले ही cpct official website से डाउनलोड किया जा सकता है.

Conclusion

CPCT Calendar 2023-2024 के अनुसार हर 2 महीने के अन्तराल में CPCT exam आयोजित होता है. तो अगर आप CPCT में उपस्थित होने के इच्छुक है तो अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दो. जिससे आने वाली अगली सीपीसीटी एग्जाम परीक्षा में एप्लीकेशन करके परीक्षा में शामिल हो सकते है. आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी और अगर आपका कोई सवाल हो तो Comment Box में जरुर बताएं.

FAQ

What is the full form of CPCT?

“Computer Proficiency and Certification Test”

What is the Next date of CPCT?

The Next date of CPCT Exam is 10th, 11th, and 12th November 2023.

What is the CPCT exam eligibility criteria?

To do CPCT, candidates should have 10th pass and Polytechnic Diploma or 12th pass.
Candidates must be 18 years of age to be eligible to apply.

सीपीसीटी एग्जाम कब होगी 2023?

MAP_IT के संभावित सीपीसीटी कैलेंडर के अनुसार अगला सीपीसीटी एग्जाम नवम्बर या दिसम्बर 2023 में होगा.

2 thoughts on “CPCT Exam Date 2023-2024 – सीपीसीटी कैलेंडर”

Leave a Comment

error: