MP Current Affairs December 2022 Pdf in Hindi | दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स MCQ

MP Current Affairs December 2022: एजुनामा डॉट कॉम आपके लिए लाया है मध्य प्रदेश के मासिक करंट अफेयर्स मैगज़ीन दिसंबर 2022. Madhya Pradesh Current Affairs 2022 in Hindi के इस लेख में दिसंबर माह के सभी महत्वपूर्ण समसामयिकी दिए गए है. यह सभी करंट अफेयर्स MPPSC और MPESB की सभी Competitive Exam के लिए अति उपयोगी है.

MP Current Affairs December 2022

MP Current Affairs December 2022

प्रश्न – मध्यप्रदेश के किस शहर में पहली बार नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया?
(1) इंदौर
(2) ग्वालियर
(3) भोपाल
(4) सागर
उत्तर – (3) भोपाल
4 दिसंबर से भोपाल में पहली बार नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया

प्रश्न – हाल ही में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(1) मनोहर ममतानी
(2) नरेंद्र कुमार जैन
(3) राजेश लाल मेहरा
(4) श्री बृजेंद्र प्रताप
उत्तर – (1) मनोहर ममतानी
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में मनोहर ममतानी ने कार्यभार संभाला।

प्रश्न – न्यूजीलैंड में आयोजित पावरलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में मुस्कान शेख ने कितने स्वर्ण पदक हासिल किए?
(1) एक स्वर्ण पदक
(2) दो स्वर्ण पदक
(3) चार स्वर्ण पदक
(4) छह स्वर्ण पदक
उत्तर – (3) चार स्वर्ण पदक
शिवपुरी जिले की रहने वाली मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में आयोजित पावरलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल हासिल किए।

प्रश्न – न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में शैलेन्द्र सेतविया ने कौन सा पदक जीता?
(1) स्वर्ण पदक
(2) रजत पदक
(3) कांस्य पदक
(4) कोई नहीं
उत्तर – (2) रजत पदक
29 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2022 तक न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में शैलेन्द्र सेतविया ने रजत पदक हासिल किया

प्रश्न – मध्यप्रदेश शूटिंग एकेडमी की कोच सुश्री सुमा शिरूर को कौन से सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(1) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(2) अर्जुन पुरस्कार
(3) लाइव टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
(4) विक्रम पुरस्कार
उत्तर – (1) द्रोणाचार्य पुरस्कार
हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार 2022 समारोह में पुरस्कार वितरण किए गए। जिसमें मध्य प्रदेश शूंटिंग अकैडमी की हाई परफॉर्मेंस को कोच सुश्री सुमा शिरूर को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया।

प्रश्न – मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने पेंशनरों के छठवें और सातवें वेतनमान में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है?
(1) 10% व 6% की वृद्धि
(2) 12% व 5% की वृद्धि
(3) 9% व 6% की वृद्धि
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2) 12% व 5% की वृद्धि
मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने पेंशनरों के छठवें और सातवें वेतनमान में क्रमशः 12% व 5% की वृद्धि की है। इस वृद्धि से छठे वेतनमान की महंगाई राहत दर में 201% और सातवें वेतनमान में 33 परसेंट की वृद्धि हो गई है।

प्रश्न – मध्य प्रदेश के किस जिले में मेढ़ा बांध बनाया जायेगा?
(1) सीधी
(2) सिंगरौली
(3) कटनी
(4) बैतूल
उत्तर – (4) बैतूल
बैतूल जिले में मेढ़ा बांध बनाया जाएगा जिसकी ऊंचाई बढ़ाकर 1.80 मीटर तक की जाएगी। बैतूल जिले में 80 करोड़ की लागत से 132kv का बड़ा सबस्टेशन भी स्थापित किया जाएगा।

प्रश्न – जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश का देश में कौनसा स्थान है?
(1) पहला स्थान
(2) तीसरा स्थान
(3) पांचवा स्थान
(4) छठवां स्थान
उत्तर – (1) पहला स्थान
जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में अब्बल (पहले स्थान पर) है। मध्य प्रदेश में 2396 ग्राम सर्टिफाइड है। जल जीवन मिशन में अब तक मध्य प्रदेश के 7062 ग्रामों के हर परिवार को नल से जल उपलब्ध कराया जा चुका है। तथा 5500000 ग्रामीण परिवार लाभान्वित हो चुके हैं। इस मिशन में ग्रामीण आबादी को दिए जाने वाले जल कनेक्शन के संपूर्ण में 45.69 परसेंट की उपलब्धि हासिल की जा चुकी है।

प्रश्न – निम्न में से किसे साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जायेगा?
(1) अभिनेता आशुतोष राणा
(2) अलका याग्निक
(3) हिंदी भाषा डॉट कॉम
(4) कोई नहीं
उत्तर – (1) अभिनेता आशुतोष राणा
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से अभिनेता आशुतोष राणा को सम्मानित किया जाएगा। अभिनेता आशुतोष राणा को यह पुरस्कार उनके द्वारा लिखित उपन्यास ‘रामराज्य’ के लिए दिया जायेगा। मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी की स्थापना भोपाल में वर्ष 1954 में की गई थी।

प्रश्न – तानसेन संगीत समारोह का आयोजन कहाँ किया जाता है?
(1) शिवपुरी
(2) ग्वालियर
(3) दतिया
(4) श्योपुर
उत्तर – (2) ग्वालियर
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में तानसेन संगीत समारोह का आयोजन किया जाता है। 18 से 23 दिसंबर 2022 तक भारतीय संगीत के बड़े आयोजन तानसेन समारोह का ग्वालियर में आयोजन किया गया। तानसेन की समाधि ग्वालियर में स्थित है।

प्रश्न – हाल ही मॆं क्रांतिवीर टंट्या भील की प्रतिमा का अनावरण प्रदेश के किस शहर में किया गया?
(1) भोपाल
(2) इंदौर
(3) झाबुआ
(4) खंडवा
उत्तर – (2) इंदौर
हाल ही में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के भंवर कुआँ चौराहे पर क्रांतिवीर
टंट्या भील की प्रतिमा को स्थापित किया| भंवर कुआँ चौराहे का नाम बदलकर टंट्या भील चौराहा कर दिया गया| पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलकर तंत्याभील रेलवे स्टेशन किया गया है

प्रश्न – केरल में आयोजित 65 वीं नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में निम्न में से किसने गोल्ड पदक जीता है?
(1) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
(2) हर्षित बिंजवा
(3) गोल्डी गुर्जर
(4) उपरोक्त सभी
उत्तर – (4) उपरोक्त सभी
केरल में आयोजित 65 वीं नेशनल रायफल शूटिंग चैंपियनशिप में हर्षित बिंजवा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, गोल्डी गुर्जर और याकूब सिद्दीकी ने गोल्ड मैडल जीते है.

प्रश्न – 65 वीं नेशनल राइफल चैंपियनशिप में श्रेया अग्रवाल ने कौन सा पदक जीता है?
(1) स्वर्ण पदक
(2) रजत पदक
(3) कांस्य पदक
(4) कोई नहीं
उत्तर – (2) रजत पदक
मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी श्रेया अग्रवाल ने 65 वीं नेशनल राइफल चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया।

प्रश्न – हाल ही में (वर्ष 2022) भोपाल गैस त्रासदी की कौन सी बरसी मनाई गयी है?
(1) 36 वीं
(2) 37 वीं
(3) 38 वीं
(4) 40 वीं
उत्तर – (3) 38 वीं
हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ‘भोपाल गैस त्रासदी’ की38 वीं बरसी पर सेंट्रल लाइब्रेरी, भोपाल में श्रद्दांजलि अर्पित की .

प्रश्न – हिंदी भाषा डॉट कॉम को किस पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया?
(1) मध्य प्रदेश गौरव सम्मान
(2) हिंदी सेवार्थ पुरस्कार
(3) भामाशाह पुरस्कार
(4) हिंदी साहित्य पुरस्कार
उत्तर – (2) हिंदी सेवार्थ पुरस्कार
मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा हिंदी सेवार्थ अभय नारद मुनि पुरस्कार के लिए हिंदी भाषा डॉट कॉम (अजय जैन विकल्प) को पुरुस्कृत किया गया

प्रश्न – निम्लिखित में से किस संभाग को ‘दस्तक अभियान’ में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरुस्कृत किया जायेगा?
(1) जबलपुर संभाग
(2) भोपाल संभाग
(3) ग्वालियर संभाग
(4) इंदौर संभाग
उत्तर – (1) जबलपुर संभाग
‘दस्तक अभियान’ के उत्कृष्ट क्रियान्वयन में जबलपुर संभाग ने प्रथम स्थान हासिल किया

प्रश्न – एशियन रोइंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के प्रभाकर राजावत ने कौन सा पदक हासिल किया?
(1) स्वर्ण पदक
(2) रजत पदक
(3) कांस्य पदक
(4) कोई नहीं
उत्तर – (1) स्वर्ण पदक
थाईलैंड में आयोजित एशियन रोइंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश रोइंग अकादमी के प्रभाकर राजावत ने स्वर्ण पदक जीता है प्रभाकर राजावत को यह पुरस्कार अंडर 19 मेंस सिंगल sculls की 2000 मीटर स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हासिल किया मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना भोपाल में वर्ष 2007 में हुई थी

प्रश्न – मध्य प्रदेश में कहाँ देश के पहले सरकारी पंचकर्म सेंटर का लोकार्पण किया गया है?
(1) इंदौर
(2) भोपाल
(3) सागर
(4) उज्जैन
उत्तर – (2) भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के पहले सरकारी पंचकर्म सुपर स्पेशलिस्ट एवं वेलनेस केंद्र का लोकार्पण भोपाल में किया

प्रश्न – हाल ही में सेंड स्टोन उत्पाद को किस जिले के लिए एक जिला-एक उत्पाद योजना में शामिल किया गया है?
(1) टीकमगढ़
(2) कटनी
(3) झाबुआ
(4) अलीराजपुर
उत्तर – (2) कटनी
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के लिए सेंड स्टोन को एक-जिला एक उत्पाद योजना में चुना गया है.

प्रश्न – 5 से 11 दिसम्बर 2022 तक खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के कौन से संस्करण का आयोजन किया गया?
(1) 5 वां
(2) 7 वां
(3) 8 वां
(4) 9 वां
उत्तर – (3) 8 वां
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में 5 से 11 दिसम्बर 2022 तक खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 8 वें संस्करण का आयोजन किया गया.

प्रश्न – हाल ही में सुजलाम जल महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया?
(1) हनुवंतिया
(2) खजुराहो
(3) महाकाल मंदिर, उज्जैन
(4) गणेश खजराना मंदिर, इंदौर
उत्तर – (3) महाकाल मंदिर, उज्जैन
उज्जैन के महाकाल मंदिर में 05 से 27 दिसम्बर 2022 तक सुजलाम जल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसी मंदिर के परिसर में प्रदेश का पहला पर्यटन थाना बनाया जा रहा है.

प्रश्न – मध्य प्रदेश की सबसे लम्बी सुरंग रीवा और सीधी जिले के बीच बनाई गयी है? इसका नाम क्या है?
(1) रीवा-सीधी टनल
(2) मोहनिया टनल
(3) सीधी-रीवा टनल
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2) मोहनिया टनल

MP Current Affairs September 2022 Pdf in Hindi
मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 01 से 15 अक्टूबर 2022 Pdf in Hindi
म. प्र. करंट अफेयर्स 16 से 31 अक्टूबर 2022 Part – 2
MP Current Affairs 01 se 15 November 2022 Pdf Free Download
म. प्र. करंट अफेयर्स 16 से 30 नवंबर 2022 तक

प्रश्न – इंदौर शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है?
(1) बुलबुल पंजारे
(2) मुस्कान किरार
(3) नीरज चोपड़ा
(4) भूरी बाई
उत्तर – (1) बुलबुल पंजारे
इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की ब्रांड एम्बेसडर मूक बधिर बुलबुल पंजारेको बनाया गया है.बुलबुल पंजारे का सम्बन्ध इंदौर जिले से है. ये एशिया की पहली मूक बधिर नर्स है.

प्रश्न – हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(1) राजीव लक्ष्मण करंदीकर
(2) राजेश लाल मेहरा
(3) बी. पी सिंह
(4) दीवान सिंह
उत्तर – (1) राजीव लक्ष्मण करंदीकर
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग का अध्यक्ष इंदौर के राजीव लक्ष्मण करंदीकर को नियुक्त किया गया है.

प्रश्न – देश का पहला ‘इन्फेंट्री म्यूजियम’ कहाँ पर स्थित है?
(1) महू
(2) मांडू
(3) खजुराहो
(4) चम्बल
उत्तर – (1) महू
देश का पहला एवं दुनिया का दूसरा इन्फेंट्री (पैदल सेना) म्यूजियम मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में बनकर तैयार है. इसका उद्घाटन 16 दिसम्बर 2022 को विजय दिवस के मौके पर किया गया. इस इन्फेंट्री म्यूजियम में 1747 से वर्ष 2020 तक के गौरवशाली इतिहास को संजोयकर रखा गया है. इसमें शौर्य एवं बलिदान की थ्रीडी प्रिंटर से स्टेच्यु, म्यूरल व तस्वीरों को तैयार किया गया है.

प्रश्न – देश का पहला जल स्तम्भ कहाँ पर स्थापित किया गया?
(1) भोपाल
(2) सागर
(3) उज्जैन
(4) जबलपुर
उत्तर – (3) उज्जैन
उज्जैन में 27 से 29 दिसम्बर तक अंतर्राष्ट्रीय जल सम्मलेन के मौके पर महाकाल मंदिर परिसर में देश का पहला जल स्तंभ स्थापित किया गया. पत्थर से बने इस जल स्तम्भ की ऊंचाई 13 फीट है जिस पर चंडी की कारीगरी से चरों वेदों की ऋचाएं उत्कीर्ण की गई है

प्रश्न – 10 दिसम्बर 2022 को मध्य प्रदेश के किस शहर में ब्लाइंड क्रिकेट T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया?
(1) इंदौर
(2) भोपाल
(3) शिवपुरी
(4) जबलपुर
उत्तर – (1) इंदौर
इंदौर के खालसा स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ब्लाइंड क्रिकेट T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ. जिसमें भारत की टीम ने 8 विकेट से आस्ट्रेलिया को हराया.

प्रश्न – हाल ही में मध्य प्रदेश की पहली ‘आयरन किड’ कौन बनी है?
(1) श्रेया अग्रवाल
(2) नाईशा ज्ञानचंदानी
(3) वर्षा डोंगरे
(4) रुबीना फ्रांसिस
उत्तर – (2) नाईशा ज्ञानचंदानी
मध्य प्रदेश के भोपाल की 8 साल की नाईशा ज्ञानचंदानी प्रदेश की पहली ‘आयरन किड’ बनी है. आयरन किड का इवेंट पहली बार गोवा में आयोजित हुआ. इस इवेंट में दुनियाभर से 300 बच्चों ने भाग लिया लेकिन नाईशा ज्ञानचंदानी ने 6-8 साल की कैटेगरी में 1 KM की दौड़ 7 मिनट 35 सेकंड में पूरी की और आयरन किड का टाइटल अपने नाम किया.

प्रश्न – राष्ट्रीय जूनियर घुड़सवारी चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ हुआ?
(1) भोपाल
(2) सागर
(3) शिवपुरी
(4) जबलपुर
उत्तर – (1) भोपाल
12 से 25 दिसम्बर 2022 तक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में म. प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी में राष्ट्रीय जूनियर घुड़सवारी का आयोजन किया गया.इस चैंपियनशिप में 16 राज्यों के लगभग 200 घुड़सवार ने भाग लिया. मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जिसके पास अपना घुड़सवारी क्रॉस कंट्री कोर्स है.

प्रश्न – मध्य प्रदेश का कौन सा जिला ‘समग्र शिक्षा योजना’ के क्रियान्वयन में प्रदेश में पहले स्थान पर है?
(1) इंदौर
(2) सागर
(3) खंडवा
(4) सतना
उत्तर – (3) खंडवा
‘समग्र शिक्षा योजना’ के उत्कृष्ट क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश का खंडवा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है.इस योजना के मूल्यांकन के लिए 100 अंकों में से 78.28 अंक खंडवा जिले ने प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया. दुसरे पर छतरपुर, तीसरे पर छिंदवाडा और चौथे पर शहडोल जिला है. ‘समग्र शिक्षा योजना’ की शुरुआत 4 अगस्त 2021 को केंद्र सरकार द्वारा की गई.

प्रश्न – वर्तमान में मध्य प्रदेश में सर्वाधिक प्रसार संख्या वाला समाचार पत्र कौन सा है?
(1) नई दुनिया
(2) दैनिक भास्कर
(3) पत्रिका
(4) जागरण जोश
उत्तर – (2) दैनिक भास्कर
वर्तमान में मध्य प्रदेश में सर्वाधिक प्रसार संख्या वाला समाचार पत्र ‘दैनिक भास्कर’ है. इंदौर से प्रकाशित नई दुनिया राज्य में सर्वाधिक बिक्री वाला समाचार पत्र है. मध्य प्रदेश का प्रथम समाचार पत्र ‘ग्वालियर अख़बार’ था जिसे 1840 में ग्वालियर से उर्दू भाषा में प्रकाशित किया गया था. और हिंदी भाषा में 06 मार्च 1848 में प्रकाशित मध्य प्रदेश का प्रथम अखबार ‘मालवा अख़बार’ था

प्रश्न – देश की सबसे चौड़ी और मध्य प्रदेश की सबसे लम्बी सिक्स लेन टनल कहाँ बनाई गयी है?
(1) भिंड-श्योपुर
(2) रीवा-सीधी
(3) रीवा-सतना
(4) रीवा-इंदौर
उत्तर – (2) रीवा-सीधी
हाल ही में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने देश की सबसे चौड़ी और मध्य प्रदेश की सबसे लम्बी सिक्स लेन टनल का लोकार्पण किया. यह टनल रीवा-सीधी के बीच बनाई गयी है जिसका मोहनिया टनल नाम दिया गया है.

मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 2021 – 2022 – 2023 की पीडीएफ डाउनलोड करें.

2 thoughts on “MP Current Affairs December 2022 Pdf in Hindi | दिसम्बर 2022 करंट अफेयर्स MCQ”

Leave a Comment

error: