Current affairs quiz : एजुनामा.कॉम 12 अगस्त 2021 के सभी महत्वपूर्ण Today’s Current Affairs को पाठकों के लिए प्रैक्टिस क्विज के रूप में प्रस्तुत कर रहा है. Daily Current Affairs Quiz
हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़ 12 August 2021 के Special Daily Current affairs quiz is most important for UPSC, PSC, SSC, Bank, railway, Police, Patwari and state exams.
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय – हिंदी टुडे करेंट अफेयर्स क्विज़ –
(1) हाल ही में किस कोर्ट ने यह कहा कि राज्यपाल मौत की सजा के मामलों सहित कैदियों को क्षमा भी कर सकते हैं ?
(A) मध्य प्रदेश हाई कोर्ट
(B) उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट
(C) सुप्रीम कोर्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — (C) सुप्रीम कोर्ट
* भारत के राष्ट्रपति को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 72 के अंतर्गत समाधान शक्ति प्राप्त है और राज्यपाल को अनुच्छेद 161 के अंतर्गत समाधान तक की प्राप्त है ।
(2) हाल ही में यस बैंक ने किसे अपना मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया ?
(A) महेश राममूर्ति
(B) रमेश चंद्र जोशी
(C) रमेश लक्ष्मी नारायणन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — (A) महेश राममूर्ति
(3) भारत ने वर्ष 2031 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता बढ़ाकर कितने मेगावाट करने का लक्ष्य तय किया है ?
(A) 10000 मेगा वाट
(B) 35480 मेगा वाट
(C) 22480 मेगा वाट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — (C) 22480 मेगा वाट
* वर्तमान में भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता 6780 मेगावाट है इसे 2031 तक बढ़ाकर 22480 मेगा वाट करने की घोषणा या जानकारी भारत के एटॉमिक एनर्जी एंड स्पेस मिनिस्टर डॉ जितेंद्र सिंह ने लोकसभा के मानसून सत्र 2021 मे दी।
(4) हाल ही में विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया गया ?
(A) 9 अगस्त को
(B) 7 अगस्त को
(C) 10 अगस्त को
(D) 5 अगस्त को
Ans — (C) 10 अगस्त को
* पारंपरिक जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में गैर जीवाश्म ईंधन को बढ़ावा देने के लिए हर साल 10 अगस्त को विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया जाता है
(5) हाल ही में नेपाल का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) के पी शर्मा ओली
(B) शेर बहादुर देउबा
(C) इब्राहिम राइसी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — (A) के पी शर्मा ओली
*नेपाल की राजधानी काठमांडू है । नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी है और यह की करेंसी नेपाली रुपया है ।
हाल ही में नेपाल में वह के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शेर बहादुर देउबा को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था परंतु वह बहुमत साबित न कर पाने के कारण ज्यादा समय तक नेपाल के प्रधानमंत्री नहीं रह पाए । और पुनः के पी शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ।
(6) हाल ही में किसे उत्तराखंड राज्य सरकार ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?
(A) नीरज चोपड़ा को
(B) मीराबाई चानू को
(C) वंदना कटारिया को
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — (C) वंदना कटारिया को
*वंदना कटारिया को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्पेंद्र सिंह धामी ने राज्य के महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है । यहां टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की ओर से खेलने वाली women hockey टीम की खिलाड़ी है इन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में एक ही मैच में तीन बोल करके इतिहास रच दिया ।
(7) हाल ही में किस देश ने उन्नत ” भू इमेजिंग उपग्रह जीसैट वन ” लॉन्च करने की घोषणा की ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) इजराइल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — (B) भारत
* भू इमेजिंग उपग्रह जीसैट वन ” इसरो लॉन्च करेगा। यह उपग्रह दिन में तीन चार बार भारत के चाइना और पाकिस्तान बॉर्डर की इमेजिंग करेगा और बॉर्डर की निगरानी रखेगा ।
साप्ताहिक और मंथली करंट अफेयर के बारे में संपूर्ण जानकारी पाने के लिए– Click Here
सरकारी नौकरी के परीक्षा के सिलेबस भविष्य में होने वाली परीक्षा और एडमिट कार्ड आदि की जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाइट Edunama.Com पर जाएं। धन्यवाद
यह भी पढ़ें:
- टॉप 10 करंट अफेयर्स 27 जुलाई 2022 | Daily Current Affairs
- Today Current Affairs Quiz | डेली करंट अफेयर्स क्विज – 15 अगस्त 2021
- Today Current Affairs Quiz | डेली करंट अफेयर्स क्विज – 14 अगस्त 2021
- Today Current Affairs Quiz | डेली करंट अफेयर्स क्विज – 13 अगस्त 2021
Latest Posts:
- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग,आयुक्त का कार्यकाल,सेवा शर्तें,गठन एवं संरचना, कार्य
- भारत का निर्वाचन आयोग, मुख्य चुनाव आयुक्त, कार्य व शक्तियॉं, सेवा शर्तें
- MP CPCT Result 2023 – एमपी CPCT Result यहाँ देखें लिंक cpct.mp.gov.in
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में Junior Executives के 496 पदों पर भर्ती निकली, योग्यता बीएससी
- Central Bank of India SO Recruitment 2023: CBI में कई पदों पर बम्पर भर्ती, जल्दी आवेदन करें