मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स क्विज : 01-02 अगस्त 2021

Today MP Current Affairs: मध्यप्रदेश टुडे करंट अफेयर्स क्विज 01-02 अगस्त 2021 के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को शामिल किया गया है। आज के करंट अफेयर्स क्विज में –

MP Today Current Affairs Quiz in hindi 2021
Today MP Current Affairs Quiz : Edunama.Com

प्रश्न – मध्यप्रदेश के किस टाइगर रिज़र्व को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण द्वारा ‘कंज़र्वेशन एश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्ड (CATS)’ प्रमाण पत्र मिला है?
(1) पन्ना टाइगर रिज़र्व
(2) कान्हा किसली टाइगर रिज़र्व
(3) सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व
(4) पेंच टाइगर रिज़र्व
उत्तर – (1) पन्ना टाइगर रिज़र्व
हाल ही में मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व को अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण बाघ संरक्षण एवं प्रबंधन के सभी मानकों पर सही मान्य करते हुए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण द्वारा ‘कंज़र्वेशन एश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्ड (CATS)’ प्रमाण पत्र से सम्मानित किया है।

प्रश्न – मनरेगा योजना के प्रभावी संचालन के लिए हाल ही में कौन से मोबाइल एप लॉन्च किये गए है?
(1) एरिया ऑफिसर एप
(2) मोबाइल मॉनिटरिंग एप
(3) (1) (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3). (1) (2) दोनों
मध्यप्रदेश में मनरेगा ( महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005) योजना के सही तरीके से संचालन के लिए “एरिया ऑफिसर एप” अधिकारियों द्वारा किये गए निरीक्षण एवं “मोबाइल मॉनिटरिंग एप” मजदूरों द्वारा की गयी मजदूरी एवं उनकी ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए लॉन्च किये गए है।

प्रश्न – प्रदेश में कब राज्य स्तर पर ‘अन्न उत्सव’ मनाया जायेगा?
(1) 5 अगस्त
(2) 7 अगस्त
(3) 9 अगस्त
(4) 11 अगस्त
उत्तर – (2) 7 अगस्त
7 अगस्त 2021 को राज्य स्तरीय लेवल पर अन्न उत्सव मनाया जायेगा। 7 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अन्न उत्सव का शुभारंभ किया जायेगा। इस दिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशन वितरित किया जायेगा।

प्रश्न – मध्यप्रदेश में निजी भूमि पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना लागू की जाएगी?
(1) मध्यप्रदेश वृक्षारोपण योजना 2021
(2) मध्यप्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन अधिनियम 2021
(3) पेड़ लगाओ – पृथ्वी बचाओ योजना 2021
(4) वृक्षारोपण अधिनियम 2020
उत्तर – (2) मध्यप्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन अधिनियम-2021
मध्यप्रदेश में निजी भूमि पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए ‘मध्यप्रदेश वृक्षारोपण प्रोत्साहन अधिनियम – 2021’ योजना लागू की जाएगी।

प्रश्न – म. प्र. के किस जिले में इको फ्रैंडली टेरेस गार्डन “प्राकृतिका” बनाया गया है?
(1) इंदौर
(2) भोपाल
(3) उज्जैन
(4) जबलपुर
उत्तर – (2) भोपाल
हाल ही में मंत्री इन्दर सिंह परमार ने म. प्र. के भोपाल शहर में ‘मध्यप्रदेश जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान, भोपाल द्वारा बनाया गए ईको फ्रेंडली टेरेस गार्डन “प्राकृतिका” का शुभारंभ किया।

प्रश्न – किस जिले की सुरभि मले ने अपना नाम ‘एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड; में दर्ज कराया है?
(1) ग्वालियर
(2) भोपाल
(3) इंदौर
(4) जबलपुर
उत्तर – (4) जबलपुर
म. प्र के जबलपुर जिले की सुरभि मले ने अपना नाम श्रीमद भगवत गीता के अर्थ सहित व्याख्या करने पर ‘एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड; में दर्ज कराया है।

प्रश्न – विश्व स्कार्फ़ डे कब मनाया जाता है?
(1) 30 जुलाई
(2) 01 अगस्त
(3) 02 अगस्त
(4) 03 अगस्त
उत्तर – (2) 01 अगस्त को
01 अगस्त को भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के द्वारा विश्व स्कार्फ़ डे मनाया जाता है।

प्रश्न – विश्व स्तनपान दिवस कब से कब तक मनाया जाता है?
(1) 22 जुलाई से 28 जुलाई
(2) 01 अगस्त से 7 अगस्त
(3) 08 अगस्त से 14 अगस्त
(4) 15 अगस्त से 21 अगस्त
उत्तर – (2) 01 अगस्त से 7 अगस्त
विश्व स्तनपान दिवस प्रत्येक वर्ष 01 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है।


राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स –

लेटेस्ट जॉब्स –

Leave a Comment

error: